Thursday, January 22, 2026
Technology
5 min read

आईफोन 18 प्रो: क्या होंगे इस बार के बड़े अपग्रेड्स?

NewsBytes
January 20, 20262 days ago
ऐपल आईफोन 18 प्रो कौन से बड़े अपग्रेड के साथ हो सकता है लॉन्च?

AI-Generated Summary
Auto-generated

ऐपल आईफोन 18 प्रो में बड़े डिजाइन और हार्डवेयर अपग्रेड की उम्मीद है। इसमें अंडर-स्क्रीन फेस आईडी तकनीक, छोटा कटआउट, और वेरिएबल अपर्चर कैमरा सिस्टम शामिल हो सकता है। नई A20 प्रो चिप बेहतर परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ देगी। यह फोन सितंबर 2026 में लॉन्च हो सकता है।

लेखन बिश्वजीत कुमार Jan 20, 2026 12:37 pm क्या है खबर? टेक दिग्गज कंपनी ऐपल इस साल अपने आईफोन 18 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इस बीच आईफोन 18 प्रो मॉडल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लेकर ऑनलाइन चर्चा शुरू हो गई है। भले ही आईफोन 17 प्रो अभी बाजार में आया है, लेकिन अगली पीढ़ी के फोन को लेकर लीक्स सामने आने लगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐपल बड़े डिजाइन और हार्डवेयर बदलावों की तैयारी कर रहा है, जिससे यूजर्स को बिल्कुल नया अनुभव मिल सकता है। डिस्प्ले डिस्प्ले और फेस ID में बदलाव संभव आईफोन 18 प्रो में डिस्प्ले से जुड़ा बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। लीक्स के अनुसार ऐपल अंडर-स्क्रीन फेस ID टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। इससे स्क्रीन पर दिखने वाला कटआउट काफी छोटा हो जाएगा। बताया जा रहा है कि फेस ID के कई सेंसर डिस्प्ले के नीचे होंगे। वहीं सेल्फी कैमरा छोटे छेद के रूप में दिख सकता है, जिससे स्क्रीन ज्यादा साफ और बिना रुकावट वाली लगेगी। कैमरा कैमरा और परफॉर्मेंस पर खास फोकस कैमरे के मामले में भी आईफोन 18 प्रो में बड़ा अपग्रेड मिल सकता है। रिपोर्ट्स में वेरिएबल अपर्चर कैमरा सिस्टम की बात कही जा रही है, जिससे कम रोशनी में फोटो और बेहतर होंगी। परफॉर्मेंस के लिए नया A20 प्रो चिप आने की चर्चा है। यह चिप ज्यादा तेज स्पीड और बेहतर बैटरी एफिशिएंसी दे सकती है। इससे गेमिंग, वीडियो और रोजमर्रा के इस्तेमाल में साफ फर्क महसूस हो सकता है। Advertisement लॉन्च लॉन्च टाइमलाइन और जरूरी चेतावनी आईफोन 18 प्रो और आईफोन 18 प्रो मैक्स के सितंबर, 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह ऐपल के पुराने लॉन्च पैटर्न के मुताबिक है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि स्टैंडर्ड आईफोन 18 मॉडल बाद में आ सकते हैं। हालांकि, अभी ये सभी जानकारियां लीक्स पर आधारित हैं। ऐपल आमतौर पर अंतिम समय में बदलाव करती है, इसलिए अंतिम फीचर्स और कीमत की पुष्टि लॉन्च के वक्त ही होगी।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    आईफोन 18 प्रो: बड़े अपग्रेड्स के साथ लॉन्च की उम्मीद