Sports
10 min read
IND vs NZ ODI 2026: इन 5 'विलेन' ने घर में भारत को किया शर्मसार
Jagran
January 19, 2026•3 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
इंदौर में न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रन से हराकर तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। विराट कोहली के शतक के बावजूद, रोहित शर्मा का धीमा खेलना, रवींद्र जडेजा का ऑलराउंड प्रदर्शन में विफलता, मध्य क्रम का ढहना और कुलदीप यादव का महंगा साबित होना भारत की हार के प्रमुख कारण रहे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ind vs Nz ODI 2026: 2024 में न्यूजीलैंड से घर पर पहली बार 0-3 से टेस्ट सीरीज गंवाने वाली भारतीय टीम को लगातार दूसरी बार कीवी टीम से घर पर शर्मसार होना पड़ा है। इंदौर में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। विराट कोहली ने वनडे का 54वां शतक लगाया, लेकिन वो भी टीम को हार से बचा नहीं पाए।
2024 में गौतम गंभीर की कोचिंग में ही भारत ने 36 साल बाद न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज गंवाई थी और अब 2026 में इन्हीं की कोचिंग में भारत ने 37 साल में पहली बार घर पर वनडे सीरीज गंवाई है। इस नतीजे ने बहस के कई मुद्दे छेड़ दिए हैं, जैसे कि टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा का फ्लॉप होना और रवींद्र जडेजा का गेंद और बल्ले, दोनों से नाकाम रहना। एक नजर डालते हैं भारत की वनडे सीरीज में हार के विलेन कौन रहे?
India vs New Zealand ODI 2026: भारत की हार के विलेन कौन?
1. रोहित शर्मा का पावरप्ले में धीमा होना
भारतीय टीम के दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma ind vs nz odi 2026) न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत की हार के विलेन साबित हुए। तीनों मैचों में वह अपनी लय खोए हुए नजर आए और टीम को एक विस्फोटक शुरुआत देने में नाकाम रहे।
असिस्टेंट कोच रयान टेन ने भी माना कि रोहित प्रैक्टिस मैच की कमी से जूझ रहे थे। उन्होंने खुलकर खेलने के बजाय सस्ते में आउट होकर कप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली पर सारा प्रेशर डाल दिया। रोहित ने तीनों मैचों में 26,24, 11 रन की पारियां खेलकर आउट हुए।
2. रवींद्र जडेजा का फ्लॉप होना
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja vs New Zealand ODI) न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में फ्लॉप नजर आए। ना तो उनका बल्ला चला और ना ही वह गेंद से अपनी चमक बिखेर पाए। ऐसे में एक ऑलराउंडर के तौर पर दोनों से फ्लॉप होना टीम इंडिया की हार की बड़ी वजह रही।
जडेजा बीच के ओवरों में विकेट लेने में नाकाम रहे, जिसका फायदा कीवी बल्लेबाजों ने खूब उठाया। आखिरी वनडे मैच में उन्होंने 6 ओवर में 41 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया। वहीं, तीन मैचों की पूरी सीरीज में जडेजा के बल्ले से 4, 27 और 12 रन ही निकले। उन्हें देखकर ये लगा कि 'असली' जडेजा कहीं गायब था। ऐसे में उनके वनडे फ्यूचर को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
3. मिडिल ऑर्डर ने किया निराश
सिर्फ रोहित या जडेजा ही नहीं, बल्कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और केएल राहुल (KL Rahul) जैसे खिलाड़ियों ने भी निराश किया। आखिरी वनडे में एक वक्त भारत 28/0 के स्कोर पर था और अचानक से 71 रन के स्कोर तक उसके 4 विकेट गिर गए। 9 ओवर के अंदर 4 विकेट गिरना, ये दिखाता है कि टीम का मिडिल ऑर्डर योगदान देने में नाकाम रहा।
सिर्फ विराट कोहली ही अकेले टीम की पारी को संभालते हुए 124 रन बनाते हुए नजर आए, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। हालांकि नीतीश कुमार रेड्डी ने 52 रन बनाकर कोशिश की, लेकिन अय्यर और राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए।
4. कुलदीप यादव भी महंगे साबित हुए
भारतीय टीम की हार के विलेन में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी रहे, जो तीसरे वनडे में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 6 ओवर में सिर्फ 1 विकेट लिया और 48 रन खर्च किए।
5. केएल राहुल नहीं दे पाए कोहली का साथ
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शतक लगाने वाले केएल राहुल (KL Rahul) तीसरे वनडे में फ्लॉप रहे। वह कोहली का साथ नहीं दे पाए। 6 गेंद का सामना करते हुए केएल 1 रन बनाकर आउट हुए। अगर वह कोहली का साथ देकर साझेदारी करते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
