Entertainment
8 min read
ऑफ-कैमरा कियारा आडवाणी का असली एटीट्यूड: एक खुलासा
India TV Hindi
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
एक लड़के ने सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी का ऑफ-कैमरा एटीट्यूड साझा किया। उसने बताया कि एक फ्लाइट में गलती से उसकी माँ कियारा की सीट पर बैठ गईं, जिस पर कियारा ने खराब एक्सप्रेशन दिया। इससे पहले भी एक एयरहोस्टेस ने कियारा के एटीट्यूड पर टिप्पणी की थी। कियारा जल्द ही यश की फिल्म 'टॉक्सिक' में नजर आएंगी।
कियारा आडवाणी बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं। इन दिनों कियारा यश स्टारर अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह अहम रोल में नजर आने वाली हैं। पिछले दिनों ही फिल्म का टीजर जारी किया गया था और फिल्म के सभी कलाकारों के फर्स्ट लुक से भी पर्दा उठाया गया। सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज-तस्वीरें भी छाई रहती हैं। इस बीच एक लड़के ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने बताया कि अक्सर ऑन कैमरा हंसती-मुस्कुराती और प्यार से बात करने वालीं कियारा आडवाणी का ऑफ कैमरा एटीट्यूड कैसा होता है।
गलती से कियारा की सीट पर बैठ गईं लड़के की मम्मी
शख्स ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया और एक्ट्रेस से जुड़ा 2 साल पुराना किस्सा साझा किया। उसने बताया कि ये तब की बात है जब कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की 'सत्यप्रेम की कथा' रिलीज हुई थी। लड़का बताता है कि वो अपने भाई और मां के साथ दिल्ली-जयपुर फ्लाइट में था और बिजनेस क्लास में ट्रैवल कर रहा था। इसी फ्लाइट में कियारा और कार्तिक आर्यन भी सफर कर रहे थे। लेकिन, गलती से उसकी मां कियारा की सीट पर बैठ गईं।
बना लिया मुंह
लड़का कहता है कि जैसे ही कियारा आईं और अपनी सीट पर किसी और को बैठे देखा, उन्होंने उनकी मां से कुछ नहीं कहा, लेकिन बहुत ही गंदा सा एक्सप्रेशन दिया, जैसे कोई नॉन सेलिब्रिटी इंसान उनकी सीट पर कैसे बैठ सकता है? या फिर उनकी सीट गंदी हो गई हो। इसके बाद एक एयर होस्टेस आई और उसने लड़के की मां को बताया कि शायद वह गलत सीट पर बैठ गई हैं और ये सीट कियारा की है। ये पता चलते ही उसकी मां अपनी सीट पर आ गई।
एयरहोस्टेस भी शेयर कर चुकी है एक्सपीरियंस
बता दें, इससे पहले एक एयरहोस्टेस ने भी कियारा के साथ अपना एक्सपीरियंस साझा किया था, जिसने बताया था कि कियारा बहुत ज्यादा एटीट्यूड दिखाती हैं। जबकि अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर जैसी अभिनेत्रियां काफी स्वीट हैं और सभी से अच्छे से पेश आती हैं। लड़के के वीडियो पर रिएक्शन देते हुए कई यूजर्स ने उस वीडियो पर भी बात की और बताया कि कैसे पहले भी एक कैबिन क्रू की लड़की कियारा के एटीट्यूड को एक्सपोज कर चुकी है।
वर्क फ्रंट पर कियारा
कियारा आडवाणी के हालिया प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अभिनेत्री को आखिरी बार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ 'वॉर 2' में देखा गया था। वॉर 2 के बाद अब कियारा कन्नड़ सुपरस्टार यश की 'टॉक्सिक' में नजर आएंगी। पिछले दिनों ही फिल्म से कियारा का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। ये फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ेंः Jana Nayagan: कब रिलीज होगी थलापति विजय की फिल्म, मद्रास हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, क्या निकला नतीजा?
Jawan डायरेक्टर एटली दूसरी बार बनने वाले हैं पापा, क्यूट फैमिली फोटो संग किया ऐलान, चौथी तस्वीर से नहीं हटेगी नजर
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
