Technology
11 min read
₹50 हजार से कम में Macbook जैसे टॉप लैपटॉप डील, ऐसे पाएं फायदा
Hindustan
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
अमेजन सेल में मैकबुक जैसे लैपटॉप पर भारी छूट मिल रही है, जिससे इनकी कीमत 50 हजार रुपये से कम हो सकती है। विभिन्न बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट का लाभ उठाकर, ग्राहक 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i5 और i7 प्रोसेसर वाले शक्तिशाली लैपटॉप खरीद सकते हैं। ये लैपटॉप मल्टीटास्किंग, स्टडीज और ऑफिस वर्क के लिए आदर्श हैं, साथ ही 120Hz डिस्प्ले और हल्के वजन जैसी प्रीमियम सुविधाएँ भी प्रदान करते हैं।
प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨अभी पढ़ें
अमेजन सेल में अलग-अलग ब्रांड के लैपटॉप पर 35% से 40% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही एक्सचेंज ऑफर समेत कई अन्य तरह के डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं, अगर आप सभी डिस्काउंट का लुत्फ उठा लेते हैं, तो Macbook के टक्कर वाले इन लैपटॉप को 50 हजार रुपये में खरीद पाएंगे।
इस थिन एंड लाइट लैपटॉप को 29% की भारी छूट के साथ 71,763 रुपये की जगह पर मात्र 50,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट या अन्य बैंक ऑफर्स जैसे Amazon Pay ICICI कैशबैक का फायदा उठाते हैं, तो फाइनल कीमत 48,000-50,000 रुपये के आसपास आ सकती है। यह लैपटॉप 13वीं जनरेशन के पावरफुल Intel Core i5-1334U प्रोसेसर के साथ आता है, जो रोजमर्रा के काम, मल्टीटास्किंग, स्टडीज और लाइट ऑफिस यूज के लिए परफेक्ट है। सिर्फ 1.66 kg वजन और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट वाली FHD डिस्प्ले इसे काफी पोर्टेबल और स्मूथ बनाती है। साथ ही MS Office 2024 लाइफटाइम, Windows 11 और 15 महीने McAfee सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
इस लैपटॉप को 20% की छूट के साथ 65,387 रुपये की जगह पर मात्र 52,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 1,574 रुपये तक कैशबैक मिल सकता है, जिससे फाइनल कीमत 50,000 रुपये के आसपास आ सकती है। यह लैपटॉप 13वीं जनरेशन के Intel Core i5-1335U (10 कोर्स, Up to 4.6GHz) प्रोसेसर के साथ आता है, जो मल्टीटास्किंग, स्टडीज, ऑफिस वर्क और लाइट क्रिएटिव टास्क के लिए शानदार है। सिर्फ 1.59 kg वजन, बैकलिट कीबोर्ड, FHD माइक्रो-एज डिस्प्ले और FHD कैमरा विद शटर इसे काफी प्रीमियम और पोर्टेबल बनाता है।
इस लैपटॉप को 28% की भारी छूट के साथ 89,390 रुपये की जगह पर मात्र 63,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। SBI क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये तक डिस्काउंट, Amazon Pay ICICI से 1,919 रुपये तक कैशबैक मिल सकता है, जिससे फाइनल कीमत ₹60,000 के आसपास आ सकती है। यह लैपटॉप 13वीं जनरेशन के Intel Core i7-13620H प्रोसेसर के साथ आता है, जो पावरफुल मल्टीटास्किंग, लाइट क्रिएटिव वर्क, स्टडीज और ऑफिस यूज के लिए शानदार है। सिर्फ 1.6 kg वजन, टॉप मेटल कवर, बैकलिट कीबोर्ड, IR कैमरा और WUXGA 300 nits डिस्प्ले इसे काफी प्रीमियम और पोर्टेबल बनाता है।
इस थिन एंड लाइट लैपटॉप को 27% की भारी छूट के साथ 78,409 की जगह पर मात्र 56,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। SBI क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये तक डिस्काउंट, Amazon Pay ICICI से 1,709 रुपये तक कैशबैक मिल सकता है, जिससे फाइनल कीमत 53,000-55,000 रुपये के आसपास आ सकती है। यह लैपटॉप 13वीं जनरेशन के Intel Core i5-1334U प्रोसेसर के साथ आता है, जो मल्टीटास्किंग, स्टडीज, ऑफिस वर्क और डेली यूज के लिए परफेक्ट है। 1TB SSD से ढेर सारा स्टोरेज, 16GB RAM, बैकलिट कीबोर्ड, 120Hz FHD डिस्प्ले और सिर्फ 1.62 kg वजन इसे काफी पोर्टेबल और प्रीमियम बनाता है।
इस गेमिंग लैपटॉप को 19% की छूट के साथ 74,999 रुपये की जगह पर मात्र 60,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। सेल में 2000 रुपये का कूपन, SBI क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये तक डिस्काउंट, Amazon Pay ICICI से 1,829 रुपये तक कैशबैक मिल सकता है, जिससे फाइनल कीमत 55,000-58,000 रुपये के आसपास आ सकती है। लैपटॉप 13वीं जनरेशन के Intel Core i5-13420H प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 3050 6GB GDDR6 ग्राफिक्स के साथ आता है, जो बजट में शानदार गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और क्रिएटिव वर्क के लिए परफेक्ट है। 144Hz FHD डिस्प्ले, मल्टी-कलर इल्यूमिनेटेड कीबोर्ड और सिर्फ 1.99 kg वजन इसे काफी पोर्टेबल और आकर्षक बनाता है।
यह एक थिन एंड लाइट लैपटॉप है, जिसे 24% की छूट के साथ 69,990 रुपये की जगह पर मात्र 52,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। SBI क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये तक डिस्काउंट, 1,589 रुपये तक कैशबैक मिल सकता है, जिससे फाइनल कीमत 50,000 रुपये के आसपास आ सकती है। यह 13वीं जनरेशन के Intel Core i5-13420H (8 कोर्स, Up to 4.6GHz) प्रोसेसर के साथ आता है। Quiet Blue कलर, बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड, FHD एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले और सिर्फ 1.70 kg वजन इसे काफी स्टाइलिश और पोर्टेबल बनाता है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
