Politics
7 min read
IPS रामचंद्र राव के खिलाफ महिला आयोग ने की सख्त कार्रवाई की मांग
AajTak
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
कर्नाटक राज्य महिला आयोग ने वरिष्ठ IPS अधिकारी रामचंद्र राव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, जिनके महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करते वीडियो वायरल हुए हैं। आयोग ने पारदर्शी जांच, निलंबन और ज़ीरो-टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अधिकारी को निलंबित करने और जांच के आदेश दिए हैं।
कर्नाटक राज्य महिला आयोग ने सीनियर IPS अधिकारी और पुलिस महानिदेशक (नागरिक अधिकार प्रवर्तन) रामचंद्र राव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. महिला आयोग का यह रुख तब सामने आया, जब वर्दी में अपने आधिकारिक चैंबर के भीतर महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करते हुए उनके वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
महिला आयोग ने इस मामले में तुरंत पारदर्शी जांच, अधिकारी को सेवा से निलंबित करने और ज़ीरो-टॉलरेंस नीति के तहत कठोर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में आयोग ने सोमवार रात कर्नाटक के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई. आयोग ने न्यूज चैनलों पर प्रसारित विज़ुअल्स का बेहद गंभीर संज्ञान लिया है.
इन वीडियो में सीनियर IPS अधिकारी अपने ऑफिस में वर्दी पहनकर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न जैसे व्यवहार करते दिखाई दे रहे हैं. महिला आयोग ने अपने पत्र में कहा है कि जिस अधिकारी से महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा की उम्मीद की जाती है, यदि वही इस तरह का आचरण करता है, तो यह समाज के लिए बेहद गलत संदेश देता है.
इससे राज्य की महिलाओं में असुरक्षा और अविश्वास की भावना पैदा होती है. आयोग ने यह भी रेखांकित किया कि यह पूरा मामला कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न रोकथाम, निषेध और निवारण अधिनियम 2013 के दायरे में आता है. ऐसे में मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता. आयोग ने आग्रह किया कि इस मामले में तुरंत पारदर्शी जांच के आदेश दिए जाएं.
Advertisement
इसके साथ ही अधिकारी के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट सात दिनों के भीतर आयोग को सौंपी जाए. इधर, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार ने रामचंद्र राव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है. बेंगलुरु में मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले की जांच कराई जाएगी.
कर्नाटक सरकार ने रामचंद्र राव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है. सस्पेंशन आदेश में कहा गया है कि यह आचरण एक सरकारी कर्मचारी के लिए अशोभनीय है और इससे राज्य प्रशासन की छवि को ठेस पहुंची है. वहीं, अपने ऊपर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए रामचंद्र राव ने वायरल वीडियो को पूरी तरह खारिज किया है.
उन्होंने इन वीडियो क्लिप्स को मनगढ़ंत और झूठा बताया है. हालांकि, महिला आयोग और सरकार दोनों ही इस मामले में सख्त रुख अपनाए हुए हैं. आगे की जांच पर सबकी नजर बनी हुई है.
---- समाप्त ----
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
