Thursday, January 22, 2026
Home/Sports/Article
Sports
9 min read

IND vs PAK: एक ही दिन में होंगे दो धमाकेदार क्रिकेट मैच!

Navbharat Times
January 19, 20263 days ago
IND vs PAK: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, एक ही दिन में भारत और पाकिस्तान के बीच होंगे दो क्रिकेट मैच

AI-Generated Summary
Auto-generated

15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के दो महत्वपूर्ण मैच खेले जाएंगे। पुरुष टीम टी20 विश्व कप में भिड़ेगी, जबकि उसी दिन एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में भारत 'ए' और पाकिस्तान 'ए' के बीच भी मुकाबला होगा। यह टूर्नामेंट बैंकॉक में आयोजित किया जा रहा है।

नई दिल्ली: क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के मैच का हर फैन को इंतजार रहता है। चाहे पुरुष क्रिकेट हो या फिर महिला या फिर जूनियर क्रिकेट, दोनों टीमों के बीच चर्चा का विषय होता ही है। इसकी वजह है कि दोनों देश के बीच सिर्फ आईसीसी और एसीसी इवेंट में ही मुकाबले होते हैं। 15 फरवरी को भारतीय टीम टी20 विश्व कप में पाकिस्तान का सामना करेगी। उसी दिन भारत की एक और क्रिकेट टीम भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर होगी। फरवरी में विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट 13 से 22 फरवरी के बीच बैंकॉक में आयोजित होगा। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। एसीसी की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, ग्रुप ए में भारत 'ए', पाकिस्तान 'ए', यूएई और नेपाल मौजूद हैं। वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश 'ए', श्रीलंका 'ए', मलेशिया और बांग्लादेश होंगे। भारतीय टीम 13 फरवरी को अपने पहले मैच में उतरेगी। यह मुकाबला यूएई के खिलाफ खेला जाएगा। इसके बाद 15 फरवरी को भारत 'ए' और पाकिस्तान 'ए' के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाना है। 17 फरवरी को टीम इंडिया, नेपाल के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी। हर ग्रुप से 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। यह मैच 20 फरवरी को आयोजित होंगे। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच 22 फरवरी को खिताबी मैच खेला जाना है। विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2026 का शेड्यूल 13 फरवरी - पाकिस्तान ए बनाम नेपाल (सुबह 9:30 बजे IST) 13 फरवरी - भारत ए बनाम यूएई (दोपहर 12:30 बजे IST) 14 फरवरी - मलेशिया बनाम थाईलैंड (सुबह 9:30 बजे IST) 14 फरवरी - बांग्लादेश ए बनाम श्रीलंका ए (दोपहर 12:30 बजे IST) 15 फरवरी - यूएई बनाम नेपाल (सुबह 9:30 बजे IST) 15 फरवरी - भारत ए बनाम पाकिस्तान ए (दोपहर 12:30 बजे IST) 16 फरवरी - श्रीलंका ए बनाम मलेशिया (सुबह 9:30 बजे IST) 16 फरवरी - बांग्लादेश ए बनाम थाईलैंड (दोपहर 12:30 बजे IST) 17 फरवरी - भारत ए बनाम नेपाल (सुबह 9:30 बजे IST) 17 फरवरी - पाकिस्तान ए बनाम यूएई (दोपहर 12:30 बजे IST) 18 फरवरी - बांग्लादेश ए बनाम मलेशिया (सुबह 9:30 बजे IST) 18 फरवरी - श्रीलंका ए बनाम थाईलैंड (दोपहर 12:30 बजे IST) 20 फरवरी - सेमीफाइनल 1 (सुबह 9:30 बजे IST) 20 फरवरी - सेमीफाइनल 2 (दोपहर 12:30 बजे IST) 22 फरवरी - फाइनल (दोपहर 12:30 बजे IST) लेखक के बारे मेंऋषिकेश कुमारऋषिकेश कुमार, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर (स्पोर्ट्स सेक्शन) हैं। वे खेल की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। क्रिकेट के साथ फुटबॉल, बॉक्सिंग, कबड्डी, बैडमिंटन, हॉकी, एथलेटिक्स समेत तमाम खेलों को बड़ी ही कुशलता से कवर करते हैं। वह 3 सालों से अधिक समय से NBT (Digital) में खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत स्पोर्ट्सविकी से की, जबकि उनके पास दैनिक भास्कर नेशनल न्यूज रूम में स्पोर्ट्स डेस्क सहित 7 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन में बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।... और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    IND vs PAK: 1 दिन में 2 मैच, रोमांचक मुकाबले | Cricket News