Thursday, January 22, 2026
Home/Politics/Article
Politics
14 min read

यौन शोषण स्कैंडल: कर्नाटक डीजीपी के रामचंद्र राव निलंबित, वीडियो की जांच शुरू

Navbharat Times
January 20, 20262 days ago
'किस' स्कैंडल में फंसे कर्नाटक डीजीपी के रामचंद्र राव सस्पेंड, वीडियो जांच के आदेश, जानिए पूरा मामला

AI-Generated Summary
Auto-generated

कर्नाटक के डीजीपी के. रामचंद्र राव यौन शोषण के वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। राव ने वीडियो को फेक बताते हुए कहा कि वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। यह मामला अभिनेत्री रान्या राव की सोने की तस्करी मामले में गिरफ्तारी से पहले का बताया जा रहा है।

बेंगलुरु : कर्नाटक के डीजीपी के. रामचंद्र राव मुसीबत में घिर गए हैं। उनके कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमे वह अलग-अलग महिलाओं का यौन शोषण करते नजर आ रहे हैं। इन वीडियो के वायरल होने के बाद सियासत गरमाई गई है। वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने डीजीपी को सस्पेंड कर दिया है और मामले में जांच के आदेश दिए हैं। सिद्धारमैया ने कहा कि कोई भी अधिकारी कानून से ऊपर नहीं है और जरूरत पड़ने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि सेक्स स्कैंडल में फंसे के रामचंद्र राव ने सफाई देते हुए कहा है कि वीडियो फेक हैं और वह इसे लीक करने वाले के खिलाफ एक्शन लेंगे। कर्नाटक के डीजीपी के वीडियो में क्या जेल में बंद अभिनेत्री रान्या राव के सौतेले पिता और कर्नाटक के डीजीपी के. रामचंद्र राव के कार्यालय का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में वह अपनी डीजीपी की वर्दी में नजर आ रहे हैं। वह दफ्तर के अंदर अलग-अलग महिलाओं के साथ गंदी हरकत कर रहे हैं। एक वीडियो में वह महिला को लिप लॉक किस करते नजर आ रहे हैं। वहीं एक अन्य महिला का कुर्ता उठाकर उसके साथ गंदी हरकत कर रहे हैं। एक वीडियो में, वह अपने कार्यालय में वर्दी पहने बैठे हुए महिला को चूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। दूसरे वीडियो में, वह अपने कार्यालय में सूट पहने हुए हैं और अपने कक्ष में प्रदर्शित भारतीय ध्वज और पुलिस विभाग के प्रतीक चिन्ह के सामने इसी तरह का व्यवहार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। महिला भी उनके साथ सहयोग करती हुई दिखाई दे रही है। सूत्रों ने बताया कि ये वीडियो एक साल से भी पहले, रान्या राव की सोने की तस्करी मामले में गिरफ्तारी से पहले रिकॉर्ड किए गए थे। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने क्या कहा सिद्धारमैया ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर डीजीपी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। चाहे पुलिस अधिकारी कितना भी वरिष्ठ क्यों न हो। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इस घटनाक्रम से नाराज हैं और उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। के रामचंद्र राव ने दी सफाई के रामचंद्र राव नागरिक अधिकार प्रवर्तन निदेशालय (डीसीआरई) में पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। इन कथित वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, डीजीपी के. रामचंद्र राव ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए ये वीडियो छेड़छाड़ करके बनाए गए हैं। बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए राव ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। मैं इस मामले पर अपने वकील से चर्चा करूंगा और इस संबंध में निर्णय लूंगा। पहले भी विवादों में रहे डीजीपी के रामचंद्र राव इससे पहले, कर्नाटक सरकार ने मार्च 2025 में सोने की तस्करी मामले के संबंध में रामचंद्र राव को अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया था। उन्हें हाल ही में वापस बुलाया गया है। उन पर रान्या राव के साथ सोने की तस्करी में शामिल होने का आरोप है। सरकार ने इस संबंध में राव के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे और रिपोर्ट मांगी थी। रान्या राव को सोने की तस्करी और अपने सौतेले पिता राव के नाम का दुरुपयोग करके अधिकारियों के लिए आरक्षित प्रोटोकॉल का लाभ उठाकर सुरक्षा जांच से बचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 8 साल पहले का वीडियो के रामचंद्र राव ने गृह मंत्री जी परमेश्वर से मुलाकात का अनुरोध करके अपनी स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास किया, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। मंत्री के आवास के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं भी सोच रहा हूं कि यह कैसे और कब हुआ और किसने किया। इस दौर में कुछ भी हो सकता है। मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वीडियो पुराना है, तो उन्होंने कहा, 'पुराना मतलब, आठ साल पहले का, जब मैं बेलगावी में था।' गोल्ड स्मलिंग में पकड़ी गई एक्ट्रेस रान्या के पिता हैं डीजीपी राव के रामचंद्र राव, हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ रान्या राव के सौतेले पिता हैं। रान्या राव को एक सनसनीखेज सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह अभी बेंगलुरु सेंट्रल जेल में बंद हैं। के रामचंद्र राव के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर ने कहा कि अगर कोई गड़बड़ी पाई गई तो सरकार कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्री होने के नाते मैं आपको बता सकती हूं कि हम वरिष्ठता की परवाह किए बिना निर्दयता से कार्रवाई करेंगे। वरिष्ठ भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री एस सुरेश कुमार ने राव के कृत्यों की आलोचना करते हुए उन्हें अक्षम्य अपराध बताया। कुमार ने कहा, 'राव ने ऐसा कृत्य किया है जिससे पूरे पुलिस विभाग पर कलंक लग गया है। इस वरिष्ठ अधिकारी द्वारा वर्दी में और अपने ही कार्यालय में किए गए इस कृत्य ने लोगों को पुलिस विभाग पर ही संदेह और शंका की नजर से देखने पर मजबूर कर दिया है।'सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने राव के निलंबन की मांग की। लेखक के बारे मेंशशि मिश्राशशि पांडेय मिश्रा, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में सीनियर पत्रकार हैं। वह राजनीति, क्राइम, हेल्थ और ह्यूमन एंगल स्टोरीज लिखती हैं। महिलाओं और बच्चों से संबंधित मुद्दों पर भी लिखना पसंद है। ग्राउंड रिपोर्टिंग और दिलचस्प कहानियां भी लिखती हैं। पत्रकारिता में 18 साल का अनुभव रखतीं हैं। करियर की शुरुआत दैनिक जागरण कानपुर से. आई नेक्स्ट, सहारा, नवभारत टाइम्स में काम किया है।... और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    कर्नाटक डीजीपी के रामचंद्र राव सस्पेंड: वीडियो जांच