Thursday, January 22, 2026
Home/Politics/Article
Politics
5 min read

किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और जैश के आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़

AajTak
January 18, 20264 days ago
किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, जैश के आतंकियों के फंसे होने की आशंका

AI-Generated Summary
Auto-generated

किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने फायरिंग की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। दो से तीन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के फंसे होने की आशंका है। अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजे गए हैं और क्षेत्र को सील कर दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर अचानक फायरिंग कर दी. सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों को सिंहपोरा क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी को लेकर पहले से ही पुख्ता खुफिया जानकारी मिली थी. इसी इनपुट के आधार पर सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से इलाके में बड़े पैमाने पर कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. यह भी पढ़ें: खून, साज़िश और सौदा... साथ रहकर भी जम्मू और कश्मीर के बीच क्यों है अलगाव वाला रिश्ता तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने जब इलाके की घेराबंदी को और मजबूत किया, तभी छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. फिलहाल दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है. सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े हो सकते हैं और संयुक्त अभियान के दौरान वे इलाके में फंसे हुए हैं. पूरे क्षेत्र को सुरक्षाबलों ने चारों ओर से घेर लिया है ताकि आतंकी भागने में सफल न हो सकें. Advertisement यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: बैलून जिस पर लिखा पाकिस्तानी एयरलाइंस का नाम... पुंछ में मिला संदिग्ध गुब्बारा मुठभेड़ को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को इलाके में भेजा गया है और आसपास के क्षेत्रों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है. ऑपरेशन अभी जारी है और सुरक्षाबलों की ओर से स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. मुठभेड़ समाप्त होने के बाद ही पूरे घटनाक्रम की स्पष्ट जानकारी सामने आ पाएगी. ---- समाप्त ----

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    किश्तवाड़ मुठभेड़: जैश के आतंकी फंसे, सुरक्षाबलों की कार्रवाई