Technology
8 min read
Infinix Note Edge लॉन्च: 6500mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाले नए स्मार्टफोन की पूरी जानकारी
Jansatta
January 19, 2026•3 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
इनफिनिक्स ने 18,200 रुपये में Note Edge लॉन्च किया है। इसमें 6.78 इंच 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7100 चिपसेट, 6500mAh बैटरी और 50MP रियर कैमरा है। यह Android 16 पर आधारित है और 3 साल OS अपडेट देगा। यह 45W फास्ट चार्जिंग व IP65 रेटिंग के साथ आता है।
Infinix Note Edge Launched: इनफिनिक्स ने अपनी Note Series का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Infinix Note Edge में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, नेक्स्ट-जेन 5G सपोर्ट, MediaTek Dimensity 7100 चिपसेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच 1.5K कर्व्ड स्क्रीन, ऐंड्रॉयड 16 और 50MP रियर कैमरा मौजूद है। नए इनफिनिक्स नोट एज स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में जानें विस्तार से…
Infinix Note Edge Price
इनफिनिक्स नोट एज को 200 डॉलर (करीब 18,200 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह फोन लूनर टाइटेनियम, स्टेलर ब्लू, शैडो ब्लैक और सिल्क ग्रीन कलर में आता है।
मार्केट में धूम मचाने आया दो स्क्रीन और 50MP कैमरे वाला सस्ता इंडियन स्मार्टफोन, जानें कीमत व फीचर्स
Infinix Note Edge Features
इनफिनिक्स नोट एज स्मार्टफोन में 6.78 इंच 1.5K (1,208×2,644 पिक्सल) LTPS कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ तक और इंस्टेंट टच रिस्पॉन्स रेट 2800 हर्ट्ज़ तक है। डिस्प्ले 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 7i दिया गया है।
बड़ा मौका! Amazon Great Republic Day Sale 2026 में बंपर धमाका, MacBook Air M4 पर भारी छूट
Infinix Note Edge स्मार्टफोन में 6nm MediaTek Dimensity 7100 चिपसेट और Mali-G610 GPU है। स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। यह फोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड XOS 16 के साथ आता है और इससे 3 साल तक OS व 5 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा है। इनफिनिक्स के इस फोन में AI-बेस्ड फीचर्स जैसे AI-असिस्टेड पोर्ट्रेटस, सीन रिकग्निशन और क्रॉस-प्लेटफॉर्म Live Photo ट्रांसफर आदि मिलते हैं।
इनफिनिक्स नोट एज को पावर देने के लिए 6500mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी 10W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग और बायपास चार्जिंग मोड सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए Infinix Note Edge में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और डुअल फ्लैश सेटअप दिया गया है। कैमरा पोर्ट्रेट, नाइट, व्लॉग, स्लो मोशन, टाइम-लैप्स, पैनोरमा डॉक्युमेंट स्कैन जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP65 रेटिंग मिलती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 163.1×77.4×7.2mm है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, OTG सपोर्ट, FM रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। डिवाइस में इन्फ्रारेड ब्लास्टर, गायरोस्कोप, कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर दिए गए हैं।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
