Entertainment
12 min read
पाकिस्तानी एक्ट्रेस जवेरिया अब्बासी ने 51 साल की उम्र में रचाई दूसरी शादी, बोलीं 'शर्मिंदगी'!
News18 Hindi
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
पाकिस्तानी अभिनेत्री जवेरिया अब्बासी ने 51 साल की उम्र में बिजनेसमैन अदील हैदर से दूसरा निकाह किया। बेटी और दामाद की मौजूदगी में हुई इस शादी पर जवेरिया ने कहा कि खुशी के लिए उम्र मायने नहीं रखती। उन्होंने बेटी की शादी के बाद अपनी गृहस्थी बसाने का फैसला किया, जबकि अदील की यह दूसरी शादी थी।
खुशियां उम्र की मोहताज ही नहीं होतीं. इसी तरह शादी के लिए बस दिल जवां होना चाहिए. यह कहानी पाकिस्तानी एक्ट्रेस जवेरिया अब्बासी की है. पाकिस्तानी सिनेमा का जाना-माना चेहरा हैं. एक्ट्रेस ने 51 साल की उम्र में दूसरा निकाह करके सबको हैरान कर दिया था. एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम-फेसबुक पेज पर दूसरे पति अदील हैदर के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. जवेरिया ने पहली शादी अपने कजिन शमून अब्बासी के साथ 1997 में रचाई थी. दोनों करीब 13 साल साथ में रहे. शमून अब्बासी भी एक्टर हैं. 2010 में दोनों का तलाक हो गया. एक्ट्रेस की बेटी का नाम अंजेला है. वो भी एक्ट्रेस हैं. जवेरिया की दूसरी शादी के एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है. कुछ माह पहले उन्होंने दूसरी शादी के बाद की जिंदगी से जुड़े कई राज खोले थे.
जवेरिया के दूसरे पति अदील हैदर बिजनेसमैन हैं. जवेरिया की दूसरी शादी में उनकी बेटी-दामाद शामिल हुए. बेटी के ससुराल के कई सदस्यों ने हिस्सा लिया. जवेरिया ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस शादी के लिए अदील को मनाना बहुत मुश्किल था. अदील हैदर की यह दूसरी शादी थी. अदील ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हम एक कॉमन फ्रेंड के जरिये मिले थे.
जवेरिया ने कहा कि पहली ही मुलाकात में मुझे अदील अच्छे लगे. हम पहले बहुत अच्छे दोस्त बने. फिर एकदूसरे को जाना. एकदूसरे को हमने समय दिया. अदील हैदर ने कहा था कि यह दूसरी शादी थी, ऐसे में जाहिर है कि कई मसलों को ध्यान में रखना था. सबसे बड़ी चिंता इसी बात की थी कि समाज इस उम्र में शादी पर क्या कहेगा. बेटी बड़ी हो गई, उसकी शादी हो गई है.
जवेरिया ने कहा था कि अदील की यह दूसरी शादी है, यह बात मुझे पहले पता नहीं थी. यह मेरे लिए शर्मिंदगी की बात है. हम दोनों को एकदूसरे के बारे में उतनी जानकारी नहीं थी. अदील ने कहा था कि वो बिजनेसमैन हैं. फिल्में नहीं देखते हैं. उन्हें जवेरिया के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. हमारी मुलाकात हुई तो बात हुई. एकदूसरे को जानने का मौका मिला. फिर दो रात गूगल किया और इनके बारे में जानकारी जुटाई.
अगर तलाक के बाद शादी ही करनी थी तो फिर इतना लंबा इंतजार क्यों किया? इस सवाल के जवाब में जवेरिया ने कहा था कि बेटी की शादी के बाद मन में ख्याल आया कि मैं अपनी फिर से गृहस्थी बसाऊं. शादी में हर कोई मेरी बेटी की खुशी की बात कर रहा था, किसी को मेरी खुशी की परवाह नहीं थी. समाज बहुत क्रूर है. बच्चे-समाज सबके बारे में सोचा.
अदील ने निकाह के दौरान एक परंपरा निभाई. इस परंपरा की तस्वीरें इतनी वायरल हुईं कि हर कोई उन्हें हिंदू कहने लगा. अदील ने अपने हिंदू होने पर सफाई दी. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'निकाह की रस्में मेरे घर पर हुई थीं. लोग कह रहे हैं कि मैं हिंदू हूं. मैं जवेरिया के माथे पर बिंदिया लगा रहा हूं. कमेंट्स में बहुत से लोग बोल रहे हैं कि एक तो लड़का हिंदू है और शक्ल से यहूदी लगता है.मुझे कोई मुस्लिम स्वीकार करने को तैयार नहीं है. यह कन्फ्यूजन इसलिए हुआ क्योंकि हमारे यहां निकाह के बाद दुल्हन के माथे पर कुल लिखते हैं. यह सब इशारों में लिखा जाता है. मेरे दूसरे हाथ में कुरान शरीफ थी, उसी से देखकर कुल लिख रहा था. इस पर किसी का ध्यान नहीं गया.'
हाल ही में जवेरिया ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरी शादी को एक साल हो गए हैं. मेरे पति बहुत ही ख्याल रखने वाले हैं. लोगों ने मेरी शादी को लेकर तरह-तरह की बातें कीं. कहा कि मैंने इस उम्र में शादी क्यों की? क्या जरूरत थी? मेरा यही कहना है कि हम सबको जीना है. एक उम्र के बाद हम सबको पार्टनर चाहिए. मेरे पास एक ही बेटी थी. मैंने उसकी शादी कर दी. मैं पहले अपनी बेटी की शादी करती या अपनी शादी करती, हजार सवाल थे. पहले मैंने अपनी बेटी को सेटल किया, फिर खुद शादी की. शादी सबको करना चाहिए. इस्लाम में शादी करने का हुकुम है.'
जवेरिया ने पहली शादी शमून अब्बासी से की थी. यह शादी 1977 में हुई थी. शमून अब्बासी और जवेरिया अब्बासी कजिन थे. रिश्तों की पूरी कहानी कुछ इस तरह है. जवेरिया की मां और शमून के पिता ने शादी की. जवेरिया की मां की यह दूसरी शादी थी. शमून के पिता की भी यह दूसरी शादी थी. बाकी भाई-बहन म्युचुअल हैं. जवेरिया ने इस रिश्ते की कहानी अपने एक इंटरव्यू में बताई थी. उन्होंने तब कहा था कि पहला लड़का मुझे शमून नजर आया था. मैंने सोचा कि इसका ही हाथ थाम लिया जाए.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
