Friday, January 23, 2026
Technology
6 min read

Lava Blaze Duo 3 भारत में लॉन्च: 2 स्क्रीन वाला नया बजट स्मार्टफोन

Gadgets 360 Hindi
January 19, 20263 days ago
Lava Blaze Duo 3 भारत में लॉन्च: इस 'बजट' फोन में हैं 2 स्क्रीन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

AI-Generated Summary
Auto-generated

लावा ने भारत में डुअल-स्क्रीन वाला स्मार्टफोन Blaze Duo 3 लॉन्च किया है। इसमें फ्रंट पर 6.67-इंच AMOLED और रियर पर 1.6-इंच AMOLED सेकेंडरी डिस्प्ले है, जो नोटिफिकेशन और कैमरा प्रीव्यू के लिए उपयोगी है। यह फोन MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर, 6GB RAM, 128GB स्टोरेज और Android 15 के साथ ₹16,999 में उपलब्ध है।

Lava ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Blaze Duo 3 लॉन्च कर दिया है। यह फोन अपने डुअल-स्क्रीन डिजाइन को लेकर चर्चा में है, जो इस प्राइस सेगमेंट में कम देखने को मिलता है। Lava Blaze Duo 3 में फ्रंट के साथ-साथ रियर साइड पर भी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, यह सेकेंडरी स्क्रीन नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल और कैमरा प्रीव्यू जैसे कामों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया गया है और इसमें 120Hz डिस्प्ले, Dimensity सीरीज प्रोसेसर और Android 15 जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। Lava Blaze Duo 3 price in India, availability Lava Blaze Duo 3 को भारत में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन आज, 19 जनवरी से Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे Moonlight Black और Imperial Gold रंगों में पेश किया गया है। Lava Blaze Duo 3 specifications Lava Blaze Duo 3 के फ्रंट में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर 1.6 इंच का AMOLED सेकेंडरी डिस्प्ले भी मिलता है। कंपनी के मुताबिक, इस रियर स्क्रीन की मदद से यूजर्स बिना मेन डिस्प्ले ऑन किए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं, म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं और रियर कैमरे से सेल्फी लेते वक्त प्रीव्यू भी देख सकते हैं। परफॉर्मेंस के लिए Blaze Duo 3 में MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6GB LPDDR5 RAM मिलती है, जिसके साथ 6GB तक वर्चुअल RAM सपोर्ट भी दिया गया है। स्टोरेज के लिए इसमें 128GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 15 पर चलता है। Lava ने कहा है कि इस फोन को एक Android OS अपडेट और दो साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। Lava Blaze Duo 3 में 50MP का रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें Sony IMX752 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। खास बात यह है कि फोन की सेकेंडरी रियर डिस्प्ले को मेन कैमरे के साथ सेल्फी प्रीव्यू के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    Lava Blaze Duo 3: 2 स्क्रीन वाला बजट फोन, कीमत जानें