Sports
25 min read
IND vs NZ 3rd ODI: मिचेल-फिलिप्स के शतक से न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 338 का लक्ष्य
Jagran
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
मिचेल (131) और फिलिप्स (100) के शतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में 337/7 का स्कोर बनाया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इस स्कोर के साथ न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 338 रनों का लक्ष्य दिया।
पारी के 42वें ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 266 रन रहा। ये ग्लेन फिलिप्स के वनडे करियर की दूसरी सेंचुरी रही। फिलिप्स को मैच में पहली बाउंड्री लगाने के लिए 37 गेंद लगी, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और स्लो स्टार्ट को तेज शतक में तब्दील किया। 83 गेंद पर फिलिप्स ने शतक जड़कर भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 42 ओवर के बाद न्यूजीलैंड की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाकर खेल रही हैं।
पारी के 36वें ओवर की चौथी गेंद पर डैरिल मिचेल ने सिंगल के साथ अपना शतक पूरा किया। ऑफ स्टंप की लाइन पर डाली गई गेंद पर डैरिल ने उसे प्वाइंट की ओर टैप किया और तेजी से भागकर एक रन लिया। इस तरह न्यूजीलैंड की टीम के 200 रन भी पूरे हुए।
36 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 201/3 रहा।
पारी के 24वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी द्वारा डाली गई छोटी गेंद पर न्यूजीलैंड के बैटर ग्लेन फिलिप्स ने एक गलत शॉट खेला। गेंद हवा में काफी ऊंची उठ गई और ऐसा लगा कि भारत को एक बड़ा विकेट मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। डीप स्क्वायर लेग पर तैनात हर्षित राणा ने गेंद को हवा में देखते ही तेजी से दौड़ लगाई।
उन्होंने बाउंड्री से भागते हुए गेंद तक पहुंचने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी और अंत में एक लंबी डाइव भी लगाई। लेकिन गेंद उनकी पकड़ से दूर गिरी। ये कैच नहीं हाथ में आने के बाद विराट कोहली भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए।
24 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 117/3 रहा।
पारी के 21वें ओवर क आखिरी गेंद पर डैरेल मिचेल ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। इस अर्धशतक के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर बनाने वाले डैरिल दूसरे खिलाड़ी बने। उन्होंने ग्लेन टर्नर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने ये कारनामा 3 बार किया है।
यह डैरिल मिचेल के वनडे करियर का 13वां अर्धशतक रहा। इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम के 100 रन भी पूरे हुए।
पारी के 13वें ओवर की पहली गेंद पर कीवी टीम को तीसरा झटका लगा। हर्षित राणा के हाथ इस तरह दूसरी सफलता लगी। हर्षित ने विल यंग और डैरिल मिचेल की 53 रन की साझेदारी का अंत किया। विल यंग 30 रन बनाकर आउट हुए। ऑफ स्टंप के बाहर गई गेंद को विल यंग ने प्वाइंट की ओर कट शॉट लगाया। ऐसे में वहां मौजूद फील्डर रवींद्र जडेजा ने शानदार कैच पकड़ा। 58 रन के स्कोर पर कीवी टीम को तीसरा झटका लगा।
पहला पॉवर प्ले खत्म हो गया है। अब 40वें ओवर तक अधिकतम 4 फील्डर्स को रिंक के बाहर रखने की अनुमति है। 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन रहा। ये पहला पॉवरप्ले दोनों टीमों की तरफ जाता दिखा है। दोनों ओपनर्स बैटर्स को महज 5 रन के स्कोर पर आउट करने के बाद इन्फॉर्म डैरिल मिचेल और विल यंग ने पारी को संभाला है और मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है।
पारी के छठे ओवर की चौथी गेंद पर विल यंग ने ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को जगह बनाकर डीप प्वाइंट की ओर अपर कट शॉट खेला। उनका ये सिक्स देख हर्षित राणा भी दंग रह गए। इस तरह मैच में विल यंग और डैरिल मिचेल शुरुआती झटकों के बाद टीम की पारी को संभालने का काम कर रहे हैं।
तीसरा ओवर अर्शदीप सिंह डालने आए। इस ओवर में उन्होंने न्यूजीलैंड के बैटर्स को कोई रन नहीं बनाने दिए। डैरिल मिचेल और विल यंग रन बनाने को संघर्ष करते दिखे। इस तरह ये ओवर अर्शदीप ने मेडन डाला।
तीन ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 11/2 रहा।
दूसरे ओवर की पहली गेंद पर हर्षित राणा ने कीवी टीम को दूसरा झटका दिया। इस बार डेवोन कॉनवे 5 रन बनाकर आउट हुए। हर्षित राणा के हाथ पहली सफलता लगी। गुड लेंथ पर डाली गई आउटस्विंग गेंद को डेवोन ने डिफेंड करने की कोशिश की। ऐसे में गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले के बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप में गई और वहां मौजूद फील्डर रोहित शर्मा ने बिना किसी गलती के उनका कैच पकड़ लिया।
दो ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 11/2 रहा।
पहले ओवर की चौथी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई। अर्शदीप ने न्यूजीलैंड के ओपनर हेनरी निकोल्स को डक पर आउट किया। इस दौरान वह पहली गेंद पर अपना खाता खोले बिना पवेलिन लौटे। पहले ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 5 रन रहा। अब क्रीज पर विल यंग (0) और डेवोन कॉनवे (5) रन बनाकर नाबाद हैं।
पिच के बारे में बात करने आए कमेंटेटर दीप गासगुप्ता ने बताया कि दाएं और बाएं साइड की बाउंड्री 62 से 63 मीटर की है, जबकि सामने 71 मीटर लंबाई है। गुप्ता ने कहा कि भारत में इस तरह की पिच पर अक्सर घांस देखने को नहीं मिलती है। इस पिच पर काफी रन लगने वाले हैं ऐसा मेरा मानना है। शाम को बहुत कम ओस देखने को मिल सकती है।
टॉस गंवाने के बाद बात करने आए न्यूजीलैंड टीम के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने कहा कि हम भी इस मैदान पर चेज करना चाहते थे, लेकिन अब हमें बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाना होगा। विकेट बैटिंग के लिए बेहतर है। ये सीरीज का आखिरी मुकाबला है जहां हम जीत के साथ अपने हार के रिकॉर्ड को बदलाना चाहेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
टॉस जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि हम गेंदबाजी करना चाहते हैं। गिल ने कहा कि सामने वाली टीम को हम कम रनों पर रोकने की कोशिश करेंगे। जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया हैं।
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। गिल ने प्लेइंग-11 का एलान करते हुए बताया कि अर्शदीप सिंह की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई है। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह प्लेइंग-11 में मौका मिला है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा की नजरें बड़े कीर्तिमान पर होगी। हिटमैन को दो और छक्कों की जरूरत है, अगर वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक सिक्स लगाने वाले हैटर बन जाएंगे। मौजूदा समय ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम है, जिन्होंने 38 वनडे मैच में कीवियों के खिलाफ 50 सिक्स लगाए हैं।रोहित ने 32 वनडे मैच में अभी तक 49 सिक्स लगाए हैं।
आज यानी 18 जनवरी का दिन शुभमन गिल के लिए बेहद खास है, क्योंकि उन्होंने तीन साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ ही अपना पहला दोहरा शतक (208) जड़ा था। इस तरह वह वनडे क्रिकेट इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय बने थे, जिन्होंने ये कमाल 23 साल और 132 दिन की उम्र में किया था। अब आज गिल बतौर भारतीय कप्तान न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ तीसरा वनडे मैच खेलने उतरेंगे। हर किसी को गिल से उम्मीद होगी कि वह पुराना इतिहास दोहराए और टीम को जीत दिलाए।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में अगर आज विराट कोहली शतक लगा लेते हैं तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा (7) शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बैटर बन जाएंगे। मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतकों का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से भारत के वीरेंद्र सहवाग और ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है। ऐसे में कोहली की नजरें इन दोनों दिग्गजों के 6-6 शतक को तोड़कर नंबर-1 बनने पर होगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में बदलाव हो सकता हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टीम मैनजमेंट मौका दे सकती है। उन्हें हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मौका मिल सकता है, जो अभी तक गेंद और बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।
अर्शदीप ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मार्केल की निगरानी में शनिवार को सेंटर विकेट पर जमकर अभ्यास किया। चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल किए गए आयुष बडोनी पर भी सभी की नजरें रहेंगी। नितिश कुमार रेड्डी भी अभी तक इस सीरीज में खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।
राजकोच में केएल राहुल ने शानदार 112 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी, लेकिन कीवी टीम की कमाल की गेंदबाजी के बाद डैरिल मिचेल ने 131 रन की नाबाद पारी के दम पर भारत को 7 विकेट से मात दी। इस मैच के बाद दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई। अब मैच का कारवां इंदौर पहुंच गया है, जहां दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।
रोहित शर्मा और विराट कोहली जुलाई में भारत की अगली वनडे सीरीज से पहले आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्शन में आज नजर आएंगे। बता दें कि भारतीय टीम का इंदौर में शानदार वनडे रिकॉर्ड है, जहां उन्होंने होलकर स्टेडियम में सभी 7 मैच में जीत हासिल की है।
वहीं, साल 2019 मार्च के बाद से भारत ने अपने घरेलू मैदान पर कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं हारी है। तब ऑस्ट्रेलिया ने 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सीरीज 3-2 से जीती थी, लेकिन अब यह रिकॉर्ड दांव पर लगा है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने 1989 से द्विपक्षीय वनडे मैचों के लिए भारत का दौरा किया है, लेकिन यहां कभी भी सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में कीवी टीम की नजरें जीत के साथ इतिहास रचने पर होगी।
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जैसे ही तीसरी वनडे मैच में जब इंदौर के होलकर स्टेडियम में उतरेगी, तो उसके सामने 37 सालों के रिकॉर्ड को बरकरार रखने की बड़ी चुनौती रहेगी। 2006 से 2023 तक होलकर स्टेडियम में 7 वनडे मैच खेले गए, जिसमें भारतीय टीम ने सभी मैच जीते। भारत-न्यूजीसलैंड के बीच यहां 2023 में एक वनडे मैच खेला जा चुका है, जिसमें भारत ने 90 रन से जीत हासिल की थी।
वहीं, वनडे में भारत-न्यूजीलैंड के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 122 मैच खेले गए, जिसमें भारत ने 63 मैच जीते और न्यूजीलैंड को 51 मैच में जीत मिली। 7 मैच बेनतीजा रहे, जबकि एक मैच टाई भी रहा।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
