Geopolitics
3 min read
काबुल चीनी रेस्तरां पर ISIS का हमला: आत्मघाती जैकेट से उड़ाया
Jagran
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
काबुल के एक चीनी रेस्तरां में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली है। इस हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हुई, जिसमें एक चीनी नागरिक भी शामिल है। ISIS के अनुसार, हमलावर ने विस्फोटक जैकेट से खुद को उड़ा लिया। चीन ने अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
एपी, काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक चीनी रेस्तरां में हुए भीषण विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइसिस) ने ली है। हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक चीनी नागरिक भी शामिल है।
आइसिस ने दावा किया कि एक आत्मघाती हमलावर ने चीनी नागरिकों द्वारा अक्सर उपयोग किए जाने वाले रेस्तरां में घुसकर विस्फोटक जैकेट से खुद को उड़ा लिया।
संगठन के अनुसार, हमले में तालिबान सुरक्षाकर्मियों सहित 25 लोग मारे गए या घायल हुए, हालांकि इन दावों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है। अफगान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मुफ्ती अब्दुल मतीन कानी ने कहा कि विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।
चीन ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
हमले के बाद चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए तालिबान प्रशासन से अपने नागरिकों और परियोजनाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि चीन ने अफगान अधिकारियों से घायलों के इलाज, घटना की गहन जांच और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
