Entertainment
6 min read
रणबीर-आलिया का 'लव एंड वॉर' से फर्स्ट लुक लीक, विक्की कौशल का इंतजार
Hindustan
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आगामी फिल्म 'लव एंड वॉर' से उनके फर्स्ट लुक लीक हो गए हैं। रणबीर हल्के मूंछों और खुली शर्ट में दिख रहे हैं, जबकि आलिया 80 के दशक के परिधान में नजर आ रही हैं। विक्की कौशल के लुक को अभी भी गुप्त रखा गया है, जिससे दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है।
संक्षेप:
Ranbir Kapoor and Alia Bhatt: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'लव एंड वॉर' कब आएगी यह तो अभी तक साफ नहीं है, लेकिन उससे पहले फिल्म से दोनों स्टार्स का फर्स्ट लुक लीक हो गया है।
Jan 20, 2026 05:59 pm ISTPuneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
Share
Follow Us on
एनिमल के बाद अब रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'लव एंड वॉर' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं और इसमें आलिया भट्ट फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी। फिल्म की कहानी थोड़ा पुराने जमाने में गढ़ी गई है, इसलिए किरदारों का लुक भी उसी तरह का रखा जाएगा। पद्मावत, देवदास, बाजीराव मस्तानी और हीरामंडी जैसे प्रोजेक्ट बना चुके संजय लीला भंसाली के साथ रणबीर और आलिया भट्ट की फिल्म से कुछ तस्वीरें सोशल मीडया पर लीक हो गई हैं।
प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨अभी पढ़ें
रणबीर-आलिया के लुक पर छिड़ी चर्चा
रणवीर कपूर जहां हल्की मूछों के साथ बड़े और खुले कॉलर वाली शर्ट में नजर आ रहे हैं तो वहीं आलिया भट्ट को हेयर बैंड के साथ पीछे की तरफ उठे हुए बालों वाली हेयर स्टाइल में लेट 80 के दशक की आउटफिट में देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर दोनों की ही तस्वीरें वायरल हो रही हैं। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- टाइटल की अनाउंसमेंट के बाद फिल्म से जो उम्मीद होती है, संजय लीला भंसाली उससे बिलकुल अलग ही कुछ लेकर आते हैं। कुछ लोगों ने लुक्स को लेकर कमेंट किए हैं।
विक्की कौशल के लुक को रखा सीक्रेट
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा इस मूवी में विक्की कौशल भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। हालांकि अभी तक उनका लुक सामने नहीं आया है। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि मेकर्स जान बूझकर विक्की कौशल के लुक को लेकर सीक्रेसी बनाए हुए हैं। बता दें कि विक्की कौशल की पिछली फिल्म 'छावा' सुपरहिट रही थी। इसमें उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया था। छावा को साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में गिना जाता है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
