Thursday, January 22, 2026
Home/Politics/Article
Politics
7 min read

मणिकर्णिका घाट विवाद: केस दर्ज होने पर संजय सिंह का तीखा पलटवार

Hindustan
January 18, 20264 days ago
मुझे डराने की कोशिश मत करो, मणिकर्णिका घाट विवाद में केस दर्ज होने पर MP संजय सिंह का पलटवार

AI-Generated Summary
Auto-generated

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट विवाद में आप सांसद संजय सिंह, कांग्रेस सांसद पप्पू यादव सहित आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। इन पर देवी-देवताओं के संबंध में एआई वीडियो से भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप है। संजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें डराने की कोशिश न की जाए, बल्कि मंदिरों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई हो।

संक्षेप: मणिकर्णिका घाट को लेकर विवाद में आप सांसद संजय सिंह, कांग्रेस के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव और हरियाणा के सिरसा की कांग्रेस नेत्री जसविंदर कौर समेत 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अब संजय सिंह ने इस पर पलटवार किया है। संजय सिंह ने कहा कि मुझे डराने की कोशिश मत करो। Jan 18, 2026 02:38 pm ISTAjay Singh लाइव हिन्दुस्तान Share Follow Us on धार्मिक नगरी वाराणसी के मणिकर्णिका घाट को लेकर विवाद में आप सांसद संजय सिंह, कांग्रेस के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव और हरियाणा के सिरसा की कांग्रेस नेत्री जसविंदर कौर समेत आठ लोगों पर केस दर्ज किया गया है। अब संजय सिंह ने इस पर पलटवार किया है। संजय सिंह ने कहा कि मुझे डराने की कोशिश मत करो। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में संजय सिंह ने आरोप लगाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र में मणिकर्णिका घाट को तहस-नहस किया गया। प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨अभी पढ़ें बता दें कि मणिकर्णिका घाट विवाद के बीच शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे थे। उन्होंने वहां प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस और विरोधियों पर काशी की विरासत का बदनाम करने का आरोप लगाया था। सीएम ने कहा था कि एआई वीडियो बनाकर भ्रम फैलाने की कोशिश की गई। शनिवार की देर शाम पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। संजय सिंह समेत जिन आठ लोगों पर शनिवार को केस दर्ज हुआ है उन पर आरोप है कि ‘एक्स’ पर देवी-देवताओं को लेकर एआई जेनरेटेड वीडियो पोस्ट और शेयर कर वास्तविक तथ्यों के विपरीत भ्रामक जानकारी फैलाकर आस्थावानों को भ्रमित करने और समाज में आक्रोश पैदा करने तथा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया। इसके अलावा घाट के सुंदरीकरण कार्य को लेकर भी गलत सूचनाएं प्रसारित की गईं। यह कार्रवाई अपर नगर आयुक्त संगम लाल और तमिलनाडु के रामानाथपुरम जिले के पेरूनाला थाना क्षेत्र के सेतुराजापुरम निवासी मानो की तहरीर पर की गई। संजय सिंह का पलटवार सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में संजय सिंह ने लिखा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र में मणिकर्णिका घाट को तहस नहस किया गया, मंदिरों को तोड़ा गया, काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराने वाली माता अहिल्याबाई होलकर जी की प्रतिमा भी तोड़ी गई जिसका विरोध काशी के साधुओं ने किया , अहिल्याबाई होलकर जी के परिवार ने किया, यहां तक के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन जी ने भी विरोध दर्ज कराया। मगर FIR मुझ पर कर दी गई। मंदिरों को तोड़ने वाले पापियों पर कारवाई करो, मुझे डराने की कोशिश मत करो।’

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    मणिकर्णिका घाट विवाद: केस पर संजय सिंह का पलटवार