Thursday, January 22, 2026
Entertainment
6 min read

तलाक के बाद माही विज ने मांगा लोगों से आशीर्वाद

Patrika News
January 20, 20262 days ago
माही विज ने तलाक के 2 हफ्ते बाद लोगों से मांगा आशीर्वाद, फोटो की शेयर

AI-Generated Summary
Auto-generated

माही विज ने तलाक के दो हफ्ते बाद नए घर में हवन करते हुए तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने "नई शुरुआत" का ज़िक्र करते हुए लोगों से आशीर्वाद मांगा है। माही ने बच्चों के लिए सकारात्मक उदाहरण पेश करने की बात कही और एलिमनी की खबरों को गलत बताया।

Mahhi Vij Jay Bhanushali Divorce: माही विज और जय भानुशाली का रिश्ता खत्म हो चुका है। कपल ने अपनी 15 साल की शादी के बाद तलाक ले लिया है। ऐसे में अब माही विज अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं। वह अपने काम पर फोकस कर रही हैं और खुश रहने की कोशिश कर रही हैं। वहीं, उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया। जिसे देखकर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने लगे। माही विज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक अपनी पूजा करते हुए कई सारी फोटोज शेयर की है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि उन्होंने नया घर ले लिया है। वह अपने घर में हवन करवा रही हैं। साथ ही माही ने लिखा है दुआ करें और अन्य फोटो में लिखा, नई शुरूआत। उन्होंने एक और फोटो और शेयर की जिसमें वह अपनी मां के साथ नजर आ रही है। उन्होंने लिखा की मां हमेशा स्वस्थ रहे, मुझे उनकी जरूरत है। वहीं, उन्होंने कई और भी तस्वीरें डाली हैं जो बता रही हैं कि माही विज ने नया घर लिया है शायद और उसी की पूजा भी हुई है। माही विज ने हाल ही में अपने तलाक को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह बच्चों के लिए एक बहुत अच्छा उदाहरण है कि अगर रिश्ते में कुछ गड़बड़ हो जाती है, तो अलग होने का समय आने पर रिश्ते को नेगेटिविटी की तरफ नहीं ले जाना चाहिए, एक-दूसरे को अदालत में घसीटना नहीं चाहिए, न ही बुरा बर्ताव करना चाहिए, और न ही बच्चों को इसमें घसीटना चाहिए। मुझे लगता है कि मेरे बच्चे मुझ पर और जय पर गर्व करेंगे कि भले ही मम्मी और पापा शादी को नहीं रखना चाहते थे, फिर भी उन्होंने इसे शांत और बेहतर तरीके से संभाला।" वहीं, माही विज ने तलाक के बाद एलिमनी की खबरों पर भी बात की थी। उन्होंने कहा था, "अभी मैं इंस्टाग्राम पर बहुत से लोगों को देख रही हूं। उनके पास आधी अधूरी जानकारी है और उसी के आधार पर वह राय बना रहे हैं। प्लीज इसपर कोई राय न बनाएं। मैं ऐसी बातें पढ़ रही हूं जैसे "माही ने एलिमनी के तौर पर 5 करोड़ रुपये लिए।" लोग सिर्फ लाइक्स और कमेंट्स के लिए पुराने वीडियो निकाल रहे हैं। यह बहुत दुखद है। यह बहुत दुख की बात है क्योंकि हमारे माता-पिता और बच्चे भी इंस्टाग्राम देखते हैं।" ये बातें करना बंद कीजिए।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    माही विज का तलाक: आशीर्वाद मांगतीं एक्ट्रेस