Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
8 min read

देश के इस टॉप म्यूचुअल फंड ने 39 साल में 1 लाख को बनाए 2.71 करोड़ रुपये!

Navbharat Times
January 18, 20264 days ago
1 लाख के बना दिए 2.71 करोड़ रुपये, देश के पुराने म्यूचुअल फंड ने कर दी पैसों की बारिश

AI-Generated Summary
Auto-generated

यूटीआई लार्ज कैप फंड, भारत के सबसे पुराने इक्विटी म्यूचुअल फंड ने 39 वर्षों में 1 लाख रुपये के निवेश को लगभग 2.71 करोड़ रुपये में बदल दिया है। यह फंड, जिसने 15.35% का सालाना रिटर्न दिया है, मुख्य रूप से वित्तीय सेवाओं, आईटी और एफएमसीजी जैसे क्षेत्रों में निवेश करता है। लंबी अवधि के लिए यह एक महत्वपूर्ण निवेश साबित हुआ है।

नई दिल्ली: म्यूचुअल फंड में लोगों का निवेश बढ़ता जा रहा है। एक म्यूचुअल फंड ऐसा है जिसने पैसों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। 39 साल में इसने एक लाख रुपये के निवेश को 2.50 करोड़ रुपये से ज्यादा में बदल दिया है। इसका नाम यूटीआई लार्ज कैप फंड है। यह भारत का सबसे पुराना इक्विटी म्यूचुअल फंड है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक यह स्कीम 15 अक्टूबर 1986 को लॉन्च हुई थी। पहले इसका नाम 'यूटीआई मास्टरशेयर यूनिट स्कीम' था। 39 सालों से भी ज्यादा समय में, इस फंड ने अपनी शुरुआत से लेकर अब तक 15.35% का सालाना रिटर्न दिया है। इस फंड का बेंचमार्क बीएसई 100 टीआरआई (BSE 100 TRI) है और इसे वर्तमान में कार्तिकराज लक्ष्मणन (Karthikraj Lakshmanan) मैनेज कर रहे हैं। 31 दिसंबर 2025 तक इस फंड के पास 13,322 करोड़ रुपये की संपत्ति है। यह एक इक्विटी-ओरिएंटेड लार्ज-कैप फंड है, इसलिए इसमें बहुत ज्यादा रिस्क है। यह उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं और बाजार के उतार-चढ़ाव को झेलने की क्षमता रखते हैं। म्यूचुअल फंड के निवेशकों को होगी बचत, SEBI लाया BER फॉर्मूला, जानें कैसे होगा फायदा एकमुश्त निवेश का कैसा प्रदर्शन? यूटीआई लार्ज कैप फंड ने अलग-अलग समय अवधियों में अलग-अलग प्रदर्शन किया है। इस फंड ने अक्टूबर 1986 में किए गए 1 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को आज करीब 2.71 करोड़ रुपये में बदल दिया है। यह लंबी अवधि के कंपाउंडिंग की ताकत का कमाल है। एसआईपी का कैसा प्रदर्शन अगर आपने इसमें एसआईपी के जरिए निवेश किया होता, तो भी बड़ा फंड बन गया होता। इसमें साल 2004 में एसआईपी शुरू हुई थी। ऐसे में दिसंबर 2004 से दिसंबर 2025 तक हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करने पर कुल निवेश 25.30 लाख रुपये होता। लेकिन ब्याज मिलाकर यह रकम करीब 1.13 करोड़ रुपये हो चुकी होती। यानी एसआईपी के जरिए निवेश पर भी इसने जबरदस्त रिटर्न दिया है। पैसा कहां निवेश करता है फंड? 31 दिसंबर 2025 तक फंड का पोर्टफोलियो भारत की सबसे बड़ी और सबसे स्थिर कंपनियों की ओर झुका हुआ है। सबसे ज्यादा निवेश (33%) फाइनेंशियल सर्विसेज में है। इसके बाद इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 11 फीसदी, एफएमसीजी सेक्टर में 7 फीसदी, तेल, गैस और उपभोक्ता ईंधन में 7 फीसदी और कंज्यूमर सर्विसेज में 6 फीसदी है। फंड की टॉप स्टॉक होल्डिंग्स में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं। लेखक के बारे मेंराजेश भारतीराजेश भारती, नवभारत टाइम्स डिजिटल में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर है। वे पिछले 16 वर्षों से बिजनेस, पर्सनल फाइनेंस, शेयर मार्केट, क्रिप्टोकरेंसी, गैजेट्स, हेल्थ आदि से जुड़े मुद्दों को कवर कर रहे हैं। राजेश भारती पिछले 1 साल वर्षों से एनबीटी डिजिटल के साथ जुड़े हैं। वह नवभारत टाइम्स न्यूजपेपर में भी 5 साल से ज्यादा काम कर चुके हैं। उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग भी की है। राजेश भारती ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), दिल्ली पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है।... और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    म्यूचुअल फंड: 1 लाख के बने 2.71 करोड़, टॉप फंड्स