Technology
6 min read
iPhone 18 Pro का नया डिज़ाइन आया सामने: वीडियो ने खोले सारे राज!
Jagran
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
iPhone 18 Pro के डिजाइन और हार्डवेयर की जानकारी लीक हुई है। नए मॉडल में पिल-शेप कटआउट की जगह पंच-होल डिजाइन आ सकता है, और डायनामिक आइलैंड टॉप-लेफ्ट में शिफ्ट हो सकता है। रियर कैमरा में वेरिएबल अपर्चर टेक्नोलॉजी मिलने की संभावना है, जो फोटोग्राफी को बेहतर बनाएगी।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इस साल Apple अपनी नई iPhone 18 सीरीज लॉन्च करने वाला है, लेकिन इस फ्लैगशिप सीरीज के प्रो मॉडल के बारे में रिपोर्ट्स पहले ही सामने आने लगी हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि इस बार फोन का डिजाइन और भी ज्यादा प्रीमियम हो सकता है, जिससे iPhone यूजर्स के बीच हलचल मच गई है।
हाल ही में टिपस्टर Jon Prosser (Front Page Tech) ने फोन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें iPhone 18 Pro का कथित पूरा डिजाइन और उसके हार्डवेयर डिटेल्स दिखाए गए हैं। यह वीडियो बताता है कि Apple अपनी प्रो लाइनअप में बड़े डिजाइन और टेक्नोलॉजी चेंज लेकर आ सकता है। आइए इसके बारे में और डिटेल में जानते हैं।
फ्रंट डिजाइन में बड़ा बदलाव
हाल की रिपोर्ट्स से पता चलता है कि iPhone 17 Pro में सबसे बड़ा बदलाव डिस्प्ले में होगा। Apple कई सालों से पिल-शेप कटआउट का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन अब इसे छोटे पंच-होल डिजाइन से बदला जा सकता है। कुछ Face ID कंपोनेंट्स को भी डिस्प्ले के नीचे शिफ्ट किया जाएगा, जिससे स्क्रीन पर सिर्फ एक कैमरा होल दिखाई देगा। ऐसा भी कहा जा रहा है कि कैमरा फोन के ऊपर बाईं ओर हो सकता है।
Dynamic Island भी रहेगा
रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि नए डिजाइन के बाद भी Dynamic Island देखने को मिलेगा। हालांकि यह फ्रंट कैमरा के साथ टॉप-लेफ्ट साइड में शिफ्ट हो सकता है। इससे Dynamic Island पहले से कम जगह लेगा। इससे डेली यूज में कम डिस्टर्बिंग महसूस होगा, जबकि इसके एनिमेशन और लाइव एक्टिविटीज पहले की तरह ही मौजूद रहेंगी।
कैमरा में प्रो-लेवल अपग्रेड
इसके अलावा रिपोर्ट में ऐसा भी कहा गया है iPhone 18 Pro के रियर कैमरा सिस्टम में भी बड़ा बदलाव हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple मेन कैमरा के लिए खास Variable Aperture टेक्नोलॉजी पेश कर सकता है। इससे कैमरा खुद लाइट को कंट्रोल करेगा, जिससे पोर्ट्रेट और लो-लाइट फोटोग्राफी और ज्यादा नैचुरल आएगी। हालांकि, ये फीचर सिर्फ iPhone 18 Pro Max तक लिमिटेड रह सकता है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
