Sports
5 min read
26 महीने बाद ईशान किशन मैदान पर: क्या इस बार दिखा 'शान'?
Times Now Navbharat
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 26 महीने बाद ईशान किशन भारतीय प्लेइंग इलेवन में लौटे, लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने 5 गेंदों पर 8 रन बनाए। यह उनकी फीकी वापसी रही, हालांकि उनके पास आगे के मैचों में सुधार का अवसर है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने बुधवार को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी टी20 सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। ईशान किशन को लंबे वक्त बाद भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वहीं, क्रिस्टियन क्लार्क को न्यूजीलैंड की टी20 टीम में डेब्यू कर रहे हैं। वापसी पर ईशान किशन का बल्ला नहीं चला।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को जल्दी ही पहला झटका लग गया था। संजू सैमसन 10 रन बनाकर आउट हुए। इसे बाद तीन नंबर पर ईशान किशन मैदान पर उतरे। आते ही पहली ही गेंद पर चौका जड़ा। हालांकि, 5 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए। उनकी फीकी वापसी रही।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ईशान किशन के बल्ले से 7 मैचों की 7 पारियों में 103 रन निकले हैं। उनका औसत 14.71 है और इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है। किशन का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड साधारण है और इसे बेहतक करने का उनके पास अवसर है।
अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच 28 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहाटी में खेलने वाले ईशान ने कुल 32 टी20 मैचों की 32 पारियों में 6 अर्धशतक लगाते हुए 796 रन बनाए हैं। तिलक वर्मा टीम का हिस्सा थे, लेकिन इंजरी की वजह से सीरीज के शुरुआती तीन मैचों से बाहर हो गए हैं। तिलक की जगह टीम में श्रेयस अय्यर को लाया गया है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में इन फॉर्म ईशान किशन की जगह पक्की हो गई।
तिलक के ही बल्लेबाजी क्रम तीसरे नंबर पर ही उन्हें बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। हालांकि, वह अपने चयन को सही साबित करने से चूक गए, लेकिन अभी उनके पास चार टी20 मैच और हैं। क्योंकि ईशान किशन को टी20 फॉर्मेट का बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। घरेलू क्रिकेट, आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं।
क्या सर्द रातों में मोजे पहनकर सोने से नींद बेहतर होती है, सर्दियों में ये गलती तो नहीं कर रहे आप
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
