Geopolitics
6 min read
काबुल में भीषण बम विस्फोट: कई की मौत, निशाना चीनी नागरिक?
Navbharat Times
January 19, 2026•3 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
काबुल के सबसे सुरक्षित इलाके शहर-ए-नव में सोमवार को एक होटल/रेस्तरां में भीषण बम विस्फोट हुआ। इस धमाके में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की सूचना है। विदेशी नागरिकों के इस इलाके में रहने के कारण, चीनी नागरिकों को संभावित निशाना माना जा रहा है। तालिबान को ISIS-K पर शक है और उन्होंने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को भीषण बम विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की सूचना है। यह धमाका सोमवार को राजधानी के शहर-ए-नव इलाके में हुआ, जहाँ विदेशी रहते हैं और जिसे काबुल के सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक माना जाता है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने बताया, "शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं।" उन्होंने कहा कि घटना से जुड़ी बाकी डिटेल बाद में जारी किए जाएंगे।
काबुल में कहां हुआ विस्फोट
विस्फोट काबुल के शहर-ए-नव (Shahr-e-Naw) इलाके में स्थित एक होटल/रेस्तरां में हुआ है। यह इलाका पुलिस डिस्ट्रिक्ट 4 के अंतर्गत आता है। इस इलाके में बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक रहते हैं और इसे शहर के सुरक्षित क्षेत्रों में से एक माना जाता है। कुछ अपुष्ट सूत्रों के अनुसार, इस हमले का संभावित लक्ष्य होटल में मौजूद चीनी नागरिक हो सकते हैं।
तालिबान ने की घेराबंदी
विस्फोट के बाद तालिबानी सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। तालिबान के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और जांच एजेंसियां विस्फोट के कारणों की जांच कर रही हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने जोरदार धमाके और घटनास्थल से धुएं को उठते हुए देखा। विस्फोट के बाद घटनास्थल और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
तालिबान को ISIS पर शक
तालिबान को शक है कि इस हमले के पीछे इस्लामिस स्टेट- खोरसान का हाथ हो सकता है। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद आईएसआईएस ने अपनी गतिविधियों को काफी बढ़ाया है। पिछले कई बम विस्फोटों की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली है। वहीं, तालिबान का आरोप है कि आईसआईएस-खोरसान को पड़ोसी देश पाकिस्तान का संरक्षण प्राप्त है।
लेखक के बारे मेंप्रियेश मिश्रनवभारत टाइम्स डिजिटल में डिजिटल कंटेंट राइटर। पत्रकारिता में दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला जैसी संस्थाओं के बाद टाइम्स इंटरनेट तक 5 साल का सफर जो इंदौर से शुरू होकर एनसीआर तक पहुंचा है पर दिल गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर और गोरक्षनाथ की धरती गोरखपुर में बसता है। देश-विदेश, अंतरराष्ट्रीय राजनीति/कूटनीति और रक्षा क्षेत्र में खास रुचि। डिजिटल माध्यम के नए प्रयोगों में दिलचस्पी के साथ सीखने की सतत इच्छा।... और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
