Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
6 min read

ITC होटल्स Q3 नतीजे: आय और मुनाफे में शानदार तेजी, मार्जिन भी सुधरे

CNBC TV18
January 20, 20262 days ago
ITC Hotels Q3: आय और मुनाफे मे दिखा तेज उछाल, मार्जिन भी रहे बेहतर

AI-Generated Summary
Auto-generated

आईटीसी होटल्स ने दिसंबर तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी की आय 47% बढ़कर 1231 करोड़ रुपये और मुनाफा 77% बढ़कर 235 करोड़ रुपये हो गया। एबिटडा में 90% की वृद्धि दर्ज हुई। इन सबके बावजूद, नए लेबर कोड और चक्रवात के एकमुश्त बोझ के बावजूद, स्टॉक में गिरावट देखी गई।

ITC Hotels Q3: एबिटडा में भी तेज उछला दर्ज हुआ और आंकड़ा 90 फीसदी बढ़ा है. मुनाफे आय में तेज बढ़त के बाद भी स्टॉक मे गिरावट देखने को मिल रही है. By Saurabh Sharma आईटीसी होटल्स ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी के नतीजे शानदार रहे हैं. साल दर साल के आधार पर कंपनी की आय और मुनाफे मे तेज उछाल देखने को मिला है. इस दौरान मुनाफा 77 फीसदी बढ़ गया है. वहीं आय में 47 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. कंपनी ने ये प्रदर्शन तब दिखाया है जब उस पर नए लेबर कोड की वजह से 55 करोड़ रुपये से ज्यादा का एक बार का बोझ पड़ा है साथ ही साइक्लोन दित्वाह से हुए नुकसान को भी वन टाइम लॉस में शामिल किया गया है जिसके इंश्योरेंस क्लेम पर कार्यवाही फिलहाल चल रही है. बेहतर प्रदर्शन के बाद भी स्टॉक में दबाव बन हुआ है और स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. कैसे रहे नतीजे कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उसका मुनाफा साल दर साल के आधार पर 77 फीसदी बढा है और 133 करोड़ रुपये से बढ़कर 235 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं आय 47 फीसदी बढ़कर 1231 करोड़ रुपये रही है जो कि साल भर पहले 839.5 करोड़ रुपये पर थी. एबिटडा में भी तेज उछला दर्ज हुआ और आंकड़ा 90 फीसदी बढ़कर 467 करोड़ रुपये रहा है. साल भर पहले ये आंकड़ा 245.5 करोड़ रुपये पर था. मार्जिन 38 फीसदी पर रहे हैं जो कि साल भर पहले 29.2 फीसदी पर थे. कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन आईटीसी का स्टॉक नतीजों के बाद कुछ बढ़त दर्ज करने के बाद फिर लुढ़क गया. फिलहाल स्टॉक करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ 180 के स्तर से नीचे पहुंच गया है. 6 जनवरी को स्टॉक 200 के पार निकला था जिसके बाद से स्टॉक में गिरावट हावी हो गई है. (डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    ITC होटल्स Q3: आय और मुनाफे में भारी उछाल