Geopolitics
5 min read
अमेरिकी सैनिकों ने मादुरो के साथ क्या किया? बेटे ने बताई पूरी कहानी
AajTak
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के बेटे ने अमेरिका द्वारा राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के अपहरण का आरोप लगाया है। उन्होंने 3 जनवरी की रात हुए हमलों को सीधा सैन्य आक्रमण बताते हुए अंतरराष्ट्रीय कानूनों के उल्लंघन की निंदा की। वेनेजुएला सरकार ने हमलों में 100 लोगों की मौत का दावा किया है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है।
वेनेजुएला में अमेरिका के सैन्य हमले और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के अपहरण की खबरों ने देश में राजनीतिक संकट को और भी गंभीर बना दिया है. राष्ट्रपति मादुरो के बेटे और नेशनल असेंबली सदस्य, निकोलस मादुरो गुएरा ने शनिवार को इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे अमेरिका की तरफ से सीधा सैन्य आक्रमण बताया है.
काराकस में चाइना मीडिया ग्रुप को दिए एक इंटरव्यू में मादुरो गुएरा ने 3 जनवरी की तड़के हुए हमलों का पूरी कहानी बताई है. उन्होंने बताया कि लगभग दो बजे रात में पहले मिसाइल का धमाका हुआ, जिसके बाद दूसरा विस्फोट सुना गया.
इस दौरान उन्हें समझ आ गया था कि उनके देश पर हमला हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने तुरंत अपने पिता से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कॉल कट गया और इसके बाद उनका सम्पर्क टूट गया.
मादुरो गुएरा ने अमेरिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कानून और सभी वैश्विक संधियों का उल्लंघन किया है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी का अपहरण किया गया है, जो अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत पूर्ण सुरक्षा के हकदार हैं. उन्होंने तुरंत उनकी रिहाई और देश वापसी की मांग की है.
Advertisement
यह भी पढ़ें: ट्रंप-मचाडो की लंच मीटिंग से पहले बड़ा एक्शन, US ने वेनेजुएला का एक और टैंकर किया जब्त
वेनेजुएला के गृह मंत्रालय ने दावा किया है कि अमेरिकी हमलों में कम से कम 100 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हुए हैं. सरकार ने इसे देश की संप्रभुता पर सीधा हमला बताया है.
इस घटना के बाद वेनेजुएला-अमेरिका के बीच तनाव और बढ़ गया है. मादुरो गुएरा ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वे वेनेजुएला के पक्ष में खड़े हों और इस आक्रमण की निंदा करें.
---- समाप्त ----
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
