Thursday, January 22, 2026
Home/Politics/Article
Politics
8 min read

डीजीपी रामचंद्र राव का रंगरेलियां मनाते वीडियो वायरल, बेटी तस्करी में जेल में

News18 Hindi
January 19, 20263 days ago
IPS Story : कौन हैं DGP रामचंद्र राव, रंगरेलियां मनाते वीडियो वायरल, तस्करी में जेल काट रही एक्ट्रेस बेटी

AI-Generated Summary
Auto-generated

कर्नाटक के आईपीएस डीजीपी रामचंद्र राव का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे कथित तौर पर अपने चैंबर में महिलाओं के साथ रंगरेलियां मनाते दिख रहे हैं। यह घटना तब सामने आई है जब उनकी सौतेली बेटी रान्या राव सोने की तस्करी के आरोप में जेल में हैं। राव ने वीडियो को मॉर्फ्ड बताया है।

Written by : Praveen Singh Agency:News18Hindi Last Updated:January 20, 2026, 10:57 IST IPS Story : कर्नाटक के आईपीएस रामचंद्र राव एक बार फिर अपने कांड की वजह से चर्चा में हैं. इस बार उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इससे पहले वह भ्रष्टााचार मामले में और सौतेली बेटी रान्या राव के चलते सुर्खी बन चुके हैं. रान्या राव फिलहाल गोल्ड स्मगलिंग केस में जेल की हवा खा रही हैं. IPS Story : एक आईपीएस अधिकारी के ऊपर कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी होती है. साथ में उससे भी अच्छे उदाहरण पेश करने की उम्मीद की जाती है. लेकिन कर्नाटक के सीनियर आईपीएस डीजीपी रैंक के अधिकारी रामचंद्र राव ने एक बार फिर पुलिस की छवि धूमिल कर दी. अपने चैंबर में महिलाओं के साथ रंगरेलियां बनते राव का वीडियो वायरल हो रहा है. उनकी एक्ट्रेस बेटी रान्या राव सोने की तस्करी मामले में अभी जेल में ही हैं. हालांकि रामचंद्र राव ने इस वीडियो को ‘मॉर्फ्ड’ और साजिश बताया है. जानकारी के अनुसार, वायरल हो रहा वीडियो सरकारी कामकाज के समय का है. वह वीडियो में वर्दी में नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं आईपीएस रामचंद्र राव के बारे में. 1993 बैच के पुलिस अधिकारी रामचंद्र राव कर्नाटक कैडर के 1993 बैच के पुलिस अधिकारी हैं. आंध्र प्रदेश के रहने वाले राव ने नगरम के श्री वेलागापुडी रामकृष्णा मेमोरियल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास पीएचडी डिग्री है. पहले भी लग चुके हैं आरोप राव पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं. साल 2014 में उन पर एक प्राइवेट बस रोककर केरल के व्यापारियों से पैसे लूटने का आरोप लगा था. व्यापारियों ने आरोप लगाया था कि राव ने एक बिजनेसमैन के साथ मिलकर रुपये लूटे. पुलिस ने दिखाया कि 20 लाख रुपये जब्त किए. जबकि व्यापारियों ने कहा कि कुल जब्त की गई रकम 2.27 करोड़ रुपये थी. बेटी रान्या राव का क्या मामला है? डीजीपी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या राव को कर्नाटक के राजस्व खुफिया निदेशालय ने मार्च 2025 में गिरफ्तार किया था. दुबई के अमीरात की फ्लाइट से बेंगलुरु पहुंचने पर उन्हें एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था. वह 14.2 किग्रा 24 कैरेट सोना तस्करी करते हुए पकड़ी गई थीं. जिसकी कीमत 12.56 करोड़ से अधिक थी. About the Author Praveen Singh प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे...और पढ़ें Click here to add News18 as your preferred news source on Google. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव रिजल्ट 2026 यहां देखें| Location : New Delhi,New Delhi,Delhi First Published : January 19, 2026, 23:36 IST homecareer कौन हैं DGP रामचंद्र राव, रंगरेलियां मनाते वीडियो वायरल, जेल काट रही बेटी और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    डीजीपी रामचंद्र राव: रंगरेलियां वीडियो वायरल