Politics
14 min read
जामिया में 'गालीबाज प्रोफेसर' पर बवाल: जानें कौन हैं डॉ. रियाजुद्दीन?
News18 Hindi
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रोफेसर डॉ. रियाजुद्दीन पर एक आदिवासी कर्मचारी ने मारपीट, जातिसूचक गालियां और धार्मिक अपमान का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक वीडियो में प्रोफेसर छात्र को लात मारते दिख रहे हैं, जिसे यूनिवर्सिटी ने एडिटेड बताया है। कर्मचारी इस घटना को जातिगत उत्पीड़न बता रहा है।
Written by :
Dhiraj Rai
Last Updated:January 21, 2026, 15:19 IST
Jamia Millia Islamia, Viral Video: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एक बार फिर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. सिविल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रियाजुद्दीन पर पॉलिटेक्निक विभाग के आदिवासी कर्मचारी रामफूल मीणा ने मारपीट, जातिसूचक गालियां देने और धार्मिक अपमान का गंभीर आरोप लगाया है. मीणा का कहना है कि उन्हें टारगेट किया जा रहा है.मामला इतना गंभीर हो गया कि दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है.
Jamia Millia Islamia: जामिया मिलिया इस्लामिया में फिर बवाल मचा हुआ है.एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.रियाजुद्दीन पर गंभीर आरोप लगे हैं. एक आदिवासी कर्मचारी रामफूल मीणा ने उन पर जातिसूचक गालियां देने, काफिर कहने और शारीरिक हमले का आरोप लगाया है. ये मामला इतना बड़ा हो गया कि पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें प्रोफेसर क्लासरूम में एक छात्र को लात मारते दिख रहे हैं.
कौन हैं डॉ. रियाजुद्दीन?
डॉ. रियाजुद्दीन जामिया मिलिया इस्लामिया के यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर हैं.ये फैकल्टी मेंबर हैं और छात्रों को पढ़ाते हैं, लेकिन अब उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं जिससे यूनिवर्सिटी में हंगामा मच गया है.उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक स्टूडेंट को लात मार रहे हैं.
क्या आरोप लगे हैं?
जामिया पॉलिटेक्निक में अपर डिवीजन क्लर्क (UDC)रामफूल मीणा ने 17 जनवरी 2026 को ACP सरिता विहार-सुखदेव विहार को लिखित शिकायत दी. मीणा का आरोप है कि डॉ. रियाजुद्दीन ने उनके साथ कई बार दुर्व्यवहार किया.मीणा का आरोप है कि प्रोफेसर ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं और कहा कि तुमने मुसलमानों के संस्थान में रहकर मेरे खिलाफ शिकायत करने की जुर्रत कैसे की?, तुम्हारी औकात कैसे हुई कि मेरे खिलाफ शिकायत करो?.बता दें कि मीणा अनुसूचित जनजाति (ST) से आते हैं.मीणा ने अपनी शिकायत में कहा है कि डॉ. रियाजुद्दीन 13 जनवरी 2026 को उनकी डेस्क पर आए और आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल की.विरोध करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया. 16 जनवरी 2026 को फिर ऑफिस में आकर हमला किया.चेहरे पर कई मुक्के मारे.होंठ फट गए.आंख के नीचे सूजन आ गई.उनको जातिसूचक गालियां दीं.मीणा का कहना है कि वो हिंदू और आदिवासी हैं, इसलिए उन्हें टारगेट किया जा रहा है.मीणा ने ये भी कहा कि ये सब एक वायरल वीडियो से जुड़ा है जिसमें छात्रों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप था.मीणा का उससे सीधा संबंध नहीं था, लेकिन शक के आधार पर उन्हें निशाना बनाया गया.
पुलिस ने क्या किया?
दिल्ली पुलिस ने मीणा की शिकायत पर जामिया नगर थाने में FIR दर्ज की है. पुलिस ने साफ किया कि सोशल मीडिया पर जबरन धर्मांतरण के दावे गलत और बेबुनियाद हैं. मीणा ने शिकायत में धर्मांतरण का कोई आरोप नहीं लगाया. पुलिस ने लोगों से अपुष्ट खबरें न फैलाने की अपील की है, ताकि सांप्रदायिक सद्भाव प्रभावित न हो.
यूनिवर्सिटी का पक्ष क्या है?
जामिया मिलिया इस्लामिया ने आरोपों को खारिज कर दिया है. यूनिवर्सिटी की प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें किसी मारपीट या जाति-आधारित घटना की कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें प्रोफेसर छात्र को लात मारते दिख रहे हैं उसमें छेड़छाड़ किया गया है. यूनिवर्सिटी का कहना है कि वो वीडियो किसी हमले से जुड़ा नहीं है.
एक और वायरल वीडियो का कनेक्शन
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें डॉ. रियाजुद्दीन क्लासरूम में एक छात्र को लात मारते दिख रहे हैं.इससे उनके पढ़ाने के तरीके पर सवाल उठ रहे हैं.लोग पूछ रहे हैं कि क्या ये छात्रों को पढ़ाने का सही तरीका है? ये वीडियो मीणा की शिकायत के साथ जोड़कर यूनिवर्सिटी में और हंगामा मचा रहा है.मीणा ने पहले रजिस्ट्रार ऑफिस में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई के बजाय उसी दिन उनका तबादला कर दिया गया. मीणा इसे दंडात्मक कार्रवाई और सच दबाने की कोशिश बता रहे हैं.
कुल मिलाकर स्थिति क्या है?
ये मामला जातिगत दुर्व्यवहार, शारीरिक हमला और धार्मिक अपमान से जुड़ा है. FIR दर्ज है पुलिस जांच कर रही है. यूनिवर्सिटी आरोपों को गलत बता रही है और वीडियो को एडिटेड कह रही है. आरोपी प्रोफेसर की तरफ से अभी कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से फैल रही है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं.ये घटना जामिया मिलिया इस्लामिया में पहले भी विवादों को याद दिला रही है. जांच पूरी होने पर ही सच्चाई सामने आएगी.
About the Author
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. न्यूज 18 में एजुकेशन, करियर, सक्सेस स्टोरी की खबरों पर. करीब 15 साल से अधिक मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व ...और पढ़ें
Click here to add News18 as your preferred news source on Google.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव रिजल्ट 2026 यहां देखें|
Location :
All India
First Published :
January 21, 2026, 15:12 IST
homecareer
जामिया का 'गालीबाज प्रोफेसर' कौन, यूनिवर्सिटी में क्यों मचा है बवाल?
और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
