Thursday, January 22, 2026
Technology
7 min read

iPhone 18 Pro में फेस आईडी का क्या होगा? जानिए लॉन्च की तारीख

The Lallantop
January 20, 20262 days ago
iPhone 18 Pro में क्या फेस आईडी गायब हो जाएगी? लॉन्च की तारीख भी जान लीजिए

AI-Generated Summary
Auto-generated

iPhone 18 Pro और Pro Max सीरीज में Dynamic Island के गायब होने और फेस आईडी के स्क्रीन के अंदर जाने की संभावना है। इसके डिस्प्ले में कट-आउट नहीं होगा और सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल डिजाइन आ सकता है। प्रो सीरीज में वेरिएबल अपर्चर सिस्टम के साथ बेहतर कैमरा मिलने की उम्मीद है।

iPhone 18 Pro और Pro Max सीरीज की डिजाइन से लेकर रंग को लेकर कई अपडेट (iPhone 18 pro lineup) नजर आ रहे हैं. डिस्प्ले से Dynamic Island गायब होने की बात कही जा रही तो फेस आइडी को स्क्रीन के अंदर घुसेड़ने का दावा भी हो रहा है. Advertisement iPhone 18 सीरीज की बात कर लेते हैं. पता है आप कहोगे कि अभी तो iPhone 17 सीरीज ही ढंग से सेटल नहीं हुई है. सितंबर 25 में लॉन्च के बाद से इसका बेस मॉडल खूब बिक रहा है तो iPhone 18 की बात क्यों करना. अभी तो iPhone 17e भी आएगा. ठीक बात मगर पूरे चांस हैं कि वो iPhone 18 के साथ आएगा. इसलिए अपन बात करेंगे iPhone 18 Pro और Pro Max सीरीज की जिसके कई डिटेल्स सोशल मीडिया पर उतरा रहे हैं. iPhone 18 Pro और Pro Max सीरीज की डिजाइन से लेकर रंग को लेकर कई अपडेट नजर आ रहे हैं. डिस्प्ले से Dynamic Island गायब होने की बात कही जा रही तो फेस आइडी को स्क्रीन के अंदर घुसेड़ने का दावा भी हो रहा है. वाकई में? iPhone 18 Pro में क्या मिलेगा Apple की iPhone 18 Pro सीरीज को लेकर जो सबसे बड़ा अपडेट है, वो Dynamic Island गायब होने की है. माने आईफोन की स्क्रीन से कट-आउट गायब होने वाला है. माने आईफोन में एकदम फ्लैट स्क्रीन मिलेगी. माने आईफोन में कुछ तो बदलेगा. इतने माने इसलिए क्योंकि एप्पल अपने प्रोडक्ट में बदलाव कम ही करता है. एप्पल iPhone 14 Pro सीरीज से एक जैसा डिजाइन एलीमेंट फॉलो कर रहा है. Face ID का फेस बदलेगा अगर आईफोन स्क्रीन से Dynamic Island गायब हुआ तो जाहिर सी बात है कि फेस आइडी का तिया-पांचा भी स्क्रीन के अंदर जाएगा. अभी तलक इसके सारे सेंसर्स स्क्रीन में ही फिट होते हैं. लेकिन फिर सेल्फ़ी कैमरे का क्या होगा. वो इधर ही रहेगा, बस उसके लिए स्क्रीन के लेफ्ट कोने में एक होल किया जाएगा. एंड्रॉयड में इसे पंच-होल डिस्प्ले कहते हैं. प्रो सीरीज में मैक्स प्रो लेवल का कैमरा आईफोन प्रो सीरीज का कैमरा हमेशा से उसकी ताकत रहा है स्पेशली वीडियो रिकॉर्डिंग में. फोटू वाले मामले में तो कई एंड्रॉयड फोन आईफोन से आगे भी चले गए मगर वीडियो में अभी भी उसका कोई हाथ नहीं पकड़ पाया है. एप्पल नई सीरीज में इसको और दमदार बनाने वाला है. बैक कैमरे में variable aperture system मिल सकता है. आसान भाषा में कहें तो कैमरे का मुंह बड़ा हो जाएगा जिसकी वजह से ढेर सारी लाइट को अंदर आने का रास्ता मिलेगा. नतीजा और अच्छी फोटू. कूल कलर ऑप्शन

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    iPhone 18 Pro: फेस आईडी गायब? लॉन्च डेट