Politics
2 min read
कुशीनगर में दिल दहला देने वाली घटना: पत्नी का गला रेता, पति ने दी जान
Jagran
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
कुशीनगर में एक पति ने अपनी पत्नी का धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना प्रेम विवाह के चार महीने बाद हुई, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
जागरण संवाददाता, कुशीनगर। धारदार हथियार से गला रेत पत्नी की हत्या कर पति ने भी फांसी लगा ली। दोनों का शव देख स्वजन चीख पड़े। हत्या व आत्महत्या की खबर से गांव में सनसनी फैल गई।
चार माह पूर्व दाेनों ने प्रेम विवाह किया था। लोमहर्षक यह घटना रविवार की रात नौ बजे हुई। एएसपी सिद्धार्थ वर्मा ने कमरे का निरीक्षण किया। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए।
तरयासुजान के बढ़ई टोला के 22 वर्ष के अरुण शर्मा का विशुनपुरा की दलित जाति की नेहा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नवंबर 2025 में दोनों ने घर वालों की मर्जी के विरुद्ध जाकर मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद अरुण के स्वजन मान गए और वह पत्नी के साथ घर में रहने लगा।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
