Economy & Markets
10 min read
Mahindra Thar Roxx: क्या है नया ब्लैक एडिशन या फेसलिफ्ट?
News18 Hindi
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
महिंद्रा थार रॉक्स का नया ब्लैक एडिशन या फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च हो सकता है। जारी किए गए टीजर में कार का सिल्हूट दिखाया गया है, जो ब्लैक-आउट एलिमेंट्स और डार्क थीम का संकेत देता है। संभावना है कि यह एक स्पेशल एडिशन होगा, जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर में ब्लैक ट्रीटमेंट मिलेगा। इंजन में बदलाव की उम्मीद कम है, लेकिन फेसलिफ्ट में कुछ नए फीचर्स शामिल हो सकते हैं।
Written by :
Ram.Mishra
Last Updated:January 20, 2026, 18:39 IST
Mahindra Thar Roxx का नया ब्लैक एडिशन या फेसलिफ्ट जल्द भारतीय बाजार में आ सकता है, टीजर वायरल है, फैंस इसके स्पोर्टी लुक और नए फीचर्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Mahindra Thar Roxx इंडियन मार्केट के अंदर जल्द ही नए अवतार में एंट्री मार सकती है. कंपनी ने हाल ही में महिंद्रा थार रोक्स के एक नए वर्जन का टीजर जारी किया है. ये टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें थार रोक्स की सिल्हूट दिखाया गया है.
वीडियो कैप्शन में लिखा है, ‘द स्पॉटलाइट हैज फाउंड इट्स स्टार’ और ‘कमिंग सून’. ये टीजर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये थार रॉक्स का नया ब्लैक एडिशन होगा या फिर 2026 में आने वाला माइल्ड फेसलिफ्ट भी हो सकता है.
फेसलिफ्ट या डार्क एडिशन?
महिंद्रा थार रोक्स, 2024 में लॉन्च हुई थ्री-डोर थार का फाइव-डोर वर्जन है. ये ऑफ-रोड कैपेसिटी के साथ फैमिली यूज के लिए ज्यादा स्पेस और कम्फर्ट प्रदान करती है. अब कंपनी ने इस पॉपुलर एसयूवी को और आकर्षक बनाने के लिए नया अपडेट तैयार किया है.
टीजर में दिख रही डार्क थीम और ब्लैक-आउट एलिमेंट्स से साफ जाहिर है कि ये स्पेशल एडिशन हो सकता है. खासकर डार्क एडिशन या ब्लैक एडिशन आने की संभावना ज्यादा है. महिंद्रा पहले भी स्कॉर्पियो-एन और एक्सयूवी700 में ऐसे ही ऑल-ब्लैक थीम वाले स्पेशल एडिशन लॉन्च कर चुकी है, जो बाजार में काफी पॉपुलर साबित हुए हैं.
टीजर में क्या दिखा?
टीजर के अनुसार, नया वर्जन पूरी तरह से ब्लैक आउट ट्रीटमेंट के साथ आएगा. इसमें ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लैक बंपर्स, ब्लैक ग्रिल, ब्लैक लोगो और शायद इंटीरियर में भी ब्लैक लेदर या फैब्रिक अपहोल्स्ट्री देखने को मिल सकती है. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि C-पिलर को हिडन करने के लिए ब्लैक पेंट जॉब दिया जा सकता है, जो इसे और आक्रामक लुक देगा.
इंजन वही, नया डिजाइन
एक्सटीरियर में स्पोर्टियर टच के लिए कुछ क्रोम पार्ट्स को ब्लैक से रिप्लेस किया जा सकता है. हालांकि, मैकेनिकल चेंजेस की उम्मीद कम है. इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं होगा. इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल शामिल हैं, जो क्रमशः मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं. संभावना ये भी जताई जा रही है कि कीमत घटाने के लिए इसे 1.5-लीटर डीजल इंजन भी दिया जा सकता है.
अगर ये फेसलिफ्ट है, तो बदलाव ज्यादा हो सकते हैं. 2026 में थार रोक्स को मिडलाइफ अपडेट मिलने की बात चल रही है, जिसमें फ्रंट ग्रिल, हेडलाइट्स, बंपर्स और इंटीरियर में कुछ नए फीचर्स शामिल हो सकते हैं। हाल ही में कैमोफ्लाज्ड टेस्ट म्यूल्स को भारतीय सड़कों पर स्पॉट किया गया है, जो बड़े अपडेट की ओर इशारा करते हैं।
मार्केट में पहले से डिमांड
Mahindra Thar Roxx पहले से ही भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा मांग वाली लाइफस्टाइल एसयूवी में से एक है। इसकी मजबूत बिल्ड क्वालिटी, 4×4 कैपेबिलिटी, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और मॉडर्न फीचर्स जैसे 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, लेवल-2 ADAS और रियर एसी वेंट्स इसे युवाओं और एडवेंचर लवर्स का पसंदीदा बनाते हैं।
महिंद्रा ने इस टीजर से बाजार में हलचल मचा दी है। चाहे यह ब्लैक एडिशन हो या फेसलिफ्ट, ये निश्चित है कि थार रोक्स का ये नया अवतार ऑफ-रोडर्स और स्टाइल स्टेटमेंट देने वालों के लिए और भी आकर्षक होगा। कंपनी जल्द ही ज्यादा डिटेल्स शेयर कर सकती है। फिलहाल, थार रॉक्स के फैंस उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं कि “स्टार” आखिरकार कब स्पॉटलाइट में आएगा।
Click here to add News18 as your preferred news source on Google.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2026, 18:39 IST
homeauto
New Mahindra Thar Roxx की झलक आई सामने, फेसलिफ्ट या डार्क एडिशन?
और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
