Friday, January 23, 2026
Home/Sports/Article
Sports
9 min read

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला T20: लाइव स्कोर और अपडेट्स

AajTak
January 21, 20261 day ago
India vs New Zealand 1st T20I Live Score: भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 आज, दोनों टीमें स्टेडियम पहुंचीं

AI-Generated Summary
Auto-generated

भारत और न्यूजीलैंड के बीच नागपुर में पहला टी20 मैच खेला जा रहा है। यह सीरीज टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है, वहीं न्यूजीलैंड ने भी हाल में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। ईशान किशन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे, जिससे सूर्यकुमार यादव चार पर उतरेंगे।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज नागपुर में खेला जा रहा है. ये सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि इसके तुरंत बाद 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा. ऐसे में तैयारियों के लिहाज से दोनों टीमों के पास ये आखिरी मौका है. इस मुकाबले का लाइव स्कोर और पल-पल की अपडेट जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक को रिफ्रेश करते रहें... 2024 में भारत की टी20 टीम की कमान संभालने के बाद से सूर्यकुमार यादव के नतीजे बेहद शानदार रहे हैं और उनकी जीत का प्रतिशत 72 प्रतिशत से अधिक है. हालांकि, सूर्या का फॉर्म चिंता का विषय है. लेकिन न्यूजीलैंड ने पिछले एक साल में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं, जिसमें भारत में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप और पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत शामिल है. न्यूजीलैंड ने 2024 टी20 विश्व कप के बाद खेले गए 21 टी20 मैचों में से 13 में जीत दर्ज की है. इसका मतलब यह भी है कि मौजूदा चैंपियन भारत को विश्व कप की तैयारी के लिए एक आदर्श मंच मिलेगा. ईशान किशन नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करेंगे ईशान किशन नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करेंगे, जिसका मतलब है कि सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर ही उतरते रहेंगे. कप्तान ने खुद प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी पुष्टि की. ईशान किशन नंबर तीन से नीचे प्रभावी नहीं रहते क्योंकि वह पावरप्ले में आक्रामक भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज़ हैं, लेकिन कप्तान के हित में भी यही बेहतर होगा कि वह उसी स्थान पर बल्लेबाज़ी करें. Advertisement नागपुर स्टेडियम के आंकड़े क्या कहते हैं... नागपुर के इस स्टेडियम की बात करें तो अब तक इस मैदान पर कुल 13 टी20 मैच खेले गए हैं. साल 2009 में पहली बार टी20 मैच इस मैदान पर खेला गया था. पिछला मैच 2022 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जिसमें भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की. यह भी पढ़ें: 18 महीने से सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश, टी20 वर्ल्ड कप से पहले पोंटिंग ने दी वापसी की टिप्स भारत-न्यूजीलैंड के इस मैदान पर क्या हैं आंकड़े इस मैदान पर टीम इंडिया ने 5 टी20 मैच खेले हैं. इसमें से 3 में भारत को जीत मिली है जबकि 2 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, न्यूजीलैंड की बात करें तो कीवी टीम ने यहां एक मैच खेला है और उसे जीत मिली है. दरअसल, 2016 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस मैदान पर मैच खेला गया था. इसमें कीवी टीम ने भारत को 47 रनों से शिकस्त दी थी. भारत-न्यूजीलैंड के बीच कैसा है हेड-टू-हेड रिकॉर्ड कुल टी20 मुकाबले- 25 भारत ने जीते- 12 न्यूजीलैंड ने जीते- 10 टाई-3 भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा. Advertisement न्यूजीलैंड की टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, बेवन जैकब्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिन्सन, जिमी नीशम, ईश सोढ़ी, जैक फॉल्क्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, रचिन रविंद्र, काइल जेमिसन, मैट हेनरी, जैकब डफी, क्रिस्टियन क्लार्क. ---- समाप्त ----

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    भारत-न्यूजीलैंड T20 लाइव स्कोर: पहला मैच आज