Politics
7 min read
महाराष्ट्र चुनाव 2026: परभणी में 1 वोट से रोमांचक जीत, जानें कहां हुआ मुकाबला?
Navbharat Times
January 18, 2026•4 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
महाराष्ट्र के परभणी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में उद्धव सेना के उम्मीदवार ने बीजेपी के उम्मीदवार को सिर्फ एक वोट से हराया। यह मुकाबला पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड में हुआ, जहाँ उद्धव सेना के वेंकट लक्ष्मणराव दहले को 4312 वोट मिले, जबकि बीजेपी के प्रसाद केशवराव नागरे को 4311 वोट मिले। इस नतीजे ने एक वोट के महत्व को दर्शाया।
परभणी: हाल ही में महाराष्ट्र में 29 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के हुए चुनावों में कई जगहों पर बहुत करीबी मुकाबला हुआ। इस वजह से कई वार्ड में जीत-हार का फैसला सिर्फ कुछ वोटों से हुआ। परभणी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में उद्धव सेना और बीजेपी कैंडिडेट के बीच बहुत रोमांचक मुकाबला हुआ और इस मुकाबले में उद्धव सेना के कैंडिडेट ने बीजेपी उम्मीदवार को सिर्फ एक वोट से हरा दिया। इस नतीजे ने एक वोट से चुनाव में क्या फर्क पड़ेगा? इसकी अहमियत लोगों को समझा दी।
एक वोट से कैसे हुई बीजेपी उम्मीदवार की हार?
इस बारे में मिली और जानकारी के मुताबिक, परभणी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के वार्ड नंबर एक में पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए रिजर्व सीट नंबर A के लिए मुकाबला था। इसमें उद्धव सेना के उम्मीदवार दहले वेंकट लक्ष्मणराव, बीजेपी के प्रसाद केशवराव नागरे और शिंदे सेना के मोहन शालिग्राम सोनावणे के बीच मुख्य मुकाबला था। इस मुकाबले में उद्धव सेना के वेंकट लक्ष्मणराव दहले को 4 हजार 312 वोट मिले। वहीं बीजेपी उम्मीदवार प्रसाद केशवराव नागरे को 4 हजार 311 वोट मिले। इस तरह उद्धव सेना के वेंकट लक्ष्मणराव दहले सिर्फ एक वोट से जीते। इस मुकाबले में शिंदे सेना के मोहन शालिग्राम सोनवणे को 1365 वोट मिले।एक वोट के मायने बता गया चुनाव
नगर निगम चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही परभणी नगर निगम के वार्ड नंबर एक में पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए रिजर्व सीट नंबर A के लिए इस रोमांचक मुकाबले की रिजल्ट शीट वायरल हो रही है। लोग इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। उनका कहना है कि इस नतीजे में एक-एक वोट की अहमियत दिख रही है।
परभणी में किसको कितनी सीट?
इस बीच परभणी नगर निगम में उद्धव सेना 25 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। कांग्रेस को 12 सीटें मिली हैं। बीजेपी को भी 12 सीटों पर कामयाबी मिली है और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के अजित पवार को 11 सीटें मिली हैं। 5 सीटों पर निर्दलीय और अन्य को कामयाबी मिली है।
लेखक के बारे मेंसुजीत उपाध्यायसुजीत उपाध्याय, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके पास करीब 15 सालों का अनुभव है। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर में हिन्दुस्तान और दैनिक जागरण में बतौर रिपोर्टर काम किया। जी मीडिया से डिजिटल में शुरुआत की। इंडिया डॉट कॉम हिंदी में काम करने के बाद नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से जुड़े। वह महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर,पंजाब-हरियाणा, हिमाचल समेत नॉर्थ-ईस्ट और दक्षिणी राज्यों से जुड़े विषयों को कवर कर रहे हैं। इन राज्यों की राजनीति और क्राइम के अलावा करेंट अफेयर में इनकी पकड़ है।... और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
