Breaking News
5 min read
इंसान और जानवर का अटूट रिश्ता: मालिक की मौत के बाद कुत्ते की मार्मिक वफादारी
Hindustan
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक जगदीश प्रजापति की आत्महत्या के बाद अद्वितीय वफादारी का परिचय दिया। कुत्ते ने रात भर शव के पास बैठकर रखवाली की, पोस्टमार्टम के लिए ले जाते समय चार किलोमीटर तक शव का पीछा किया और अंतिम संस्कार तक साथ रहा। इस दौरान उसने कुछ भी खाया-पिया नहीं।
संक्षेप:
मध्य प्रदेश के शिवपुरी से इंसान और जानवर के बीच अटूट प्रेम और फादारी की एक मार्मिक तस्वीर सामने आई है। यहां एक पालतू कुत्ता अपने मालिक की मौत के बाद पूरी रात शव के पास बैठा रहा।
Jan 21, 2026 06:06 pm ISTSudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान , शिवपुरी
Share
Follow Us on
मध्य प्रदेश के शिवपुरी से इंसान और जानवर के बीच अटूट प्रेम और वफादारी की एक मार्मिक तस्वीर सामने आई है। यहां एक पालतू कुत्ता अपने मालिक की मौत के बाद जिस तरह मातम मनाता दिखा उससे लोगों की आंखें नम हो गईं। सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हो रहा है।
प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨अभी पढ़ें
मालिक की खुदकुशी के बाद कुत्ता पूरी रात शव के पास बैठा रहा। पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाते समय वह चार किलोमीटर तक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे दौड़ता रहा और बाद में पोस्टमार्टम हाउस और अंतिम संस्कार तक साथ बना रहा। इस दौरान कुत्ते ने न कुछ खाया और न ही पिया। यह घटना पूरे क्षेत्र में भावुक चर्चा का विषय बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बडोरा निवासी 40 वर्षीय जगदीश प्रजापति ने सोमवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जब परिजनों को इस घटना का पता चला, तो उन्होंने देखा कि मृतक का पालतू कुत्ता पूरी रात जगदीश के शव के पास बैठा हुआ था, जैसे उसकी रखवाली कर रहा हो। शव को ज पोस्टमॉर्टम के लिए करैरा ले जाया गया तो कुत्ता ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे करीब चार किलोमीटर तक दौड़ता रहा।
परिजनों को अंततः उसे ट्रॉली में बैठाना पड़ा। पोस्टमॉर्टम हाउस में भी कुत्ता पूरे समय शव के साथ रहा। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह शव के साथ वापस गांव लौटा। अंतिम संस्कार के समय भी कुत्ता वहीं मौजूद था। इस पूरे समय उसने कुछ भी खाया पिया नहीं और अपने मालिक के पास ही बैठा रहा।
रिपोर्ट- अमित गौर
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
