Economy & Markets
9 min read
9 दिनों में 25% फिसला ज्वैलरी स्टॉक: कल्याण ज्वैलर्स के शेयर की चाल
Moneycontrol Hindi
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
कल्याण ज्वैलर्स के शेयर नौ कारोबारी दिनों में 25% से अधिक गिरकर एक साल के निचले स्तर पर आ गए हैं। इस दौरान म्यूचुअल फंड्स और सिंगापुर सरकार की हिस्सेदारी घटी है, जबकि खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ी है। विश्लेषकों ने ज्यादातर खरीदारी की सलाह दी है, लेकिन शेयर में बिकवाली का दबाव बना हुआ है।
Kalyan Jewellers Share Price: सोने-चांदी के गहने बेचने वाली दिग्गज कंपनी कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में बिकवाली का ऐसा दबाव बना हुआ है कि टूटकर आज यह एक साल के निचले स्तर पर आ गया। लगातार नवें कारोबारी दिन आज यह कमजोर हुआ है। इन नौ दिनों में आज के इंट्रा-डे के निचले स्तर के हिसाब से यह 25% से अधिक टूट चुका है। इसमें से 13% से अधिक की गिरावट तो इसके शेयरों में आज आई है। वैसे यह नया साल ही कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों को खास भा नहीं रहा है क्योंकि इस साल अब तक के 14 कारोबारी दिनों में यह महज तीन ही दिन ग्रीन जोन में बंद हुआ था।
फिलहाल बीएसई पर यह 10.84% की गिरावट के साथ यह ₹402.65 के भाव पर है। वहीं इंट्रा-डे में बात करें तो आज यह 13.64% फिसलकर ₹390.00 तक आ गया था। बता दें कि करीब डेढ़ साल पहले कंपनी के प्रमोटर्स ने वारबर्ग पिनकस से अगस्त 2024 में 2.36% होल्डिंग के बराबर शेयरों की खरीदारी प्रति शेयर ₹535 के भाव पर की थी जोकि मौजूदा लेवल से काफी अपसाइड है।
Kalyan Jewellers में डगमगा रहा म्यूचुअल फंड्स का भरोसा भी?
कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों की गिरावट के बीच एक और खास बात सामने आ रही है कि इसमें म्यूचुअल फंड्स जैसे संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी घट रही है और खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ रही है। सुंदरम मिडकैप म्यूचुअल फंड का नाम तो अब शेयरहोल्डिंग पैटर्न में दिख ही नहीं रहा है, जबकि दिसंबर 2024 में इसकी हिस्सेदारी 1.02% थी। इसका मतलब या तो यह है कि अब इसकी हिस्सेदारी कंपपी में 1% से कम हो गई है या फिर फंड ने पूरी तरह से अपना हिस्सा बेच दिया है। सिंगापुर सरकार की भी हिस्सेदारी कंपनी में पिछले एक साल में 2.01% से घटकर 1.75% रह गई है।
हालांकि दूसरी तरफ मोतीलाल ओसवाल मिडकैप ने इसमें अपनी हिस्सेदारी दिसंबर 2024 में 6.3% से बढ़ाकर 9.05% कर ली है। इस दौरान प्रमोटर्स के गिरवी रखे शेयरों की संख्या 19.32% से बढ़कर 24.89% पर पहुंच गई। दिसंबर 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 62.85% है। अब खुदरा निवेशकों यानी ₹2 लाख तक के निवेश वाले निवेशकों की बात करें तो कंपनी में इनकी संख्या दिसंबर 2024 के आखिरी में 5.59 लाख से बढ़कर दिसंबर 2025 तिमाही के आखिरी में 6.62 लाख पर पहुंच गई और उनकी होल्डिंग भी 5.17% से उछलकर 5.88% पर पहुंच गई।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
कल्याण ज्वैलर्स के शेयर पिछले साल 24 जुलाई 2025 को ₹617.30 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह छह ही महीने में 36.82% फिसलकर आज 21 जनवरी 2026 को ₹390.00 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 9 एनालिस्ट्स में से 8 ने इसे खरीदारी और 1 ने होल्ड रेटिंग दी है। किसी भी एनालिस्ट ने इसे बेचने की सलाह नहीं दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹775 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹500 है।
Stock in News: Q3 रिजल्ट के बाद ब्रोकेरेजेज हुए और बुलिश, ढहते मार्केट में भी रॉकेट बना शेयर, आपके पास है?
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
