Friday, January 23, 2026
Home/Sports/Article
Sports
9 min read

IND vs NZ: भारत की हार पर शुभमन गिल पर पाक खिलाड़ी का तीखा बयान

Moneycontrol Hindi
January 19, 20263 days ago
IND vs NZ: 'स्कूल जाओ और कैप्टेंसी सीखो...' पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने भारत के सीरीज हारने पर कप्तान शुभमन गिल पर कसा तंज

AI-Generated Summary
Auto-generated

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, जिससे कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने गिल की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें कप्तानी सीखने की जरूरत है। न्यूजीलैंड ने कई अनुभवी खिलाड़ियों के बिना भी सीरीज जीत ली।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो गई है। इस सीरीज में भारत को न्यूजीलैंड से करारी और शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। वहीं इस हार के बाद कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर की काफी आलोचना हो रही है। कप्तान के तौर पर शुभमन गिल को वनडे फॉर्मेट के दूसरी सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है, इससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज हार चुकी है। भारत के लिए ये हार इसलिए भी ज्यादा चुभने वाली रही है क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी नहीं थे। इस सीरीज में कई बड़े खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। इसके बावजूद कीवी टीम ने भारत की जमीन पर बेहतर खेल दिखाया और सीरीज जीत ली, जिससे भारतीय टीम की रणनीति और नेतृत्व पर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली शुभमन गिल की कप्तानी पर तंज कसा है। शमी को टीम में नहीं चुना पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने अपने यूट्यूब शो ‘द गेम प्लान’ पर कहा, “इसका पूरा क्रेडिट इंडियन कैप्टन मिस्टर गिल और उनकी कप्तानी को जाता है। भारत में हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह भी नहीं थे। मोहम्मद शमी को चुनने में दिलचस्पी नहीं दिखाई गई। भारत की पूरी ताकत विराट कोहली और रोहित शर्मा पर आकर टिक गई है। राहुल ने दो मैचों में रन बनाए, लेकिन आज वह भी सस्ते में आउट हो गए। बाकी खिलाड़ी क्या कर रहे थे?” गिल को कप्तानी सिखने की जरुरत बासित ने शुभमन गिल की कड़ी आलोचना की और कहा कि उन्हें कप्तानी की बुनियादी समझ अभी और सीखनी चाहिए। बासित ने कहा, “जब न्यूजीलैंड पहले वनडे में लगभग 300 से ज्यादा रन के टारगेट को हासिल करने की स्थिति में था, तब उन्होंने अपना प्लान साफ तय कर लिया था। पेसरों को छोड़ दें तो भारत के मुख्य गेंदबाज कौन हैं? कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा। आपके पास स्पेशलिस्ट बॉलर मौजूद हैं, फिर भी आपने उनसे पहले नितीश रेड्डी से गेंदबाजी करवाई। शुभमन गिल शान मसूद की नकल करने की कोशिश कर रहे थे और ड्रेसिंग रूम से मिले हर मैसेज को बिना सोचे समझे फॉलो कर रहे थे। उस समय टीम को जल्दी विकेट चाहिए था। मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं। स्कूल जाओ और कैप्टेंसी सीखो।” डेरिल मिचेल की शानदार बल्लेबाजी इस सीरीज में भारत को अपनी हार की जिम्मेदारी खुद लेनी होगी। वडोदरा में पहला मैच जीतकर टीम इंडिया 1-0 से आगे थी, लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड ने राजकोट और इंदौर में शानदार वापसी करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली। निर्णायक मुकाबले में भारत ने एक समय कीवी टीम को 2 विकेट पर सिर्फ 5 रन पर रोक दिया था, लेकिन डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने शतक जमाते हुए 219 रन की बड़ी साझेदारी कर मैच का रुख पलट दिया। अंत के ओवरों में हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने तीन-तीन विकेट लेकर भारत को वापसी दिलाने की कोशिश की, लेकिन 338 रन का स्कोर अंत में जीत का अंतर साबित हुआ। एक छोर से विराट ने संभाली पारी भारत का शीर्ष क्रम इस मैच में पूरी तरह बिखरा नजर आया और शुभमन गिल, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर व केएल राहुल कोई बड़ा योगदान नहीं दे सके। एक छोर पर विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 54वां वनडे शतक लगाया, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। बीच में सिर्फ़ नितीश रेड्डी और हर्षित ही अर्धशतक तक पहुंच सके, मगर उनका प्रयास भी नाकाफी साबित हुआ। जैसे ही कोहली 124 रन बनाकर आउट हुए, वैसे ही भारत की जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गईं।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    IND vs NZ: शुभमन गिल पर पाक पूर्व खिलाड़ी का तंज