Politics
4 min read
कानपुर नवविवाहिता की हत्या: तीसरे दिन हुआ पोस्टमार्टम, मां ने खोले राज़
Amar Ujala
January 19, 2026•3 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
रूमा में श्वेता की गला दबाकर हत्या के मामले में तीसरे दिन पोस्टमार्टम हुआ। मृतका की मां ने आरोप लगाया कि दामाद सचिन दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित करता था और शक के चलते थप्पड़ मारता था। सचिन ने थाने में पत्नी की हत्या कबूल कर कहा था कि आपत्तिजनक हालत में देखकर आपा खो बैठा था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा है।
विस्तार
रूमा में शनिवार को अवैध संबंधों के शक में श्वेता की गला दबाकर हत्या के मामले में पुलिस ने वीवीआईपी मूवमेंट के चलते सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं, फतेहपुर के मोहनपुर शाह गांव से पहुंची श्वेता की मां ऊषा ने बताया बेटी चोरी छिपे उन्हें इंस्टाग्राम पर वीडियो कॉल करती थी। सचिन बेटी को वीडियो कॉल पर उनके सामने ही थप्पड़ ही थप्पड़ जड़ता था। उन्हें बेटी से बात करने से मना करता था।
Trending Videos
ऊषा ने आरोप लगाया कि हत्यारोपी सचिन झूठ बोल रहा था कि बेटी के साथ कमरे में लड़के मौजूद थे। सचिन व उसके परिजन दहेज में 10 लाख रुपये की मांग करते थे। दहेज न देने पर उनकी बेटी को भूखा रखते थे। मांग पूरी न होने पर उसे मार डाला। मां के अनुसार बेटी ने फोन कर बताया था कि उसे बहुत तकलीफ है। सचिन परेशान करता है। वह घर लौटना चाहती थी। ऊषा का आरोप है कि सचिन ने बेटी की हत्या साजिश के तहत की। बता दें सचिन ने बीते रविवार को थाने में पहुंचकर पत्नी की गला घोंटकर हत्या की बात कबूली थी। उसने बताया था कि पत्नी को घर में दो युवकों के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर वह आपा खो बैठा था जिसके चलते उसकी हत्या की थी। पुलिस ने उसे जेल भेजा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
