Friday, January 23, 2026
Entertainment
13 min read

IAS दुल्हन ने शादी में लगाए ठुमके, पूर्व विधायक पति रह गए दंग

Navbharat Times
January 18, 20264 days ago
अपनी शादी में IAS दुल्हन ने जब खूब लगाए ठुमके, पूर्व विधायक पति रह गए देखते, देसी रूप में बन- ठनकर आईं परी

AI-Generated Summary
Auto-generated

आईएएस परी बिश्नोई ने अपनी शादी में खूब ठुमके लगाए, जिससे उनके पूर्व विधायक पति भव्य बिश्नोई देखते रह गए। उदयपुर में हुई इस शाही शादी में परी के देसी और ग्लैमरस लुक की खूब चर्चा हुई। मेहंदी, हल्दी और शादी के हर फंक्शन में उनके स्टाइलिश पहनावे और डांस ने सबका ध्यान खींचा।

आईएएस परी बिश्नोई न सिर्फ अपने काम के चलते सुर्खियों में रहती हैं, बल्कि उनका स्टाइल भी लोगों का ध्यान खींच लेता है। कभी वह देसी रूप में बन- ठनकर अपनी अदाओं से दिल जीत लेती हैं, तो कभी उनका ग्लैमरस रूप देखने को मिलता है। जहां उनकी अदाएं हीरोइन से कम नहीं लगतीं। खासकर, जब वह पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई की दुल्हन बनीं, तो उनकी खूबसूरत पर सब लट्टू हो गए। ब्राइडल लुक से लेकर प्री-वेडिंग फंक्शन में उनका डांस करने वाला अंदाज छा गया। तभी तो पति की नजरें भी उनसे नहीं हटीं। अब भले ही वह एक बेटी की मां बन गई हैं, लेकिन उदयपुर में हुई उनकी शादी आज भी ब्राइडल गोल्स देती है। जहां मेहंदी और हल्दी में उनका ठुमके लगाने वाला अंदाज गजब लगा था। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @pari.bishnoii) शादी में रॉयल रूप दिखाकर छाए दोनों आईएएस परी बिश्नोई और भव्य बिश्नोई की शादी 2023 में उदयपुर में हुई। जिसके लिए दोनों ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत आउटफिट्स पहने। शादी के लिए आईएएस परी लाल लहंगे में एकदम रॉयल दुल्हन बनीं, तो भव्य भी महाराजा से कम नहीं लगे। वहीं, सगाई के लिए उनका साड़ी वाला लुक भी बेहद सुंदर लगा। जिस पर की गई सेक्विन डीटेलिंग उनके नूर को चमका गई। वहीं, साथ में सिर पर वह दुपट्टे को वेल की तरह लिए दिखीं, तो भव्य ने मैचिंग बंदगला जैकेट, शॉर्ट कुर्ता और ट्राउजर वेअर किया। क्लासी है ये लुक यहां परी बिश्नोई बेहद खूबसूरत शरारा सेट में नजर आ रही हैं। जिसके शरारा पर फ्लोरल मोटिफ्स के साथ ही सेक्विन सितारों का काम हुआ है। जिसमें सुनहरे सितारों के साथ रेड का भी टच दिया है। जिससे पूरे शरारा पर हैवी वर्क सुंदर लगा, तो बॉर्डर को जिगजैग रखते हुए सुनहरे सितारों से हैवी बना दिया। जिसका घेर और साथ में फुल स्लीव्स शॉर्ट कुर्ता स्टाइल टॉप गजब लगा। जिस पर भी हैवी एम्ब्रॉयडरी की गई, तो इसके चोली एरिया के साइड में कटआउट डीटेलिंग टीज एलिमेंट ले आई। वहीं, स्लीव्स पर भी कटआउट दिया, तो अनइवन हेम भी इसकी ब्यूटी बढ़ा गई। जूलरी से किया लुक को कॉम्प्लिमेंट अपने हैवी एम्बेलिश्ड को- ऑर्ड स्टाइल शरारा को आईएएस परी ने जूलरी के साथ और हैवी नहीं बनाया। उनके टॉप को कॉलर डीटेलिंग दी गई, इसलिए उन्होंने कोई नेकपीस नहीं वेअर किया। वहीं, टीका, झुमके और हाथों में कंगन पहन लुक पूरा किया। जिन्होंने आउटफिट को ओवरपावर न करते हुए उनके लुक को ब्यूटीफुल तरीके से कॉम्प्लिमेंट किया और अपने प्री- वेडिंग फंक्शन में परी बिश्नोई का स्टाइल गजब लगा। गुलाबी सूट में लगीं प्यारी अपनी हल्दी में भी आईएएस परी ने गुलाबी अनारकली पहन डांस किया। जिसकी नेकलाइन को सुनहरे लेस से हाइलाइट करके रेड फैब्रिक से डीटेलिंग की गई। वहीं, आउटफिट क्रेप के फैब्रिक से बनी दिख रही है। जहां चोली वाले एरिया पर पिंक थ्रेड एम्ब्रॉयडरी की गई, तो फुल स्लीव्स के बॉर्डर पर लेस लगी है। जिसके साथ उन्होंने मैचिंग लेस वाला दुपट्टा एक कंधे पर कैरी करके दूसरे हाथ की कलाई में पिनअप कर लिया, जो डांस करने में उन्हें आसानी दे रहा है। वहीं, इसके बॉर्डर पर हुई फ्लोरल डीटेलिंग कमाल की लगी। जिसमें परी बिश्नोई का देसी रूप कमाल का लगा। पर्ल जूलरी से निखारा नूर जब बारी हल्दी लुक को जूलरी के साथ स्टाइल करने की आई, तो परी बिश्नोई ने पर्ल जूलरी सिलेक्ट की। जहां उनका डबल लेयर चोकर, नेक एरिया को खूबसूरती के साथ कॉम्प्लिमेंट कर गया, तो मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका भी प्यारा लगा। जिनमें लटके सफेद मोती जूलरी की ब्यूटी को बढ़ा गए। जिससे आईएएस परी को सुंदर लुक मिला, जो 3 साल बाद भी फ्रेश और खूबसूरत लगता है। जिससे 2026 की ब्राइड टू बी भी आइडिया ले सकती हैं। मेहंदी में सिल्का का सूट पहने दिखीं अपनी मेहंदी के लिए आईएएस परी ने सिल्क का गुलाबी कुर्ता पिक किया, जिसका ब्राइट कलर न सिर्फ उन्हें ब्राइडल फील दे रहा है, बल्कि ये मेहंदी नाइट के लिए कंफर्टेबल भी रहा। जिसे हाफ स्लील्स के साथ राउंड नेक दी, तो साथ में ग्रीन बनारसी दुपट्टा स्टाइल किया। जिस पर सुनहरी जरी का काम हुआ है। वहीं, भव्य सफेद रंग के कुर्ता- पजामा में कमाल के लगे। जहां कुर्ते पर दी गई लाइनिंग वाला डीटेलिंग और नेकलाइन पर एम्ब्रॉयडरी वर्क बढ़िया लगा। लेखक के बारे मेंमेघा चौधरीमेघा चौधरी को विभिन्न मीडिया संस्थानों में 7 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण में प्रिंट मीडिया से की थी, जहां उन्होंने खबरों की बुनियादी समझ और लेखन की गंभीरता सीखी। इसके बाद उन्होंने अमर उजाला में बतौर बॉलीवुड राइटर काम किया, जहां फिल्मों, सितारों, फिल्म रिव्यू और उनसे जुड़ी खबरों को कवर करने का अनुभव मिला। फिलहाल मेघा नवभारत टाइम्स (NBT) में लाइफस्टाइल पत्रकारिता से जुड़ी हैं, जहां वे फैशन, ट्रेंड्स और रोजमर्रा की जीवनशैली से जुड़ी खबरों पर काम करती हैं। कपड़ों और ड्रेसिंग सेंस की विविधता और डिजाइन में उनकी खास रुचि है, साथ ही बॉलीवुड से जुड़ी हलचलें जानना और लिखना उन्हें हमेशा से पसंद रहा है। निजी जीवन की बात करें, तो खाली समय में इन्हें फिल्में-सीरीज देखना और घूमना पसंद है।... और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    IAS दुल्हन के ठुमके: शादी में मचाया धमाल