Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
9 min read

INDO SMC IPO लिस्टिंग: 110 गुना सब्सक्रिप्शन के बाद ₹149 पर मिली फ्लैट एंट्री

Moneycontrol Hindi
January 21, 20261 day ago
INDO SMC IPO Listing: 110 गुना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ, अब ₹149 के शेयरों की फ्लैट एंट्री ने दिया शॉक

AI-Generated Summary
Auto-generated

इंडो एसएमसी का आईपीओ, जिसे 110 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था, बीएसई एसएमई पर ₹149 के निर्गम मूल्य पर फ्लैट लिस्ट हुआ। शेयर लिस्टिंग के तुरंत बाद ₹148 तक गिर गए, जिससे निवेशकों को लगभग 0.67% का नुकसान हुआ। कंपनी ने ₹92 करोड़ जुटाए, जिनका उपयोग प्लांट, मशीनरी और वर्किंग कैपिटल के लिए किया जाएगा।

INDO SMC IPO Listing: इंडो एसएमसी के शेयरों की आज BSE SME पर फीकी एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 110 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹149 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹149.00 पर ही एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा, जब शेयर टूट गए। टूटकर यह ₹148.00 (INDO SMC Share Price) पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 0.67% घाटे में हैं। INDO SMC IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च इंडो एसएमसी का ₹92 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13-16 जनवरी तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 110.49 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 94.94 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 164.59 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 96.13 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 61.71 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹25.71 करोड़ प्लांट और मशीनरी की खरीदारी, ₹52.00 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे। INDO SMC के बारे में इंडो एसएमसी इलेक्ट्रिकल, इंडस्ट्रियल और इंफ्रा इस्तेमाल से जुड़ी चीजों डिजाइन कर तैयार करती है। यह HTCT (हाई टेंशन करंट ट्रांसफॉर्मर), HTPT (हाई टेंशन पोटेंशियल ट्रांसफॉर्मर), LTCT (लो टेंशन करंट ट्रांसफॉर्मर) और एनर्जी मीटर के लिए एनक्लोजर बॉक्स इत्यादि बनाती है। कंपनी के पास अपना खुद का टेस्टिंग लैब है। इसकी चार मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं जो गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हो रही है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹46 लाख का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹3 करोड़ और फिर वित्त वर्ष 2025 में ₹15.44 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम भी सालाना 336% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹138.78 करोड़ पर पहुंच गई। चालू वित्त वर्ष 2026 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2025 में कंपनी को ₹11.46 करोड़ का शुद्ध मुनाफा और ₹112.62 करोड़ का टोटल इनकम हासिल हो चुका है। सितंबर 2025 तिमाही के आखिरी में कंपनी पर ₹49.35 करोड़ का टोटल कर्ज था जबकि रिजर्व और सरप्लस में ₹30.46 करोड़ पड़े थे। GRE Renew Enertech IPO Listing: लिस्ट होते ही लोअर सर्किट, ₹105 के शेयरों की 8% डिस्काउंट पर एंट्री Amagi Media Labs IPO Listing: 12% डिस्काउंट पर लिस्ट ₹361 का शेयर, आईपीओ को मिला था शानदार रिस्पांस Advanta Enterprises IPO: UPL की एक और कंपनी के लिस्टिंग की तैयारी, SEBI के पास आईपीओ का ड्राफ्ट जमा डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    INDO SMC IPO लिस्टिंग: ₹149 पर फ्लैट एंट्री, 110 गुना सब्सक्रिप्शन