Politics
7 min read
किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन: 3 आतंकी घेरे में, मुठभेड़ जारी
Hindustan
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी शुरू हुई, जिसमें एक जवान घायल हो गया। तीन आतंकी घिर गए हैं और उनके पास भारी मात्रा में गोला-बारूद होने की आशंका है। सेना ने इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन त्राशी-1' नाम दिया है।
संक्षेप:
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जानकारी के मुताबिक तीन आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया गया है। वहीं गोलीबारी में एक जवान घायल हुआ है।
Jan 18, 2026 09:23 pm ISTAnkit Ojha पीटीआई
Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर वन क्षेत्र में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई। जानकारी के मुताबिक आतंकियों के साथ गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया है। वहीं तीन आतंकी सुरक्षाबलों के जाल में फंसे हुए हैं। ये तीनों ही आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हो सकते हैं। उनके पास बड़ी मात्रा में गोला बारूद और ग्रैनेड होने की संभावना है।
प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨अभी पढ़ें
अधिकारियों के मुताबिक चतरू क्षेत्र में मन्द्रल-सिंघूरा के पास सोननार गांव में पूर्वाह्न के समय घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान गोलीबारी शुरू हो गई। सेना के जम्मू स्थित ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने ‘एक्स’ पर इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन त्राशी-1’ नाम दिया। उसने बताया कि जम्मू और कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर चलाये जा रहे संयुक्त आतंकवाद रोधी अभियान के तहत तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों का चतरू के उत्तर-पूर्व में सोननार क्षेत्र में आतंकवादियों से सामना हुआ।
सेना ने बताया, ‘‘घेराबंदी को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है तथा नागरिक प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय के साथ अभियान जारी है।’’ सेना ने जवानों द्वारा चुनौतीपूर्ण भौगोलिक स्थिति और परिस्थितियों में गोलीबारी का जवाब देते हुए असाधारण पेशेवर अंदाज और दृढ़ रुख प्रदर्शित करने पर उनकी सराहना की।
अधिकारियों का कहना है कि एक तलाशी दल का सामना दो- तीन विदेशी आतंकवादियों से हुआ, जो कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित थे। इन आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की और घेराबंदी तोड़ भागने की कोशिश के तहत हथगोले फेंके। अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की तथा घेराबंदी को और मजबूत करने के लिए सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस से अतिरिक्त जवान भेजे गए। उन्होंने बताया कि कुछ समय तक दोनों पक्षों के बीच कुछ समय तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने के लिए एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा है। बीते कुछ महीने में इस इलाके में कई बार मुठभेड़ हो चुकी है। इससे पहले 8 जनवरी को आतंकियों के साथ कठुआ जिले में मुठभेड़ हुई थी।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
