Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
5 min read

नई दुल्हन के लिए बेस्ट: 5-6 ग्राम में महाराष्ट्रियन गोल्ड ठुशी नेकलेस

Zee News
January 21, 20261 day ago
महाराष्ट्रियन गोल्ड ठुशी नेकलेस है नई दुल्हन के लिए बेस्ट, 5 से 6 ग्राम सोने में मिलेगा परफेक्ट लुक

AI-Generated Summary
Auto-generated

नई दुल्हनों के लिए महाराष्ट्रियन गोल्ड ठुशी नेकलेस एक बेहतरीन विकल्प है। 5-6 ग्राम सोने में उपलब्ध ये नेकलेस हल्के लेकिन रिच लुक देते हैं। इनके पारंपरिक डिजाइन, गोल्ड बीड्स और मिनिमल पैटर्न इसे शादियों और त्योहारों के लिए खास बनाते हैं। ये नेकलेस समय के साथ आउट ऑफ फैशन नहीं होते और कम वजन के कारण किफायती भी हैं।

महाराष्ट्रियन गोल्ड ठुशी नेकलेस नई दुल्हन के लिए एक परफेक्ट चॉइस है. 5 से 6 ग्राम वेट में मिलने वाले ये डिजाइन हल्के होते हैं लेकिन लुक में बेहद रिच नजर आते हैं. ट्रेडिशनल डिजाइन, गोल्ड बीड्स और मिनिमल पैटर्न इसे शादी और फेस्टिव मौकों के लिए खास बनाते हैं. आजकल बहुत सी नई नवेली दुल्हन इसे पहनना काफी पसंद कर रही हैं. महाराष्ट्रियन ठुशी नेकलेस की पहचान उसके गोल गोल गोल्ड बीड्स से होती है जो एक खास पैटर्न में पिरोए जाते हैं. पहले पारंपरिक महाराष्ट्रीयन दुल्हन ही इसे पहनती थी पर अब ये पूरे भारत में पसंद किए जा रहे हैं. आज की मॉडर्न ब्राइड के लिए ठुशी नेकलेस को लाइट वेट और स्लीक लुक में डिजाइन किया जा रहा है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं महाराष्ट्रियन गोल्ड ठुशी नेकलेस के खूबसूरत डिजाइंस जिसे आप 5 से 6 ग्राम सोने में बनवा या खरीद सकती हैं. इस तरह की 5 से 6 ग्राम की गोल्ड ठुशी नेकलेस उन दुल्हनों के लिए बेस्ट है जो शादी के बाद कुछ यूनिक ज्वेलरी कैरी करना चाहती हैं. ये नेकलेस बेहद लाइट वेट होते हैं और ओवरड्रेस्ड लुक भी नहीं देते हैं. सिंपल मंगलसूत्र या छोटे इयररिंग्स के साथ इसे आसानी से स्टाइल किया जा सकता है. अगर आप रेड या ग्रीन बॉर्डर वाली साड़ी पहन रही हैं तो इस तरह के गोल्ड ठुशी नेकलेस आपके लुक को पूरी तरह कंप्लीट कर सकते हैं. इस तरह के नेकलेस को पूजा और फेस्टिव मौके पर भी पहना जा सकता है. नई दुल्हनों के लिए इस तरह के ठुशी नेकलेस इसलिए भी खास होते हैं क्योंकि ये ट्रेडिशनल होने के साथ साथ टाइमलेस भी है. सालों बाद भी इसका स्टाइल पुराना नहीं होता है और ये कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है. इसके अलावा कम वजन होने की वजह से ये जेब पर ज्यादा भारी नहीं पड़ता है.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    महाराष्ट्रियन ठुशी नेकलेस: नई दुल्हन के लिए बेस्ट