Thursday, January 22, 2026
Home/Sports/Article
Sports
8 min read

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज: AI ने चुनी भारत की बेस्ट Playing 11

Jansatta
January 19, 20263 days ago
अभिषेक-संजू ओपनर, श्रेयस इन, इशान आउट; न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए AI ने चुनी भारत की सर्वश्रेष्ठ Playing 11

AI-Generated Summary
Auto-generated

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए AI ने भारत की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनी है। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को ओपनर बनाया गया है, जबकि श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर खेलेंगे। सूर्यकुमार यादव कप्तान हैं। इशान किशन को टीम में जगह नहीं मिली है। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण तैयारी है।

IND vs NZ T20I Series: वनडे सीरीज के बाद अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 21 जनवरी से होगी। वनडे सीरीज में हार के बाद अब भारतीय टी20 टीम कोशिश करेगी कि वो इस सीरीज को ना गंवाए। इसमें कोई शक नहीं है कि न्यूजीलैंड की टीम काफी मजबूत है और भारतीय टीम को ना सिर्फ कड़ी टक्कर बल्कि हराने का भी दम रखती है। भारत को अब वनडे सीरीज से सीख लेते हुए टी20 सीरीज में एक शानदार टीम और बेहतर रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा तभी सूर्यकुमार यादव की टीम को जीत मिल सकती है। भारतीय टी20 टीम से वाशिंगटन सुंदर बाहर हो चुके हैं जबकि तिलक वर्मा पहले तीन मैच से बाहर हैं ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट को और भी सावधानी रखनी होगी। टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये तैयारी के लिहाज से भारत का आखिरी मौका होगा और इसमें टीम इंडिया को अपने सभी कांबिनेशन को फाइनल करना होगा। श्रेयस को बैटिंग क्रम में तीसरे नंबर पर रखा गया न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है इसका चयन एआई ने किया। एआई ने प्लेइंग इलेवन में तिलक वर्मा की जगह टीम में आए श्रेयस अय्यर को बैटिंग क्रम में तीसरे नंबर पर रखा जबकि ओपनर के रूप में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का चयन किया। बैटिंग क्रम में चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव तो वहीं पांचवें नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को जगह मिली। इसके बाद यानी छठे और सातवें नंबर पर शिवम दूबे और रिंकू सिंह को जगह दी गई। IND vs NZ: वनडे के बाद अब भारत-न्यूजीलैंड खेलेंगे 5 मैचों की T20I सीरीज, इतने बजे शुरू होंगे मुकाबले इशान किशन को नहीं मिली प्लेइंग 11 में जगह एआई ने 8वें नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को जगह दी तो वहीं स्पिन विशेषज्ञ के रूप में टीम में वरुण चक्रवर्ती को जगह दी तो वहीं तेज गेंदबाज के रूप में टीम में अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को जगह दी। एआई की प्लेइंग इलेवन में इशान किशन, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और हर्षित राणा को जगह नहीं दी गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंडिया की बेस्ट प्लेइंग 11 (एआई द्वारा चुनी गई) अभिषेक शर्मा, संजू सैसमन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती। भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का फुल शेड्यूल पहला टी20 मैच – 21 जनवरी- नागपुर (शाम 7 बजे) दूसरा टी20 मैच – 23 जनवरी- रायपुर (शाम 7 बजे) तीसरा टी20 मैच – 25 जनवरी- गुवाहाटी (शाम 7 बजे) चौथा टी20 मैच – 28 जनवरी- विशाखापत्तनम (शाम 7 बजे) पांचवां टी20 मैच – 31 जनवरी- तिरुवनंतपुरम (शाम 7 बजे) न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टी20 टीम सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन मैच), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, इशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    भारत की सर्वश्रेष्ठ T20 Playing 11: न्यूजीलैंड सीरीज