Thursday, January 22, 2026
Technology
5 min read

iQOO 15R भारत में जल्द होगा लॉन्च: जानें पावरफुल फीचर्स

AajTak
January 21, 20261 day ago
iQOO 15R भारत में जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म, मिलेंगे ये पावरफुल फीचर्स

AI-Generated Summary
Auto-generated

iQOO भारत में जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन iQOO 15R लॉन्च करेगा। कंपनी के सीईओ ने इसकी पुष्टि की है। यह iQOO 15 का सस्ता वेरिएंट होगा, जिसमें डुअल रियर कैमरा, 200MP का मुख्य कैमरा, 6.59-इंच 1.5K 144Hz AMOLED डिस्प्ले और 7600mAh की बड़ी बैटरी जैसे पावरफुल फीचर्स होंगे।

iQOO भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम iQOO 15R होगा. इसको लेकर खुद कंपनी के सीईओ ने कंफर्म किया है. दरअसल, कंपनी अपने फ्लैगशिप हैंडसेट iQOO 15 को भारत में लॉन्च कर चुकी है और अपकमिंग हैंडसेट उस सीरीज का सस्ता वेरिएंट होगा. iQOO India के सीईओ निपुन मोर्य ने X प्लेटफॉर्म पर एक टीजर वीडियो पोस्ट किया गया है. उन्होंने लिखा कि कमिंग सीन iQOO 15R, इसका मतलब है कि आईकू 15आर भारत में जल्द लॉन्च होगा. अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को कंफर्म नहीं किया है. मिलेगा डुअल रियर कैमरा सेटअप पोस्ट में हैंडसेट का डिजाइन दिखाया गया है. इसमें बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा डिजाइन दिया गया है. इसमें बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें चेक डिजाइन है. iQOO Z11 Turbo से मिलता जुलता डिजाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में लॉन्च होने वाला IQOO 15R हैंडसेट का डिजाइन iQOO Z11 Turbo से मिलता जुलता नजर आ रहा है, जिसको इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया जा चुका है. यह भी पढ़ें: भूल जाएंगे चार्ज करना! आ रहा सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन Advertisement ये होंगे स्पेसिफिकेशन्स IQOO 15R अपकमिंग हैंडसेट में 6.59-inch का 1.5K 144Hz AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसमें Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट का यूज किया गया है. . iQOO 15R का कैमरा रिपोर्ट्स के मुताबिक, IQOO 15R में 200MP का कैमरा मिलेगा. 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें इनडिस्प्ले 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. यह फोन 7600mAh की बैटरी के साथ आता है. ---- समाप्त ----

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    iQOO 15R भारत में लॉन्च: दमदार फीचर्स वाला नया फोन