Politics
18 min read
कल का मौसम: 3 दिन ठंड में आफत वाली बरसात का अलर्ट!
Times Now Navbharat
January 17, 2026•5 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
अगले 3-4 दिनों में उत्तर भारत में बारिश के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी यूपी और राजस्थान में 18-20 जनवरी तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। घने कोहरे और शीतलहर से तापमान गिरेगा, जिससे ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा। पहाड़ी राज्यों में भी बर्फबारी और बारिश जारी रहेगी।
Kal Ka Mausamm (कल का मौसम कैसा रहेगा) : देश के विभिन्न राज्यों में सर्दी का सितम जारी है। लेकिन अब अगले 3 से 4 दिन तक उत्तर भारत में सर्दी के बीच बारिश के दस्तक देने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 18 से 20 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी यूपी, राजस्थान और गुजरात में बारिश की संभावना है। इस दौरान सभी मैदानी राज्यों में घने कोहरे और शीतलहर के कारण कोल्ड डे जैसी स्थिति रहेगी। कोहरे के कारण कम हो रही विजिबिलिटी के कारण ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से चलेंगी। आईएमडी ने पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण अगले कई दिनों तक बर्फबारी के साथ बारिश का सिलसिला जारी का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान मैदानी इलाकों का भी मौसम काफी खराब रहने का अनुमान है। स्काईमेट की मानें तो दक्षिण में भी बादलों की आवाजाही जारी रह सकती है, जबकि पूर्वोत्तर के साथ पश्चिम बंगाल समेत कई राज्य ठंड और कोहरे की चपेट में रहेंगे।
उत्तराखंड में भी अगले एक सप्ताह तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी है। अगले 24 से 48 घंटों के दौरान चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में बारिश के साथ बर्फबारी होगी। वहीं, देहरादून, हरिद्वार, चंपावत, पौड़ी और ऊधम सिंह नगर में घना से अति घना कोहरा छाया रहेगा। आईएमडी का अनुमान है कि अगले सप्ताह तक खराब मौसम के कारण न्यूनतम तापमान स्थिर रहेगा। हालांकि, कड़ाके की ठंड जारी रहेगी।
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में अगले एक सप्ताह तक बारिश एवं बर्फबारी का क्रम जारी रहने के संकेत दिए हैं। इस दौरान मैदानी इलाके भी मौसम से प्रभावित रहेंगे। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 23 जनवरी तक लाहौल स्पीति और कुल्लू समेत कई इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश होगी। इस दौरान शिंकुला दर्रा, कुंजम दर्रा, कुकुमसेरी, लाहौल स्पीति इत्यादि जगहों पर पहाड़ियां बर्फ से ढकी नजर आएंगी। इधर राजधानी शिमला में भी मौसम खराब रहने के आसार हैं। कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
कश्मीर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में है, जिसके कारण अगले कई दिनों तक बारिश एवं बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है, जिससे मौसम काफी खराब रहेगा। आईएमडी के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक घाटी के ऊपरी इलाकों में बारिश या बर्फबारी जारी रहेगी। विभाग ने बताया कि अगले 2 दिन तक श्रीनगर में माइनस 3 डिग्री, गुलमर्ग में माइनस 4 डिग्री, सोनमर्ग में माइनस 3 डिग्री, शोपियां घाटी माइनन 5.7 डिग्री , पहलगाम में माइनस 2.7 डिग्री, काजीगुंड में 3.5 डिग्री, कुपवाड़ा में माइन 2.5 डिग्री और कोकरनाग में माइनस 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है। आईएमडी के मुताबिक, एक के बाद एक आने वाले पश्चिमी विक्षोभ कश्मीर को प्रभावित करेंगे, जिसके कारण अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के मुताबिक, 21 जनवरी को ऊंचाई वाले कुछ छिटपुट इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है, जिसके बाद 25 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है। चेनाब घाटी, पीर-पंजाल श्रेणी और दक्षिण कश्मीर के कुछ जिलों में 23 से 24 जनवरी के बीच भारी बारिश या बर्फबारी होने के आसार हैं।
पंजाब में 18 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने की संभावना है, जिसके प्रभाव से अगले 3 दिन तक कई इलाकों में बूंदाबांदी और बारिश का पूर्वानुमान है, जिससे कड़ाके की ठंड में मौसम और भी खराब हो सकता है। अगले 48 घंटे के दौरान पंजाब के चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस , अमृतसर में 4.2 डिग्री, लुधियाना में 5.5 डिग्री, पटियाला में 6 डिग्री, बठिंडा में 5 डिग्री, फरीदकोट में 5 और गुरदासपुर में 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। इस दौरान अधिकांश जिले घने कोहरे की चादर में लिपटे नजर आएंगे और शीतलहर के चलने से कड़ाके की ठंड का एहसास होगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में कई स्थानों पर पारा सामान्य स्तर से नीचे है। भीषण ठंड के बीच घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम रहेगी, जिससे यातायात पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। मौसम विभाग की मानें तो नारनौल सबसे ठंडा स्थान है, जहां तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। आईएमडी ने बताया कि रविवार को अंबाला में 5.5 डिग्री, हिसार में 5.3 डिग्री, करनाल में 4.5 डिग्री और रोहतक का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 3 दिन तक राज्य के कई जिलों में बादलों की आवाजाही रहेगी और कहीं-कहीं बारिश की संभावना बनी रहेगी, जिसके बाद मौसम और भी गहराएगा।
दिल्ली में घने कोहरे और शीतलहर के बीच प्रदूषण की मौजूदगी से काफी परेशानी बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। हो सकता है अगले 2 से 3 दिन तक बादल आ जा सकते हैं, जिससे मौसम बदल सकता है। सीपीसीबी के अनुसार, रविवार को वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की जाएगी। इस दौरान एक्यूआई 370 से 400 या उससे भी पार जा सकता है, जिससे शुद्ध हवा में सांस लेने का सपना अभी सपना ही रहेगा। सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है। अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया रहने से ट्रेनों की आवाजाही धीमी रहेगी और कई फ्लाइट्स कैंसिल रहेंगे या विलंब से उड़ान भरेंगी।
उत्तर प्रदेश में 18 से 20 जनवरी तक पश्चिमी हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादलों की आवाजाही रहेगी और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी या बारिश हो सकती है। 19 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बूंदाबांदी और बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान अधिकांश जिलों में शीतलहर और कोहरे के कारण कड़ाके की ठंड का एहसास बना रहेगा। कोहरे की मोटी चादर बनी रहने से विजिबिलिटी प्रभावित होने से ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे विलंब से चलेंगी। मौसम विभाग का मानना है कि पहाड़ों पर बर्फबारी से प्रदेश में अगले 4 से 5 दिन तक कोल्ड डे जैसी स्थिति रहेगी। आईएमडी ने 48 घंटों के दौरान शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शाहजहांपुर, संभल, बागपत, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, कानपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, जालौन, कौशांबी, प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर, बस्ती, बहराइच, महाराजगंज, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में घने से अति घना कोहरा छाया रह सकता है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
