Technology
9 min read
Moto Watch 23 जनवरी को हो रही है लॉन्च: 39 ग्राम वजन और 13 दिन की बैटरी लाइफ!
Navbharat Times
January 19, 2026•3 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
Motorola 23 जनवरी को Moto Watch स्मार्टवॉच लॉन्च कर रहा है। यह 39 ग्राम वजनी, एल्यूमीनियम फ्रेम और गोरिल्ला ग्लास 3 वाली है। यह 13 दिनों की बैटरी लाइफ (AOD बंद) देगी और इसमें पोलर के साथ मिलकर एडवांस हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स, ब्लूटूथ कॉलिंग व डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS शामिल हैं।
Motorola स्मार्टफोन के बाद अब स्मार्टवॉच के मार्केट में धमाल मचाने की तैयारी में है। कंपनी ने अपनी स्मार्टवॉच की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। बता दें कि कंपनी ने Moto Watch स्मार्टवॉच को हाल ही में हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2026 में अपने नए इकोसिस्टम के हिस्से के तौर पर पेश किया था। स्मार्टवॉच में एल्यूमीनियम फ्रेम और गोरिल्ला ग्लास 3 मिलेगा। मोटो वॉच एक बार चार्ज करने पर 13 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ आएगी। आइये, वॉच की डिटेल जानते हैं।
23 तरीख को नए फोन के साथ होगी लॉन्च
मोटो वॉच भारत में 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी। वॉच के साथ ही देश में कंपनी का नया मोटोरोला सिग्नेचर फोन भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने ट्वीट करके इनकी लॉन्च डेट बताई है। साथ ही, वॉच के कुछ खास फीचर्स भी बताए हैं। कंपनी ने बताया है कि यह नई स्मार्टवॉच दो कलर ऑप्शन मैट ब्लैक और मैट सिल्वर में आएगी। ग्राहक इसे सिलिकॉन या स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप के साथ खरीद पाएंगे। लॉन्च के बाद, मोटो वॉच भारत में फ्लिपकार्ट और मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री उपलब्ध होगी।
मोटो वॉच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
मोटो वॉच में 1.4 इंच की गोल OLED स्क्रीन दी गई है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलेगी। ग्लास के बाहरी किनारे पर मिनट की हल्की मार्किंग या क्रोनोग्राफ जैसा डिजाइन लग रहा है। इस स्मार्टवॉच में एल्यूमीनियम का फ्रेम मिलेगा। इसके डाइमेंशन 47 x 47 x 12mm और वजन सिर्फ 39 ग्राम है।
CES में कंपनी ने बताया कि नई मोटो वॉच स्टेप काउंट, स्ट्रेस डिटेक्शन, स्लीप मॉनिटरिंग और कई अन्य हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स को सपोर्ट करती है। यह कंपनी की पहली स्मार्टवॉच होगी, जो पोलर के साथ मिलकर बनाई जाएगी। बता दें कि पोलर एक फिनिश स्पोर्ट्स और फिटनेस टेक कंपनी है। पोलर ही इसमें एडवांस हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स जैसे वर्कआउट लॉगिंग, हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग जैसी चीजें पावर करती है।
मोटो वॉच ब्लूटूथ 5.3 के जरिए ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है। यह ऑडियो नोटिफिकेशन अलर्ट भी देती है और मोटो AI-कंपैटिबल स्मार्टफोन के साथ 'कैच मी अप' फीचर का सपोर्ट भी करती है। यह स्मार्टवॉच डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) बंद रखने पर यह 13 दिनों तक की बैटरी लाइफ देगी और AOD चालू रखने पर यह 7 दिनों तक चलेगी। इसकी कीमत तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी।
लेखक के बारे मेंमोना दीक्षितमोना दीक्षित, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। यह पिछले 8 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। इन्होंने न्यूजबाइट्स और जी मीडिया की प्रमुख टेक्नोलॉजी वेबसाइट टेक्लूसिव में लंबे समय तक काम किया है। टेक जर्नलिस्ट के तौर पर मोना को गैजेट्स न्यूज, टेक टिप्स एंड ट्रिक्स, एआई न्यूज, गैजेट रिव्यूज लिखने का अच्छा अनुभव है। यह टेलिकॉम सेक्टर और ऐप्स की दुनिया में हो रहे बदलावों पर भी नजर रखती हैं। टेक के क्षेत्र में हो रहीं नई रिसर्च, गवर्नमेंट पॉलिसी पर पाठकों को आसान भाषा में न्यूज समझाती हैं। मोना ने बैचलर ऑफ साइंस के बाद मास्टर ऑफ जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन (MJMC) की डिग्री नोएडा के IMS कॉलेज से ली है।... और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
