Friday, January 23, 2026
Technology
13 min read

iPhone 18 Pro का लीक हुआ वीडियो: जानिए बड़े डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन बदलाव

Hindustan
January 18, 20264 days ago
लीक वीडियो में दिखा iPhone 18 Pro! डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस में बड़े बदलावों के संकेत

AI-Generated Summary
Auto-generated

iPhone 18 Pro के लीक हुए वीडियो में डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस में बड़े बदलावों के संकेत मिले हैं। इसमें डिस्प्ले के नीचे फेस आईडी कंपोनेंट्स, टॉप-लेफ्ट में शिफ्ट हुआ सेल्फी कैमरा और वेरिएबल अपर्चर वाला मेन कैमरा शामिल हो सकता है। साथ ही, A20 Pro चिप, Apple का C2 मॉडेम और नए कलर विकल्प भी अपेक्षित हैं।

ऐपल के अगले फ्लैगशिप डिवाइस iPhone 18 Pro को लेकर एक नया लीक सामने आया है, जिसने Apple यूजर्स के बीच हलचल मचा दी है। मशहूर टिप्स्टर जॉन प्रॉसर (Front Page Tech) की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में दावा किया गया है कि इसमें iPhone 18 Pro का पूरा डिजाइन और कई हार्डवेयर डीटेल्स दिखाई गई हैं। यह लीक Apple के अगले Pro iPhone में बड़े डिजाइन और टेक्नोलॉजी से जुड़े बदलावों की ओर इशारा करता है। सम्बंधित सुझाव और मोबाइल देखें Apple iPhone 18 Fold 12 GB RAM 256GB/512GB/1TB Storage 5.8/7.8-inch Display Size ₹199990 और जाने Apple iPhone 18 Pro 12GB RAM 128GB/512GB/1TB Storage 6.2 inch Display Size ₹143990 और जाने Apple iPhone 18 Air 8GB RAM 256GB/512GB/1TB Storage 6.3-inch Display Size ₹119900 और जाने IPhone 18 Pro Max 12GB RAM 512GB/1TB/2TB Storage 6.9-inch Display Size ₹169990 और जाने Apple iPhone 17 Black 8GB RAM 256GB/512GB Storage ₹82900 खरीदिये लीक वीडियो के मुताबिक, iPhone 18 Pro के फ्रंट में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। Apple अब तक पिल-शेप कटआउट का इस्तेमाल करता आया है, लेकिन इसे और छोटा किया जा सकता है। दावा किया गया है कि Face ID के कुछ कंपोनेंट्स को डिस्प्ले के नीचे शिफ्ट किया जाएगा, जिससे सामने सिर्फ एक सिंगल होल कटआउट बचेगा। टॉप-लेफ्ट में शिफ्ट हो सकता है सेल्फी कैमरा वीडियो में दिखाया गया है कि इस बार सेल्फी कैमरा स्क्रीन के सेंटर की बजाय टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में होगा। यह बदलाव iPhone के फ्रंट डिजाइन को पूरी तरह अलग पहचान दे सकता है और लंबे समय से iPhone इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के लिए यह एक बड़ा विजुअल चेंज साबित हो सकता है। Dynamic Island को Apple हटाने वाला नहीं है। लीक के अनुसार, यह फीचर iPhone 18 Pro में मौजूद रहेगा, लेकिन यह भी फ्रंट कैमरा के साथ टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में शिफ्ट हो सकता है। इसका मकसद Dynamic Island को कम इन्ट्रूसिव बनाना है, जिससे रोजमर्रा के इस्तेमाल में यह कम ध्यान खींचे, लेकिन इसके एनिमेशन और लाइव एक्टिविटीज का फायदा मिलता रहे। कैमरा में मिल सकता है वेरिएबल अपर्चर पीछे की तरफ iPhone 18 Pro में कैमरा को लेकर भी बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। लीक के मुताबिक, Apple मेन कैमरा में वेरिएबल अपर्चर सिस्टम पर काम कर रहा है। इससे कैमरा लेंस खुद तय कर सकेगा कि कितनी लाइट अंदर लेनी है। इस बदलाव से पोर्ट्रेट फोटोग्राफी ज्यादा नैचुरल हो सकती है और लो-लाइट फोटोज में भी सुधार देखने को मिल सकता है। हालांकि, यह फीचर सभी मॉडल्स में नहीं आएगा और संभव है कि इसे सिर्फ iPhone 18 Pro Max तक सीमित रखा जाए। कैमरा बटन में भी बदलाव की तैयारी लीक में यह भी कहा गया है कि Apple मौजूदा कैपेसिटिव कैमरा कंट्रोल बटन को हटाकर एक सिंपल प्रेशर-बेस्ड बटन ला सकता है। इससे फोटो और वीडियो लेते समय बटन का रिस्पॉन्स ज्यादा भरोसेमंद और फिजिकल फील वाला हो सकता है। iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max में Apple का नया A20 Pro चिप मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह चिप TSMC की 2nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड हो सकती है, जो परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी दोनों से जुड़ा बड़ा अपग्रेड होगा। Apple RAM को भी सीधे CPU, GPU और Neural Engine के साथ उसी वेफर पर इंटीग्रेट करने की प्लानिंग कर रहा है। इससे फोन की स्पीड बढ़ेगी, बैटरी ज्यादा एफिशिएंट होगी और ऑन-डिवाइस AI फीचर्स को बेहतर सपोर्ट मिलेगा। इस नई चिप डिजाइन से फोन के अंदर स्पेस भी बच सकता है। इसका फायदा Apple बैटरी साइज बढ़ाने या बेहतर कूलिंग सिस्टम देने में कर सकता है। शुरुआती अनुमान बताते हैं कि परफॉर्मेंस में करीब 15 प्रतिशत और पावर एफिशिएंसी में 30 प्रतिशत तक अपग्रेड हो सकता है। Apple का अपना C2 मॉडेम iPhone 18 Pro में Apple का खुद का C2 मॉडेम भी देखने को मिल सकता है। कंपनी लंबे समय से थर्ड-पार्टी मॉडेम सप्लायर्स पर निर्भरता कम करना चाहती है। लीक के मुताबिक, iPhone 18 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, Pro Max वेरिएंट में करीब 5100mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। हालांकि, स्टैंडर्ड Pro मॉडल की बैटरी को लेकर अभी कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है। नए और बोल्ड कलर ऑप्शंस कलर ऑप्शंस की बात करें तो iPhone 18 Pro सीरीज में बर्गंडी, ब्राउन और पर्पल जैसे नए फिनिश देखने को मिल सकते हैं। ये रंग Apple के पारंपरिक Pro कलर्स से अलग होंगे और फोन को ज्यादा प्रीमियम और यूनिक लुक दे सकते हैं। फिलहाल, ध्यान रखना जरूरी है कि यह सारी जानकारी शुरुआती लीक्स पर आधारित है और Apple अपनी योजनाओं में बदलाव कर सकता है। फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max सितंबर 2026 में लॉन्च होंगे। वहीं, स्टैंडर्ड iPhone 18 मॉडल के 2027 में आने की अटकलें भी लग रही हैं।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    iPhone 18 Pro लीक: डिज़ाइन और फीचर्स में बड़े बदलाव