Thursday, January 22, 2026
Technology
9 min read

Lava Blaze Duo 3: ₹20 हजार से कम में दो डिस्प्ले वाला शानदार फोन कल लॉन्च

Hindustan
January 18, 20264 days ago
दो डिस्प्ले वाला फोन ₹20 हजार से कम में, Lava Blaze Duo 3 का लॉन्च कल

AI-Generated Summary
Auto-generated

Lava कल 19 जनवरी, 2026 को Lava Blaze Duo 3 लॉन्च कर रहा है। यह फोन 20,000 रुपये से कम कीमत में डुअल-स्क्रीन डिज़ाइन, AI-पावर्ड 50MP कैमरा, MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी के साथ आएगा। इसका सेकेंडरी डिस्प्ले नोटिफिकेशन और सेल्फी के लिए उपयोगी है।

भारतीय स्मार्टफोन ब्रैंड Lava कल 19 जनवरी, 2026 को अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze Duo 3 भारत में लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन अपने अनोखे डुअल-स्क्रीन डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और AI-पावर्ड कैमरा फीचर्स के चलते लॉन्च से पहले ही खबरों में है। खास बात यह है कि यह डिवाइस 20,000 रुपये से कम कीमत में उन यूजर्स को टारगेट कर रहा है, जो मिड-रेंज सेगमेंट में कुछ नया और अलग एक्सपीरियंस चाहते हैं। सम्बंधित सुझाव और मोबाइल देखें OnePlus Nord 3 5G Misty Green 8 GB RAM 128 GB Storage ₹28999 और जाने 8% OFF Realme 16 Pro 5G 8GB RAM 128GB Storage 6.78 inch Display Size ₹33999 ₹36999 खरीदिये 15% OFF Redmi Note 15 5G Black 6GB/8GB/12GB RAM 128GB/256GB Storage ₹22999 ₹26999 खरीदिये 15% OFF Xiaomi Redmi Note 15 8GB/12GB RAM 128GB/256GB Storage 6.77-inch Display Size ₹22999 ₹26999 खरीदिये 12% OFF Oppo F31 Pro Gemstone Blue 8GB or 12GB RAM 128GB or 256GB Storage ₹27999 ₹31999 खरीदिये Lava Blaze Duo 3 का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका डुअल-डिस्प्ले सेटअप है। फोन में 6.6 इंच का Full-HD+ AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स तक जाती है। इससे तेज धूप में भी स्क्रीन साफ नजर आती है। इसके अलावा रियर कैमरा मॉड्यूल के पास एक 1.6 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले मौजूद है, जिस पर नोटिफिकेशन देखना, म्यूजिक कंट्रोल करना और यहां तक कि रियर कैमरे से सेल्फी लेना भी संभव है। डिजाइन की बात करें तो फोन 7.55mm पतला है और वजन करीब 181 ग्राम है। यह Moonlight Black और Off-White जैसे दो आकर्षक कलर ऑप्शन में आएगा। AI-पावर्ड 50MP सेटअप फोटोग्राफी के लिए Lava Blaze Duo 3 में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX752 प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसमें AI सपोर्ट मौजूद है, जो अलग-अलग लाइटिंग कंडीशन में फोटो क्वॉलिटी को बेहतर बनाता है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो वीडियो कॉलिंग और सोशल मीडिया के लिए काफी है। वहीं, रियर की सेकेंडरी स्क्रीन यूजर्स को प्राइमरी कैमरे से हाई-क्वॉलिटी सेल्फी लेने का विकल्प देती है। परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर Lava Blaze Duo 3 Android 15 पर बेस्ड होगा और इसमें MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6GB LPDDR5 RAM और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी, जिससे मल्टीटास्किंग, गेमिंग और ऐप्स का इस्तेमाल स्मूद तरीके से किया जा सकेगा। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टेरियो स्पीकर्स, IR ब्लास्टर और IP64 रेटिंग भी दी गई है, जो इसे धूल और हल्के पानी के छींटों से सुरक्षित बनाती है। सम्बंधित सुझाव और मोबाइल देखें 15% OFF Vivo T4 Pro Nitro Blue 8GB/12GB RAM 128GB/256GB Storage ₹27936 ₹32999 खरीदिये 28% OFF OPPO K13 Turbo First Purple 8GB/12GB RAM 128GB/256GB Storage ₹24414 ₹33999 खरीदिये बैटरी और कनेक्टिविटी फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक, यह बैटरी पूरे दिन का बैकअप देने में सक्षम होगी और कम समय में चार्ज भी हो जाएगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G सपोर्ट, Bluetooth 5.2, GPS, BeiDou, GLONASS और Galileo जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    Lava Blaze Duo 3: ₹20 हजार से कम में दो डिस्प्ले वाला फोन