Thursday, January 22, 2026
Geopolitics
13 min read

44 की इवांका ट्रंप का ग्लैमरस अंदाज: 14 साल की नातिन को भी दी मात!

Navbharat Times
January 19, 20263 days ago
डोनाल्ड ट्रंप की 44 साल की बेटी का जलवा, 14 बरस की नातिन को फेल किया, छोटी- सी ड्रेस में छाया इवांका का ग्लैमर

AI-Generated Summary
Auto-generated

इवांका ट्रंप ने अपने पति के जन्मदिन पर अपने ग्लैमरस लुक से सबको चौंका दिया। 44 साल की इवांका ने एक छोटी, सुनहरे काम वाली ब्लैक ड्रेस पहनी, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश लगीं। उनकी बेटी अराबेला भी खूबसूरत दिखी, लेकिन फैशन के मामले में इवांका ने बाजी मार ली। पूरा परिवार काले कपड़ों में ट्विनिंग करते नजर आया।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह ही उनकी बेटी इवांका ट्रंप को फैशनिस्टा कहना गलत नहीं होगा। हसीना 3 बच्चों की मां हैं और 44 साल की हैं, लेकिन स्टाइल के मामले में कभी पीछे नहीं रहतीं। हसीना के हर लुक में स्टाइल, क्लास और कॉन्फिडेंस का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है, जो लोगों को इंप्रेस कर जाता है। बढ़ती उम्र में भी वह अपने ग्लैमरस लुक्स से छा जाती हैं, तो लेटेस्ट तस्वीरों में एक बार फिर उनका छोटी- सी ड्रेस में जलवा देखते ही बना। दरअसल, इवांका ने अपने पति जेरेड के 45वें जन्मदिन की तस्वीरें शेयर की हैं। जहां वह अपने पति और तीनों बच्चों के साथ नजर आ रही हैं। बर्थडे पार्टी के लिए इवांका छोटी- सी ड्रेस पहनकर तैयार हुईं और बेहद स्टनिंग लगीं, तो उनकी बेटी अराबेला कुशनर ने भी स्टाइल दिखाने में कोई कमी नहीं की। लेकिन, यहां बाजी मां के नाम रही। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @ivankatrump) ब्लैक आउटफिट्स में ट्विनिंग करके छाए भले ही इवांका 3 बच्चों की मां हैं, लेकिन उनका खुद को कैरी करने का अंदाज और स्टाइल देखकर इस बात का अंदाज नहीं लगाया जा सकता। पार्टी के लिए पूरी फैमिली ब्लैक आउटफिट्स में ट्विनिंग करके फैशन गोल्स दे गई। जहां इवांका और उनकी बेटी ने अपना स्टाइलिश रूप दिखाया, तो पति के साथ दोनों बेटे सेम लुक में दिखे। दरअसल, तीनों ने राउंड नेक वाली ब्लैक स्वेटशर्ट पहनी और इसे वाइट अंडरशर्ट के साथ पेयर किया, तो ब्लैक डेनिम से इसे फाइनल टच दिया। मिनी स्कर्ट में इवांका का स्टाइल है गजब पहले इवांका के लुक की बात करते हैं, जो स्ट्रक्चर्ड मिनी ड्रेस पहने हुए हैं। जिसके कॉर्सेट स्टाइल अपर पोर्शन को स्क्वायर नेकलाइन और स्ट्रैपी स्लीव्स दी। जहां ब्लैक के साथ ड्रेस में नेवी ब्लू कलर का भी शेड आ रहा है, जिस पर हुई गोल्ड हैवी एम्ब्रॉयडरी और सेक्विन डीटिलंगे इसे रिच और लग्जरी फील दे रही है। ड्रेस की हेमलाइम और स्ट्राइप्स पर भी गोल्ड डीटेलिंग है, जिससे आउटफिट को बैलेंस्ड और एलिगेंट लुक मिल रहा है। ब्लैक स्टॉकिंग्स के साथ किया पेयर ड्रेस के स्कर्ट पोर्शन को बैलून स्टाइल उभरा हुआ बनाया गया, जो उनकी ड्रेस में क्यूटनेस का एलिमेंट भी लेकर आ रहा है। जिस पर बना अपर पोर्शन की तरह सेम एम्ब्रॉयडेड पैटर्न लुक में शाइनी इफेक्ट ऐड कर गया। वहीं, बॉर्डर को चौड़ा रखते हुए सुनहरे सितारों से सजाकर इसे हाइलाइट किया। जिसे ब्लैक शीयर स्टॉकिंग्स के साथ पेयर करके लुक में टीज एलिमेंट आया, जो इवांका के स्टाइल को और भी स्टनिंग बना गया। स्टाइलिंग में नहीं किया कुछ ओवर यही नहीं अपने लुक को स्टाइल करने में भी इवांका ने कोई कमी नहीं की। हसीना ने ब्लैक पॉइंटेड हील्स पहनी, जो लुक को स्लीक बनाती है। जिसके साथ मिनिमल एक्सेसरीज और एक छोटा- सा हैंडबैग आउटफिट को बिना ओवरपावर किए स्टाइलिश टच देता है। ऐसे में इवांका का ओवरऑल लुक बर्थडे ही नहीं किसी कॉकटेल पार्टी और नाइट इवेंट के भी लिए परफेक्ट साबित होता है। जिसका क्लासिक ब्लैक और गोल्डन कलर कॉम्बिनेशन रिफाइंड लुक देता है। अब बेटी पर डालिए नजर ऐसा नहीं है कि इवांका की बेटी का खुद को कैरी करने का अंदाज बढ़िया नहीं है, बस वह अपनी मम्मी के सामने फीकी पड़ गई हैं। अराबेला ब्लू- ब्लैक शेड वाली ड्रेस पहने हुए हैं। जिसका सिल्की शाइनी फैब्रिक लुक में ड्रामा ला रहा है, तो नूडल स्ट्रैप्स के साथ अपर पोर्शन को दिया सितारों से सजा एम्बेलिश्ड डिजाइन भी बढ़िया लगा। जहां स्कर्ट को दिया हल्का फ्लोई लुक स्टाइल के साथ लुक में कंफर्ट का भी डोज लेकर आ रहा है। [image] - 8663259 अराबेला ने अपने लुक को स्टाइल करने के लिए कुछ ज्यादा नहीं किया। खुले बालों के साथ उन्होंने ग्लॉसी लिप्स रखे और इयररिंग्स पहने लिए। वहीं, ब्लैक पंप हील्स पेयर करके अपने लुक को क्लासी बनाया। लेकिन मां इवांका का स्टाइलिश रूप यहां बाजी मार ले गया। जिन्होंने गोल्डन डीटेलिंग वाली शॉर्ट ड्रेस पहनने के साथ ही अपनी लाडली के साथ कमाल के पोज भी दिए। लेखक के बारे मेंमेघा चौधरीमेघा चौधरी को विभिन्न मीडिया संस्थानों में 7 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण में प्रिंट मीडिया से की थी, जहां उन्होंने खबरों की बुनियादी समझ और लेखन की गंभीरता सीखी। इसके बाद उन्होंने अमर उजाला में बतौर बॉलीवुड राइटर काम किया, जहां फिल्मों, सितारों, फिल्म रिव्यू और उनसे जुड़ी खबरों को कवर करने का अनुभव मिला। फिलहाल मेघा नवभारत टाइम्स (NBT) में लाइफस्टाइल पत्रकारिता से जुड़ी हैं, जहां वे फैशन, ट्रेंड्स और रोजमर्रा की जीवनशैली से जुड़ी खबरों पर काम करती हैं। कपड़ों और ड्रेसिंग सेंस की विविधता और डिजाइन में उनकी खास रुचि है, साथ ही बॉलीवुड से जुड़ी हलचलें जानना और लिखना उन्हें हमेशा से पसंद रहा है। निजी जीवन की बात करें, तो खाली समय में इन्हें फिल्में-सीरीज देखना और घूमना पसंद है।... और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    इवांका ट्रंप का जलवा: 44 की उम्र में ग्लैमरस लुक