Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
5 min read

iPhone 17 सीरीज का जलवा: चीन में Apple की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, चीनी ब्रांड्स पीछे

AajTak
January 20, 20262 days ago
चीनी कंपनियों को उनके मार्केट में ही Apple ने दी मात, iPhone की बंपर सेल

AI-Generated Summary
Auto-generated

चीन में Apple की iPhone 17 सीरीज ने चीनी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए शानदार बिक्री दर्ज की है। रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 सीरीज की बिक्री सभी चीनी ब्रांड्स के फ्लैगशिप फोन्स की कुल बिक्री से दोगुनी रही। यह सफलता iPhone 17 में किए गए अपग्रेड्स का परिणाम है, जिसने Apple को चीन में टॉप सेलिंग स्मार्टफोन ब्रांड बना दिया है।

Apple की iPhone 17 सीरीज को चीन में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी के लेटेस्ट फोन्स की सेल इतनी ज्यादा हुई है कि चीनी ब्रांड्स उसके आसपास भी नहीं हैं. इतना ही नहीं सभी चीनी ब्रांड्स के फ्लैगशिप फोन्स की मिलाकर जितनी सेल हुई है, उससे दोगुनी सेल iPhone 17 सीरीज की हुई है. (Photo: ITG) टिप्स्टर Ice Universe ने इसका डेटा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. जनवरी के दूसरे हफ्ते तक ऐपल ने चीन में 1.727 करोड़ यूनिट्स iPhone 17 सीरीज के बेची हैं. इसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro और 17 Pro Max तीनों मॉडल्स शामिल हैं. (Photo: ITG) कंपनी ने ये फोन्स महज चार महीने में बेचे हैं. वहीं Xiaomi 17 लाइनअप की 30.8 लाख यूनिट्स बिकी हैं. Huawei Mate 80 सीरीज की सेल 20.6 लाख यूनिट्स, Vivo X300 और Oppo Find X9 सीरीज की सेल क्रमश: 11.6 लाख और 9.1 लाख यूनिट्स की हुई है. (Photo: ITG) अगर ये डेटा सही है, तो ऐपल ने चीनी मार्केट में चीनी कंपनियों के फ्लैगशिप के मुकाबले दोगुनी सेल की है. हालांकि, ये डेटा आधिकारिक नहीं है, लेकिन इससे ये तो पता चल रहा है कि चीन में iPhone की डिमांड अच्छी है. (Photo: ITG) कम से कम iPhone 17 सीरीज की मांग तो अच्छी है. इस सफलता के पीछे iPhone 17 को मिले अपग्रेड को वजह माना जा रहा है. कंपनी ने iPhone 17 के बेस वेरिएंट में कई अपग्रेड्स किए हैं. (Photo: ITG) दुनियाभर में भी ऐपल के फोन्स की सेल अच्छी हुई है. इसकी वजह से Apple दुनिया का टॉप सेलिंग स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है. कंपनी ने हाल में सैमसंग को पीछे छोड़कर टॉप सेलिंग का ताज अपने नाम कर लिया है. (Photo: ITG) iPhone 17 सीरीज में कंपनी ने अपने कैमरा को अपग्रेड किया है. कैमरा के साथ ही डिजाइन और बेस स्टोरेज वेरिएंट भी अपग्रेड हुआ है. इसकी वजह से कंज्यूमर्स को ज्यादा बेहतर वैल्यू मिल रही है. (Photo: ITG)

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    iPhone 17: चीन में Apple की बंपर सेल, चीनी कंपनियों को मात