Thursday, January 22, 2026
Home/Sports/Article
Sports
9 min read

IND vs NZ 3 ODI: विराट का शतक बेकार, न्यूजीलैंड जीता

NDTV.in
January 18, 20264 days ago
IND vs NZ 3rd ODI: विराट का शतक हुआ बेकार, न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रनों से हराया, सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा

AI-Generated Summary
Auto-generated

न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरे वनडे में 41 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। इंदौर में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 337/8 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए भारत 46 ओवर में 296 पर ऑलआउट हो गया। विराट कोहली का 124 रन का शतक बेकार गया। न्यूजीलैंड के लिए डैरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) ने शतक जड़े।

India vs New Zealand 3rd ODI Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार (18 जनवरी 2026) को इंदौर में खेला गया. जहां न्यूजीलैंड की टीम 41 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही. इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम कर लिया. इंदौर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाने में कामयाब हुई थी. जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम 46 ओवरों में 296 रन तक ही पहुंच पाई. नतीजन टीम को 41 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. (Scorecard) विराट कोहली की जुझारू पारी हुई बेकार लक्ष्य का पीछा करते हुए जरूर भारतीय टीम जीत हासिल करने से चूक गई. मगर विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा. चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 108 गेंदों का सामना किया. इस बीच 114.81 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाने में कामयाब रहे. उनके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी ने 57 गेंद में 53 और हर्षित राणा ने 43 गेंद में 52 रन का योगदान दिया. मगर इसके बावजूद भी टीम नहीं जीत पाई. जैकरी फॉक्स और क्रिस्टियन क्लार्क ने चटकाए तीन-तीन विकेट न्यूजीलैंड की तरफ से जैकरी फॉक्स और क्रिस्टियन क्लार्क क्रमशः तीन-तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके अलावा जेडेन लेनॉक्स ने दो और काइल जेमीसन ने एक सफलता प्राप्त की. 337 रन बनाने में कामयाब हुई थी न्यूजीलैंड इससे पहले, डैरेल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के शतकों के दम पर न्यूजीलैंड ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रन 337 बनाए हैं और भारत को जीत के लिए 338 रनों का लक्ष्य दिया है. अर्शदीप और हर्षित ने 5 के स्कोर पर न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. लेकिन फिर विल यंग और डैरेल मिचेल ने तीसरे विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी कर टीम की पारी को संभालने का प्रयास किया. हालांकि, हर्षित ने इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद डैरेल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभाला. दोनों ने मैदान के चारों ओर रन बटोरे. भारतीय गेंदबाजों को समझ नहीं आया कि इस साझेदारी को कैसा तोड़ा जाए. डैरेल मिचेल ने बाद ग्लेन फिलिप्स ने शतक जड़ा. मिचेल का यह लगातार दूसरा शतक रहा जबकि फिलिप्ल का भारत के खिलाफ पहला शतक रहा. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 186 गेंदों में 219 रनों की साझेदारी कर टीम के लिए 300 से अधिक के स्कोर का बेस तैयार किया. अर्शदीप ने इस साझेदारी को तोड़ा और उन्होंने फिलिप्स को आउट किया. फिलिप्स ने 88 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के लगाए और 106 रनों की पारी खेली. इसके बाद सिराज ने डैरेल मिचेल को आउट किया, जो 131 गेंदों में 15 चौके और तीन छक्कों के दम पर 137 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों सेट बल्लेबाजों के आउट होने के बाद लगा कि न्यूजीलैंड 350 के पास नहीं पहुंच पाएगी. लेकिन माइकल ब्रैसवेल ने 18 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली. दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार थी भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, ​​डैरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), ज़ाकरी फाउल्क्स, काइल जैमीसन, क्रिस्टियन क्लार्क, जेडन लेनॉक्स

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    IND vs NZ 3rd ODI: भारत की हार, न्यूजीलैंड की जीत