Thursday, January 22, 2026
Technology
5 min read

iMessage के 5 सीक्रेट फीचर्स: iPhone यूजर्स के लिए छुपे खजाने!

Amar Ujala
January 18, 20264 days ago
Apple Messages:iphone यूजर्स के लिए छुपे खजाने जैसे हैं Imessage के ये 5 दमदार फीचर्स, जानते हैं आप?

AI-Generated Summary
Auto-generated

iPhone यूजर्स के लिए iMessage के 5 दमदार फीचर्स बताए गए हैं। इनमें पर्सनल स्टिकर बनाना, सीधे चैट से कैश भेजना, अपनों की सुरक्षा के लिए चेक-इन फीचर, एनिमेटेड डूडल भेजना और थर्ड-पार्टी ऐप्स का इंटीग्रेशन शामिल है। ये फीचर्स संदेशों को अधिक व्यक्तिगत, सुरक्षित और मजेदार बनाते हैं।

1. अपनी फोटो से बनाएं पर्सनल स्टिकर अब बोरिंग इमोजी छोड़िए और अपने स्टीकर भेजकर बात करें। फोन में स्टीकर बनाना बेहद आसान है। इसके लिए अपनी किसी भी पसंदीदा फोटो के सब्जेक्ट पर उंगली दबाकर रखें, बैकग्राउंड हटते ही एड स्टीकर पर टैप करें। आप इसमें पफी या स्पार्कली जैसे इफेक्ट्स भी जोड़ सकते हैं जो फोन हिलाने पर चमकते हैं। 2. सीधे चैट से भेजें कैश मनी अब पैसे भेजने के लिए Venmo या Zelle जैसे अलग एप्स की जरूरत नहीं है। अगर आपका Apple Cash सेटअप है, तो प्लस मेन्यू से सीधे पैसे भेजें या रिसीव करें। ये पूरी तरह सुरक्षित और झटपट होने वाला प्रोसेस है। 3. सुरक्षा के लिए चेक-इन फीचर अपनों की सुरक्षा के लिए यह कमाल का टूल है। इसमें अगर आप डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद परिवार को सूचित करना भूल जाते हैं, तो चेक-इन फीचर से आपका iPhone खुद-ब-खुद फैमिली वालों को सूचित कर देगा। इसमें बैटरी लेवल और सिग्नल स्ट्रेंथ जैसी डिटेल्स भी शेयर की जा सकती हैं। 4. भेजें एनिमेटेड डूडल आप अपनी उंगलियों से स्क्रीन पर ड्रॉ करके उसे एनिमेटेड रूप में भी भेज सकते हैं। इसमें जिसे मैसेज भेजेंगे उसे आपकी ड्राइंग लाइव बनते हुए दिखाई देगी, और ये साधारण टेक्स्ट से कहीं ज्यादा पर्सनल और मजेदार बनाएगी। 5. थर्ड पार्टी एप्स का इंटीग्रेशन अब iMessage के अंदर ही आप दूसरों को Starbucks गिफ्ट कार्ड भी भेज सकते हैं। इसके साथ ही Game Pigeon जैसे एप्स के जरिए चैट में ही गेम खेल सकते हैं। जैसे-जैसे आप नए एप्स इंस्टॉल करते हैं। आपके फोन के प्लस मेन्यू में नए विकल्प जुड़ते जाएंगे।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    iMessage फीचर्स: iPhone यूजर्स के लिए 5 सीक्रेट ट्रिक्स