Thursday, January 22, 2026
Technology
13 min read

iPhone Air: ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में सबसे पतला आईफोन खरीदें

Head Topics
January 18, 20264 days ago
Apple के सबसे पतले iPhone पर सबसे बड़ी डील, ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में मिल रहा डिस्काउंट

AI-Generated Summary
Auto-generated

Amazon की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में Apple का सबसे पतला iPhone Air ₹92,499 में उपलब्ध है, जो ₹1,19,900 के लॉन्च मूल्य से ₹27,401 कम है। SBI कार्ड और एक्सचेंज ऑफर से अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। यह फोन 6.5-इंच OLED डिस्प्ले और A19 चिपसेट के साथ आता है।

Apple का नया iPhone Air, जो सबसे पतला iPhone है, Amazon की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में भारी छूट पर उपलब्ध है। ₹1,19,900 के लॉन्च मूल्य के बजाय, इसे अब ₹92,499 में खरीदा जा सकता है, जिससे ₹27,401 की सीधी बचत होती है। SBI कार्ड और एक्सचेंज ऑफर से अतिरिक्त छूट भी मिल रही है। इसमें 6. टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने पिछले साल सितंबर महीने में अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च की थी। इस बार, स्टैंडर्ड iPhone, Pro मॉडल और Pro Max मॉडल के साथ कंपनी ने एक बिल्कुल नया iPhone Air मॉडल भी पेश किया था, जो अब तक का सबसे पतला iPhone है। यह iPhone उन लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जो पतले फोन पसंद करते हैं। हालांकि इस फोन की कीमत लगभग ₹1,20,000 है, लेकिन आप इसे Amazon की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। कंपनी इस डिवाइस पर फ्लैट ₹25,000 से ज्यादा का डिस्काउंट दे रही है, जिससे यह डील बहुत आकर्षक हो जाती है। आइए इसके बारे में और विस्तार से जानते हैं। iPhone Air पर डिस्काउंट ऑफर Apple ने iPhone Air को असल में ₹1,19,900 में लॉन्च किया था, लेकिन Amazon की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान आप इस डिवाइस को सिर्फ ₹92,499 में खरीद सकते हैं, जो इसे एक शानदार डील बनाता है। डिवाइस पर ₹27,401 का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं, आपको SBI क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर फोन पर ₹1,000 का सीधा डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिससे यह डील और भी आकर्षक हो जाती है। इसके अलावा, फोन पर ₹35,950 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी उपलब्ध है, जिससे आप अपना पुराना डिवाइस एक्सचेंज करके और भी ज्यादा बचत कर सकते हैं। iPhone Air के स्पेसिफिकेशन्स स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो iPhone Air में ProMotion टेक्नोलॉजी के साथ 6. 5-इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इतना ही नहीं ये डिवाइस एप्पल के A19 चिपसेट से लैस है। फोटोग्राफी लवर्स के लिए डिवाइस में 48MP फ्यूजन रियर कैमरा और 18MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी मिलेगा। डिवाइस काफी स्लिम डिज़ाइन के साथ आता है, इसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है और इसका वजन भी लगभग 165 ग्राम है, जो इस फोन को Apple का अब तक का सबसे पतला और सबसे हल्का फोन बना देता है। यह भी पढ़ें- Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिल रहा है सबसे सस्ता iPhone 16 Plus, चेक करें डील Apple Iphone Air Amazon Great Republic Day Sale Iphone Air Discount Apple Phone Deals Thinnest Iphone Iphone Air Price Drop SBI Card Offer Exchange Discount Amazon India इंडिया ताज़ा खबर, इंडिया मुख्य बातें Similar News:आप इससे मिलती-जुलती खबरें भी पढ़ सकते हैं जिन्हें हमने अन्य समाचार स्रोतों से एकत्र किया है। iPhone 17 की अब तक की सबसे कम कीमत, Flipkart Sale में डीलiPhone 17 पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. इस ऑफर का फायदा उठाकर आप स्मार्टफोन को अब तक के बेस्ट प्राइस पर खरीद सकते हैं. और पढो » Apple का पहला फोल्डेबल iPhone 2026 में लॉन्च होगाApple आने वाले iPhone मॉडल के साथ अपना पहला फोल्डेबल डिवाइस भी लॉन्च कर सकता है। रिपोर्टों के अनुसार, सितंबर 2026 में कंपनी iPhone Fold के साथ iPhone 18 Pro लाइनअप लॉन्च करेगी। iPhone 18 Pro में 6.3-इंच और iPhone 18 Pro Max में 6.9-इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जबकि iPhone Fold में 7.8-इंच फोल्डेबल डिस्प्ले मिलने की संभावना है। और पढो » Amazon Vs Flipkart Sale 2026 : iPhone 16 पर बेस्‍ट डील कहां, क्या अभी खरीदना होगा फायदे का सौदा?Amazon Vs Flipkart Sale 2026: अमेजन या फ्लिपकार्ट सेल में से कहां पर आईफोन 16 सबसे सस्ता मिल रहा है। अगर आप आईफोन 16 खरीदने वाले हैं तो पहले दोनों सेल में फोन की कीमत देख लें। साथ ही, यह जानना भी जरूरी है कि क्या अभी आईफोन 16 खरीदना फायदे का सौदा है या नहीं। यहां आपके इन सारे सवालों का जवाब मिल... और पढो » शुरू हुई Flipkart Sale, सबसे कम कीमत में कैसे खरीद सकते हैं iPhone 17Flipkart Republic Day Sale iPhone 17: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर रिपब्लिक डे सेल शुरू हो गई है. 17 जनवरी से शुरू हुई इस सेल में विभिन्न प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. और पढो » iPhone जैसे लुक वाला सस्ता फोन लॉन्च, कीमत 9 हजार से भी कम, क्या खरीदना चाहिए?चीनी स्मार्टफोन मेकर Tecno ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का ये फोन कुछ-कुछ iPhone 17 सीरीज जैसा है. ये स्मार्टफोन 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. हालांकि, कंपनी के फोन का डिजाइन ऐसा है, जिसे देखकर लगता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. टेक्नो का ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है. और पढो »

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    iPhone Air पर भारी छूट: रिपब्लिक डे सेल ऑफर