Thursday, January 22, 2026
Home/Politics/Article
Politics
8 min read

उत्तर भारत में कोहरे का तांडव: यूपी, हरियाणा, पंजाब में 15 की मौत, 100+ घायल

Jagran
January 18, 20264 days ago
कोहरा बना काल: यूपी, हरियाणा और पंजाब में हादसा, 15 लोगों की मौत; 100 से अधिक घायल

AI-Generated Summary
Auto-generated

उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में रविवार को सड़क हादसे हुए। इन हादसों में 15 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए। खराब दृश्यता के कारण 50 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए, जिससे जनहानि हुई।

जागरण टीम, नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे का सितम कम होता नहीं दिख रहा। यूपी, हरियाणा और पंजाब में रविवार को कोहरा काल बनकर आया। यहां घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम होने की वजह से 50 से अधिक वाहन आपसे में भिड़ गए। इस दौरान तीनों राज्यों में विभिन्न सड़क हादसों में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक घायल हो गए। उत्तर प्रदेश में विभिन्न हादसों में 50 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए, जिससे 11 लोगों की जान चली गई और 70 से ज्यादा लोग घायल बताए गए है। रामपुर में गलत दिशा से आ रहे ऑटो ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र समेत तीनों की मौत हो गई। मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर शनिवार रात लोधीपुर राजपूत गांव के पास एक कैंटर में कंटेनर पीछे से टकरा गया, जिसमें कंटेनर चालक की मौत हो गई। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर 15 से अधिक वाहन टकराए अमरोहा के आदमपुर में मैक्स गाड़ी एक गहरी खंदक पर पलट गई, जिसमें चालक की जान चली गई। गजरौला में कोहरे के चलते दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर 15 से अधिक वाहन टकरा गए। शाहजहांपुर में दिल्ली-लखनऊ हाईवे के उचौलिया गांव के पास दो लोगों को ट्रक ने कुचल दिया। कपसेड़ा गांव के पास कोहरे में रोडवेज बस एवं दो कार टकरा गईं, इसमें तीन लोग घायल हुए। पूरनपुर में पीएसी की गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें आठ जवान घायल हो गए। बरेली में दिल्ली-लखनऊ हाईवे के फरीदपुर में 16 वाहन टकराए, इसमें रोडवेज बस चालक की मौत हो गई। फिरोजाबाद के मटसेना क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पीछे से आ रही स्लीपर कोच बस डंपर से टकरा गई। बस में बैठे 12 सवारियां घायल हो गई। मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर कमालपुर गांव के पास आगरा डिपो की बस आगे चल रहे कैंटर से टकरा गई। इसमें बस चालक और तीन यात्री चोटिल हो गए। बागपत में तीन स्थानों पर 12 वाहन आपस में टकरा गए। इसमें 20 से अधिक लोग घायल हुए। दुर्घटना में एक बैल की भी मौत हो गई। यूपी में धुंध के कारण कुछेक और हादसे हुए। पंजाब में दो की मौत, 32 लोग घायल पंजाब में रविवार की सुबह घनी धुंध के कारण चार जिलों में हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हुए हैं। इससे पहले शनिवार को तीन जिलों में हुए हादसों में पांच लोगों की मौत और 12 लोग घायल हुए थे। घायलों में कुछ विद्यार्थी ऐसे भी थे, जो चंडीगढ़ में क्लर्क की परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। केएमपी एक्सप्रेसवे पर पांच वाहन टकराए, दो लोगों की जलकर मौत हरियाणा के नूंह में केएमपी एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह करीब आठ बजे एक बड़े वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से पांच भारी वाहन टकरा गए। हादसे में रोड़ी से लदा एक डंपर और अमेजन कंपनी के मोबाइल से भरे एक कंटेनर में आग लग गई। कंटेनर में फंसे चालक राजस्थान के सीकर के राकेश (27) और अलवर के देशराज जल गए। अन्य वाहनों के चालक और सवारियां किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिए गए। हादसे में अमेजन का कंटेनर भी पूरी तरह जल गया।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    कोहरे का कहर: 15 मौतें, 100 से अधिक घायल