Sports
8 min read
T20 WC 2026: भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, जानें कब और कहाँ
TV9 Bharatvarsh
January 19, 2026•3 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच दो क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। एक, विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में 'ए' टीमों के बीच, और दूसरा, आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 में सीनियर टीमों के बीच। दोनों मैच एक ही दिन होने से फैंस को नौ घंटे तक लगातार रोमांचक मुकाबले देखने का अवसर मिलेगा।
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का इंतजार कर रहे करोड़ों फैंस के लिए अच्छी खबर है. आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान की टीम 15 फरवरी को ग्रुप मैच में आमने-सामने होंगी. अभी तक तो हर किसी की नजरें इस मैच पर ही टिकी थीं क्योंकि भारत और पाकिस्तान सिर्फ वर्ल्ड कप या एशिया कप में ही भिड़ते हैं. मगर इसी दिन अब दोनों देशों के बीच एक और मुकाबला खेला जाएगा. जी हां, 15 फरवरी को विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की ‘ए’ टीम टकराएंगी.
एशिया कप राइजिंग स्टार्स के शेड्यूल का ऐलान
सोमवार 19 जनवरी को एशियन क्रिकेट काउंसिल ने विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2026 का शेड्यूल रिलीज किया. इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम समेत 8 टीम हिस्सा लेने वाली हैं और ये 13 फरवरी से 22 फरवरी तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट की मेजबानी बैंकॉक और थाईलैंड को मिली है. पिछले साल ही हुए मेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स की तरह इस टूर्नामेंट में भी सीनियर टीम के बजाए अन्य खिलाड़ियों को मौका मिलेगा.
इस टूर्नामेंट में सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों टीम ग्रुप-ए का हिस्सा हैं, जहां इन दोनों के साथसंयुक्त अरब अमीरात (UAE) और नेपाल भी मौजूद हैं. दूसरी ओर ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड को रखा गया है. भारतीय टीम का पहला मैच 13 फरवरी को UAE से होगा, जबकि अगला मुकाबला 15 फरवरी को पाकिस्तान से होगा.
9 घंटे तक नॉन-स्टॉप एक्शन
ग्रुप स्टेज के दौरान हर दिन 2 मैच खेले जाएंगे, जिसमें पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे और दूसरा दोपहर 2 बजे शुरू होगा. भारत-पाकिस्तान का 15 फरवरी को होने वाला मैच दोपहर 2 बजे शुरू होगा. ये मुकाबला बैंकॉक में खेला जाएगा. वहीं इस मैच के खत्म होने के कुछ ही देर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में भारत-पाकिस्तान के बीच मेंस टी20 वर्ल्ड कप का ग्रुप मैच होगा. ये मैच शाम 7 बजे से होगा. अब अगर ये मुकाबला रात करीब 11 बजे तक चलेगा. इस तरह 9 घंटे तक फैंस को नॉन-स्टॉप इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट का एक्शन देखने को मिलेगा.
विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स का शेड्यूल
13 फरवरी – पाकिस्तान vs नेपाल (9:30am)
13 फरवरी – भारत vs UAE (2pm)
14 फरवरी – मलेशिया vs थाईलैंड (9:30am)
14 फरवरी – बांग्लादेश vs श्रीलंका (2pm)
15 फरवरी – UAE vs नेपाल (9:30am)
15 फरवरी – भारत vs पाकिस्तान (2pm)
16 फरवरी – श्रीलंका vs मलेशिया (9:30am)
16 फरवरी – बांग्लादेश vs थाईलैंड (2pm)
17 फरवरी – भारत vs नेपाल (9:30am)
17 फरवरी – पाकिस्तान vs UAE (2pm)
18 फरवरी – बांग्लादेश vs मलेशिया (9:30am)
18 फरवरी – श्रीलंका vs थाईलैंड (2pm)
20 फरवरी – सेमीफाइनल 1 (A1 vs B2) (9:30am)
20 फरवरी – सेमीफाइनल 2 (B1 vs A2) (2pm)
22 फरवरी – फाइनल (2pm)
(खबर अपडेट हो रही है)
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
